/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/c4AxjqBdQdMTyFrchToH.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 131 अंकों की तेजी रही है और यह 77341 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की शुरूआत कमजोर हुई, लेकिन अंत में हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार में निफ्टी (Nifty) 23500 के पार बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में करीब 150 अंकों की तेजी देखने को मिली है. आज के ट्रेडिंग में निफ्टी पर आईटी, मेटल, फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 131 अंकों की तेजी रही है और यह 77341 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 37 अंक बढ़कर 23,538 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में M&M, POWERGRID, SUNPHARMA, NESTLEIND, ULTRACEMCO शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INDUSINDBK, ADANIPORTS, TATASTEEL, RELIANCE, AXISBANK शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला था. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 16 अंकों की बढ़त रही और यह 39150.33 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 32 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 17689.36 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 9 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 5464.62 के लेवल पर बंद हुआ. इस हफ्ते अमेरिका में Q1 GDP के आंकड़े आएंगे, जिन पर बाजार की नजरें रहेंगी.
- Jun 24, 2024 11:33 IST
एसएंडपी ग्रोथ अनुमान
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष (2024-25) के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की ग्रोथ रेट अनुमान को 6.8 फीसदी पर कायम रखते हुए कहा है कि ऊंची ब्याज दरों और कम राजकोषीय प्रोत्साहन से मांग में कमी आएगी. एशिया प्रशांत के लिए सोमवार को जारी अपने आर्थिक परिदृश्य में एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था अपनी आर्थिक ग्रोथ के साथ हैरान कर रही है और बीते वित्त वर्ष (2023-24) में यह 8.2 फीसदी की दर से बढ़ी है.
- Jun 24, 2024 11:30 IST
हीरो मोटोकॉर्प की बाइक होंगी महंगी
हीरो मोटोकॉर्प अपने चुनिंदा स्कूटर और मोटरसाइकिल मॉडल की कीमतों में 1 जुलाई, 2024 से 1500 रुपये तक की बढ़ोतरी करने जा रही है. कंपनी ने सोमवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि उत्पादन की ऊंची लागत की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है. देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी ने कहा कि कीमत में संशोधन 1500 रुपये तक होगा और यह बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल और बाजार के हिसाब से भिन्न होगी.
- Jun 24, 2024 09:34 IST
IREDA News
कंपनी ने बांड जारी कर 1,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बांड जारी करने में 500 करोड़ रुपये का बेस इश्यू और 1,000 करोड़ रुपये का ग्रीन शू विकल्प शामिल था और इसे 2.65 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया था.
- Jun 24, 2024 09:34 IST
TVS Motors News
कंपनी ने अपने तिपहिया वाहनों की कमर्शियल व्हीकल रेंज के लिए सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. यह साझेदारी सीएससी के ग्रामीण स्तर के उद्यमियों को टीवीएस मोटर के कमर्शियल व्हीकल्स के लिए एक टचप्वॉइंट के रूप में काम करने में सक्षम बनाएगी.
- Jun 24, 2024 09:33 IST
ONGC, IOC News
सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी और आईओसी ने मध्य प्रदेश में हट्टा गैस फील्ड के पास तरलीकृत प्राकृतिक गैस संयंत्र स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. ओएनजीसी ने विंध्य घाटी में गैस की खोज की है. इससे निकलने वाली गैस को तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) में परिवर्तित किया जाएगा और ट्रकों के जरिए उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाएगा. हट्टा एलएनजी संयंत्र की स्थापना से विंध्य घाटी का दर्जा काफी बढ़ जाएगा, इसे श्रेणी-2 से श्रेणी-1 घाटी बना गया दिया जाएगा.
- Jun 24, 2024 09:33 IST
SBI News
नेटवर्क विस्तार योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) चालू वित्त वर्ष (2024-25) में देशभर में 400 नई शाखाएं खोलने की तैयारी कर रहा है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने पिछले वित्त वर्ष में 137 शाखाएं खोली हैं, इनमें से 59 नई ग्रामीण शाखाएं हैं. वहीं एसबीआई ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सरकार को 6959 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया है. एसबीआई चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को डिविडेंड का चेक सौंपा.
- Jun 24, 2024 08:58 IST
ब्रेंट क्रूड 84 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 84 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है. पिछले हफ्ते क्रूड में करीब 3 फीसदी मजबूती आई थी. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.25 फीसदी के आस पास बनी हुई है. वहीं डॉलर इंडेक्स 105.85 फीसदी के करीब है.
- Jun 24, 2024 08:58 IST
FII और DII डाटा
शुक्रवार 21 जून 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 1790.19 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII नेट बायर्स रहे और उन्होंने 21 जून को 1237.21 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Jun 24, 2024 08:57 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.34 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.24 फीसदी बढ़त दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.11 फीसदी और हैंगसेंग में 1.04 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 1.56 फीसदी गिरावट है तो कोस्पी करीब 0.69 फीसदी कमजोर दिख रहा है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 1.01 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.
- Jun 24, 2024 08:57 IST
Dow Jones 16 अंक बढ़कर बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला था. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 16 अंकों की बढ़त रही और यह 39150.33 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 32 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 17689.36 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 9 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 5464.62 के लेवल पर बंद हुआ. इस हफ्ते अमेरिका में Q1 GDP के आंकड़े आएंगे, जिन पर बाजार की नजरें रहेंगी.