/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/31/zVjgcvXiqIiyUDQ2c4PL.jpg)
Stock Market News : आज शेयर बाजार, बिजनेस और इकोनॉमी से जुड़ी हर खबर का अपटेड. (Pixabay)
Share Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. आज कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में ज्यादातर समय बढ़त रही, लेकिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स हरे तो निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ. आज सेंसेक्स (Sensex) में करीब 150 अंकों की तेजी रही है. जबकि निफ्टी (Nifty) मामूली कमजोर होकर 22550 के नीचे बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर आटो, फाइनेंशियल और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.
फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 148 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 74,602 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 6 अंक टूटकर 22,548 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BHARTIARTL, M&M, BAJFINANCE, NESTLEIND, ZOMATO शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SUNPHARMA, TECHM, POWERGRID, TCS, ASIANPAINT शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला. सोमवार को Dow Jones Industrial में 33 अंकों की बढ़त रही और यह 43,461.21 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 237 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है और यह 19,286.92 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 30 अंक टूटकर 5,983.25 के लेवल पर बंद हुआ है.
- Feb 25, 2025 13:16 IST
Stock Market Live News : टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयरों में तेजी
टाटा कैपिटल के आईपीओं को बोर्ड की मंजूरी मिलने की खबर आने से आज टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयरों में तेजी आ गई. आज शेयर इंट्राडे में करीब 10 फीसदी मजबूत होकर 6,344 रुपये पर आ गया. जबकि सोमवार को यह 5755 रुपये पर बंद हुआ था. फिलहाल यह शेयर अभी करीब 7.50 फीसदी मजबूत होकर 6,185 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
- Feb 25, 2025 13:16 IST
Stock Market Live News : टाटा कैपिटल आईपीओ
नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी टाटा कैपिटल के बोर्ड ने कंपनी के आईपीओ लाने की योजना को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने बताया कि इस आईपीओ के तहत 23 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए भी शेयरों की बिक्री होगी. यह दो साल से कम समय में आईपीओ लाने वाली टाटा ग्रुप की दूसरी कंपनी होगी.
- Feb 25, 2025 11:05 IST
Stock Market Live News : LIC
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बताया कि टैक्स ऑफिसर्स ने वित्तवर्ष 2020-21 में मिले अतिरिक्त इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के लिए कंपनी को लगभग 57.2 करोड़ रुपये का नोटिस दिया है. एलआईसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी को अतिरिक्त आईटीसी के संबंध में दिल्ली के सहायक आयुक्त से सोमवार को नोटिस मिल. सूचना के अनुसार, डिमांड का वित्तीय प्रभाव- जीएसटी (31,04,35,201 रुपये), ब्याज (23,13,21,002 रुपये) और जुर्माना (3,10,43,519 रुपये) की लिमिट तक है. इसमें कहा गया है कि एलआईसी के वित्त, संचालन या अन्य गतिविधियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
- Feb 25, 2025 09:15 IST
Stock Market Live News : IREDA
सार्वजनिक क्षेत्र की इरेडा को योग्य संस्थागत खरीदारों को इक्विटी शेयर जारी कर 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों से कंपनी की 22वीं असाधारण आम बैठक में मंजूरी मिल गई है. नोटिस के अनुसार, कंपनी अपने मौजूदा ऑपरेशन में ग्रोथ के अवसरों को देख रही है और इसके लिए अलग अलग रास्तों का मूल्यांकन कर रही है, जिसके लिए उसे पूंजी की आवश्यकता है.
- Feb 25, 2025 09:14 IST
Stock Market Live News : F&O बैन में स्टॉक
आज 25 फरवरी 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्ट में Chambal Fertilisers and Chemicals और Manappuram Finance शामिल हैं. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Feb 25, 2025 09:13 IST
Stock Market Live News : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 24 फरवरी 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 6,286.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक भी इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 24 फरवरी 2025 को 5,185.65 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.
- Feb 25, 2025 08:47 IST
Stock Market Live News : क्रूड 75 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.50 फीसदी बढ़त के साथ 75.10 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड करीब 0.52 फीसदी बढ़त के साथ 71.11 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स हल्की मजबूती के साथ 106.60 के लेवल के कीब है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.40 फीसदी के आस पास है.
- Feb 25, 2025 08:46 IST
Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.03 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 1.12 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.07 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग करीब 1.28 फीसदी कमजोर दिख रहा है. ताइवान वेटेड में 0.93 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है तो कोस्पी करीब 0.33 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.49 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है.
- Feb 25, 2025 08:46 IST
Stock Market Live News : Dow Jones 33 अंक बढ़कर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला है. सोमवार को Dow Jones Industrial में 33 अंकों की बढ़त रही और यह 43,461.21 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 237 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है और यह 19,286.92 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 30 अंक टूटकर 5,983.25 के लेवल पर बंद हुआ है.