scorecardresearch

Stock Market : जंग की आशंका से बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 589 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 24050 के नीचे, ये हैं टॉप लूजर्स

Share Market Updates : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के चलते शेयर बाजार में भारी बिकवाली आ गई. जंग की आशंका के चलते निवेशक अलर्ट रहे. सेंसेक्‍स और निफ्टी बड़ी कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुए हैं

Share Market Updates : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के चलते शेयर बाजार में भारी बिकवाली आ गई. जंग की आशंका के चलते निवेशक अलर्ट रहे. सेंसेक्‍स और निफ्टी बड़ी कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुए हैं

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market, Stock Market Outlook, top large cap stocks to invest, top mid cap and small cap stocks, stock market investment, stock market long term growth

Stock Market News : आज शेयर बाजार, बिजनेस और इकोनॉमी से जुड़ी हर खबर का अपटेड. (Pixabay)

Share Market Updates Today : आज भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के चलते शेयर बाजार में भारी बिकवाली आ गई. जंग की आशंका के चलते निवेशक अलर्ट रहे हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स बड़ी कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 600 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है. जबकि निफ्टी (Nifty) आज 24,050 के नीचे आकर बंद हुआ है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, ऑटो और रियल्टी इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि आईटी इंडेक्स ​हरे निशान में बंद हुआ है.  

फिलहाल सेंसेक्‍स में 589 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 79,213 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 207 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 24,039 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TCS, INFY, TECHM, ULTRACEMCO शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ADANIPORTS, ETERNAL, AXISBANK, BAJAJFINSV, POWERGRID शामिल हैं.

भारत और पाक में जंग की आशंका

Advertisment

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बनुा हुआ है. भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कड़ा रुख अपनाया है. पाकिस्तान ने इसके जवाब में जवाबी कार्रवाई की है और नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलीबारी हुई है. भारतीय सेना ने इस गोलीबारी का 'प्रभावी ढंग से' जवाब दिया है. इस स्थिति के कारण, निवेशक चिंतित हैं.

  • Apr 25, 2025 11:13 IST

    Stock Market Live News : फ्रंट लाइन शेयरों में बिकवाली



  • Apr 25, 2025 11:10 IST

    Stock Market Live News : बैंक शेयरों में बिकवाली



  • Apr 25, 2025 09:27 IST

    Stock Market Live News : RIL, Maruti Suzuki के नतीजे आज

    आज Reliance Industries और Maruti Suzuki India के मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज RBL Bank, Tata Technologies, L&T Finance, Cholamandalam Investment, DCB Bank, Force Motors, Hindustan Zinc, Chennai Petroleum Corporation, Bank of Maharashtra, Poonawalla Fincorp, Rossari Biotech, Shriram Finance और Zensar Technologies के भी नतीजे आएंगे.



  • Apr 25, 2025 09:26 IST

    Stock Market Live News : F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 25 अप्रैल 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्‍ट में कोई भी स्टॉक शामिल नहीं है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • Apr 25, 2025 09:25 IST

    Stock Market Live News : FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 24 अप्रैल 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे थे और उन्‍होंने 8,250.53 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 24 अप्रैल 2025 को 534.54 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.



  • Apr 25, 2025 09:25 IST

    Stock Market Live News : क्रूड 67 डॉलर के करीब 

    ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.53 फीसदी मजबूत होकर 66.90 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 0.55 फीसदी मजबूत होकर  63.13 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. डॉलर इंडेक्स 99.60 के करीब है, जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.35 फीसदी के आस पास है. 



  • Apr 25, 2025 09:24 IST

    Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है.  एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.39 फीसदी की तेजी है तो निक्‍केई 225 में 1.37 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में  0.10 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग करीब 1.30 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड भी 2.06 फीसदी मजबूत हुआ है तो कोस्‍पी में 0.85 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.04 फीसदी गिरावट दिख रही है.



  • Apr 25, 2025 09:23 IST

    Stock Market Live News : Dow Jones 487 अंक बढ़कर बंद

    गुरूवार को Dow Jones Industrial में 487 अंकों की तेजी रही और यह 40,093.40 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 458 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 17,166.04 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 109 अंक बढ़कर 5,484.77 के लेवल पर बंद हुआ है. यूएस और चीन के बीच ट्रेड वार में कुछ नरमी आने की उम्‍मीद है, जिससे बाजार सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं. 



Dow Jones Industrial Nifty Sensex Stock Market