scorecardresearch

Stock Market : बाजार नए हाई पर बंद, सेंसेक्स 712 अंक मजबूत, निफ्टी 23721 पर, AXISBANK-ICICIBANK टॉप गेनर्स

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए हैं.

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market News Updates Today

Stock Market News : सेंसेक्स में 712 अंकों की देखने को मिली है और यह 78054 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए हैं. आज के कारोबार में निफ्टी (Nifty) 23750 के पार निकलकर 23754 के आलटाइम हाई पर पहुंच गया. जबकि सेंसेक्स (Sensex) ने 78164 के रिकॉर्ड लेवल तक पहुंचा. आज ट्रेडिंग में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, मेटल, फार्मा, आटो, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 712 अंकों की देखने को मिली है और यह 78054 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 183 अंक बढ़कर 23,721 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में AXISBANK, ICICIBANK, HDFCBANK, TECHM, LT, BAJAJFINSV शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में POWERGRID, ASIANPAINT, TATASTEEL, NESTLEIND शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत मिला जुला

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बहुत नहीं रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजारों में भी मिला जुला ट्रेंड देखने को मिला था. सोमवार को Dow Jones Industrial में 261 अंकों की तेजी रही और यह 39411.21 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 193 अंकों की गिरावट रही और यह 17496.82 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 17 अंक टूटकर 5447.87 के लेवल पर बंद हुआ. 

Advertisment
  • Jun 25, 2024 13:27 IST

    अमारा राजा के शेयर में भारी उछाल

    अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी लिमिटेड के शेयर में मंगलवार को 20 फीसदी का उछाल आया. बीएसई पर शेयर 19.99 फीसदी बढ़कर 1,655.20 रुपये के 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. एनएसई पर यह 19.99 फीसदी बढ़कर 1,656.05 रुपये पर प​हुंच गया, जो 52-सप्ताह का हाई है. इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली शाखा अमारा राजा एडवांस्ड सेल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के लिथियम-आयन सेल प्रौद्योगिकी के लिए जीआईबी एनर्जीएक्स स्लोवाकिया एसआरओ के साथ लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद उसके शेयरों में उछाल आया है.



  • Jun 25, 2024 13:26 IST

    पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड  

    पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड ने 'रिन्यू रिचार्ज बट नेवर रिटायर' टॉपिक से अपना संग्रह (कलेक्‍शन) जारी करने की घोषणा की. यह 50 तरह के शौक/टेम्‍परेरी जॉब का एक संकलन है, जिन्हें मोनेटाइज किया जा सकता है. जिससे किसी व्यक्ति को रिटायरमेंट के बाद के जीवन में फाइनेंशियल फ्रीडम यानी वित्तीय रूप से स्वतंत्रता हासिल करने में मदद मिल सकती है.



  • Jun 25, 2024 13:23 IST

    कल्पतरु प्रोजेक्ट्स को 2333 करोड़ के ठेके

    कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को 2,333 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं. कंपनी के अनुसार, उसके नए ठेकों में भारत और विदेशी बाजारों में पारेषण व वितरण (टीएंडडी) कारोबार, धातु उद्योग में एक औद्योगिक संयंत्र के लिए इंजीनियरिंग खरीद निर्माण (ईपीसी) तथा भारत में एक आवासीय भवन का ठेका शामिल है. 



  • Jun 25, 2024 11:41 IST

    Allied Blenders IPO

    ऑफिसर्स च्‍वॉइस सहित कई पॉपुलर ब्रॉन्‍ड नाम से व्हिस्की, ब्रांडी, जिन, रम, वोदका बनाने वाली कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का आईपीओ आज 25 जून 2024 को खुल गया है. इस आईपीओ में 27 जून तक निवेश किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 1500 करोड़ रुपये है. वहीं कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 267 रुपये से 281 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ 2 जुलाई को बाजार में लिस्‍ट होगा. 



  • Jun 25, 2024 09:24 IST

    Maruti Suzuki News

    मारुति सुजुकी को कुछ सेवाओं पर इनपुट टैक्स क्रेडिट अस्वीकार करने के कारण जुलाई 2017 से मार्च 2023 की अवधि के लिए गुड्स एंड सर्विसेज टैक्‍स (जीएसटी) प्राधिकरण, गुजरात से 5.4 करोड़ रुपये की मांग करते हुए कारण बताओ नोटिस मिला है.



