/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/UdvEM7gq170HbaATQG7J.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 280 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 80149 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : बजट 2024 पेश होने के बाद आज घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस और एफएंडओ पर एसटीटी बढ़ाने के एलान से बाजार के सेंटीमेंट कमजोर हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) 24400 के करीब आकर बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 300 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. आज ट्रेडिंग में निफ्टी पर बैंक, आटो, फाइनेंशियल, एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि आईटी, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 280 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 80149 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 66 अंक टूटकर 24,414 के लेवल पर बंद हुआ है. आज टॉप गेनर्स में TECHM, NTPC, TATAMOTORS, SUNPHARMA शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BAJAJFINSV, BAJFINANCE, HINDUNILVR, KOTAKBANK शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लाबेल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला ट्रेड देखने को मिला है. जबकि मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी कमजोर होकर बंद हुए. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 57 अंकों की गिरावट रही और यह 40358.09 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 10 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 17997.35 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 9 अंकों की गिरावट रही और यह 5555.74 के लेवल पर बंद हुआ.
- Jul 24, 2024 15:11 IST
सीजी पावर का मुनाफा 18 फीसदी बढ़ा
सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस का चालू वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 241.24 करोड़ रुपये हो गया. बीएसई को दी गई सूचना के अनुसार, पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 203.84 करोड़ रुपये था. समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 2,260.67 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल समान अवधि में यह 1,896.15 करोड़ रुपये थी.
- Jul 24, 2024 15:04 IST
बजाज फिनसर्व का मुनाफा 2138 करोड़
बजाज फिनसर्व लिमिटेड (बीएफएल) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जून में समाप्त पहली तिमाही का मुनाफा 10 फीसदी बढ़कर 2138 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 1,943 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. बीएफएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 31,480 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल समान तिमाही में यह 23,280 करोड़ रुपये थी.
- Jul 24, 2024 15:03 IST
पेट्रोनेट एलएनजी का मुनाफा 40 फीसदी बढ़ा
देश में एलएनजी की सबसे बड़ी आयातक कंपनी पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड ने गैस वॉल्यूम में गोथ के चलते चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुनाफे में 40 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की. कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका मुनाफा 1100.76 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 787.73 करोड़ रुपये था. पेट्रोनेट एलएनजी का परिचालन राजस्व भी सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 13,415.13 करोड़ रुपये हो गया.
- Jul 24, 2024 12:32 IST
Stock Market Live Updates : आज L&T, Axis Bank के नतीजे
आज 24 जुलाई 2024 को L&T, Axis Bank के जून तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज SBI Life, Bajaj Finserv, Federal Bank, Petronet LNG, Jindal Steel & Power, Aditya Birla Sun Life AMC, DCB Bank, HFCL, Indian Energy Exchange, Indraprastha Gas, JK Paper, KPIT Technologies, Karnataka Bank, Ramkrishna Forgings, SIS, Sona BLW Precision Forgings और Tata Teleservices के भी नतीजे आएंगे.
- Jul 24, 2024 12:32 IST
Stock Market Live Updates : Tata Consumer Products
एफएमसीजी कंपनी ने अपने 3,000 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड तारीख 27 जुलाई तय की है. राइट्स इश्यू की कीमत 818 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. राइट्स इश्यू 5 अगस्त को खुलेगा और 19 अगस्त को बंद होगा.
- Jul 24, 2024 12:32 IST
Stock Market Live Updates : South Indian Bank
बैंक ने कहा कि बोर्ड के सदस्य 30 जुलाई को प्रीफरेंशियल इश्यू और/या क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) या प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर किसी अन्य तरीके या एफपीओ के माध्यम से इक्विटी शेयर जारी करके फंड जुटाने पर विचार करेंगे.
- Jul 24, 2024 10:03 IST
Stock Market Live Updates : F&O के तहत बैन
आज एनएसई पर F&O के तहत बैन स्टॉक की लिस्ट में GNFC, India Cements और SAIL शामिल हैं.
- Jul 24, 2024 10:03 IST
Stock Market Live Updates : FII और डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार मंगलवार 23 जुलाई 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FII) नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 2975.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) भी नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 23 जुलाई को 1418.82 करोड़ के शेयर बेचे.
- Jul 24, 2024 10:03 IST
Stock Market Live Updates : क्रूड 82 डॉलर के नीचे
ब्रेंट क्रूड में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 82 डॉलर के नीचे आकर 81.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. वहीं WTI क्रूड भी हल्की नरमी के साथ 77.35 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. - Jul 24, 2024 10:02 IST
Stock Market Live Updates : एशियाई बाजारों में मिला जुला ट्रेड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला ट्रेड देखने को मिल रहा है. आज GIFT NIFTY में 0.05 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.84 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.09 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 0.57 फीसदी बढ़त नजर आ रही हिै. ताइवान वेटेड फ्लैट है तो कोस्पी में 0.17 फीसदी गिरावट दिख रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.10 फीसदी बढ़त नजर आ रही है.
- Jul 24, 2024 10:02 IST
Stock Market Live Updates : Dow Jones 57 अंक टूटकर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 57 अंकों की गिरावट रही और यह 40358.09 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 10 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 17997.35 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 9 अंकों की गिरावट रही और यह 5555.74 के लेवल पर बंद हुआ.