  • Jun 25, 2024 09:24 IST

    AU SFB News

    एयू स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने कहा कि निजी प्लेसमेंट, क्यूआईपी, तरजीही आवंटन या किसी अन्य वैकल्पिक मोड के माध्यम से फंड जुटाने पर विचार करने के लिए बोर्ड 27 जून को बैठक करेगा. बोर्ड डेट इंस्‍ट्रूमेंट्स के माध्यम से उधार लेने या फंड जुटाने पर भी विचार करेगा.



  • Jun 25, 2024 09:23 IST

    Cartrade Tech News

    निवेशक कंपनी वारबर्ग पिंकस, टेमासेक होल्डिंग्स और जेपी मॉर्गन इन्वेस्टमेंट ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिये कारट्रेड टेक में कुल 13 फीसदी हिस्सेदारी 535 करोड़ रुपये में बेच दी. अमेरिका स्थित वारबर्ग पिंकस की एक इकाई हाईडेल इन्वेस्टमेंट ने ऑनलाइन वाहन कारोबार मंच कारट्रेड टेक के शेयर बेचे जबकि सिंगापुर के सरकारी कोष टेमासेक होल्डिंग्स की सहयोगी मैकरिची इन्वेस्टमेंट ने बीएसई पर कंपनी के शेयरों की बिक्री की. वहीं, जेपी मॉर्गन इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट द्वारा संचालित एक निजी इक्विटी कोष सीएमडीबी-2 ने भी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर थोक सौदों के जरिये कारट्रेड टेक के शेयर बेचे. 



  • Jun 25, 2024 09:23 IST

    Paytm News

    फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में हवाई यात्रा के लिए बुकिंग में सालाना आधार पर 19 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. पेटीएम का यात्रा के लिए टिकट बुकिंग कारोबार इसके मार्केटिंग सर्विसेज सेगमेंट के तहत आता है. कंपनी के टिकट बुकिंग कारोबार का रेवेन्‍यू मार्च, 2024 की तिमाही में सालाना आधार पर एक फीसदी बढ़कर 395 करोड़ रुपये हो गया है.



  • Jun 25, 2024 09:23 IST

    L&T News

    इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर सेक्‍टर की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को बिहार में ग्रिड से जुड़े सोलर प्‍लांट और बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली बनाने का महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला है. एलएंडटी के वर्गीकरण के अनुसार, महत्वपूर्ण अनुबंध का मूल्य 1000 करोड़ रुपये से 2500 करोड़ रुपये के बीच होता है. कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में कहा कि यह ठेका एलएंडटी के बिजली पारेषण और वितरण खंड को मिला है. 



  • Jun 25, 2024 09:23 IST

    Sun Pharma News

    कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी के साथ टैरो फार्मा का विलय सफलतापूर्वक पूरा किया. इस विलय के हिस्से के रूप में, सन फार्मा ने सन फार्मा या उसके सहयोगियों के पास पहले से मौजूद शेयरों के अलावा टैरो के सभी बकाया सामान्य शेयरों का अधिग्रहण कर लिया है.



  • Jun 25, 2024 09:22 IST

    F&O के तहत बैन स्टॉक

    Punjab National Bank, SAIL, Balrampur Chini Mills, Chambal Fertilisers and Chemicals, GNFC, Granules India, Indus Towers और Piramal Enterprises



  • Jun 25, 2024 08:48 IST

    ब्रेंट क्रूड 86 डॉलर के करीब

    सोमवार को ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड मजबूत होकर 86 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया. वहीं WTI क्रूड भी 82 डॉलर प्रति बैरल के आस पास  ट्रेड कर रहा है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड कुछ नरम होकर 4.25 फीसदी से नीचे आई है. जबकि डॉलर इंडेक्स 105.50 के लेवल पर है.



  • Jun 25, 2024 08:48 IST

    FII और DII डाटा

    सोमवार 24 जून 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी  FII नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 653.9 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII भी नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 24 जून को 820.5 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.



  • Jun 25, 2024 08:48 IST

    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.05 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 0.50 फीसदी की तेजी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.19 फीसदी और हैंगसेंग में  0.51 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.33 फीसदी कमजोरी है तो कोस्‍पी करीब 0.42 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.18 फीसदी गिरावट है.



  • Jun 25, 2024 08:47 IST

    Dow Jones 261 अंक बढ़कर बंद

    सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मिला जुला ट्रेंड देखने को मिला था. सोमवार को Dow Jones Industrial में 261 अंकों की तेजी रही और यह 39411.21 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 193 अंकों की गिरावट रही और यह 17496.82 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 17 अंक टूटकर 5447.87 के लेवल पर बंद हुआ.  



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex