/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/04/s499rit62XD246rP64Em.jpg)
Stock Market News Today: शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी हर खबर का अपडेट (Pixabay)
Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज भी वोलेटिलिटी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं, लेकिन आज के पीक लेवल से दोनों इंडेक्स में बड़ी गिरावट रही है. सेंसेक्स (Sensex) में आज 30 अंकों से ज्यादा तेजी देखने को मिली है. जबकि निफ्टी (Nifty 50) भी 23,650 के पार निकलकर बंद हुआ है. आज निफ्टी पर सिर्फ आईटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.
फिलहाल आज सेंसेक्स में 33 अंकों की मजबूती रही है और यह 77,778 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 10 अंक मजबूत होकर 23,669 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ULTRACEMCO, INFY, BAJAJFINSV, AXISBANK, HDFCBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ZOMATO, INDUSINDBK, ADANIPORTS, M&M, RELIANCE शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे मिक्स्ड
घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) के लिए ग्लोबल संकेत मिक्स्ड रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख रहा है. जबकि इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार बड़ी बढ़त पर बंद हुए. सोमवार को Dow Jones Industrial में 598 अंकों की तेजी रही और यह 42,583.32 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 405 अंकों की तेजी रही और यह 18,188.59 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 100 अंक मजबूत होकर 5,767.57 के लेवल पर बंद हुआ है. टैरिफ के मोर्चे पर संकट थोड़ा कम होता दिख रहा है. बाजार में यह सेंटीमेंट बना है कि 2 अप्रैल से लागू होने वाले रेसिप्रोकल टैरिफ का असर उतना गंभीर नहीं होगा, जितना अनुमान था.
- Mar 25, 2025 14:51 IST
Stock Market Live News : कल्पतरु प्रोजेक्ट्स को 2,366 करोड़ के ठेके
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 2,366 करोड़ रुपये के ठेके मिलने की जानकारी दी. इसके पारेषण एवं वितरण (टीएंडडी) कारोबार को भारत और विदेशी बाजारों में ठेके मिले हैं, जबकि बिल्डिंग एंड फैक्ट्रीज (बीएंडएफ) कारोबार को घरेलू बाजार में ठेके मिले. केपीआईएल ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय अनुषंगी कंपनियों के साथ मिलकर करीब 2,366 करोड़ रुपये के ठेके हासिल किए हैं.
- Mar 25, 2025 10:31 IST
Stock Market Live News : Rail Vikas Nigam
यह कंपनी 115.79 करोड़ रुपये की सेंट्रल रेलवे परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है. इस परियोजना में सेंट्रल रेलवे के नागपुर डिवीजन में इटारसी-अमला सेक्शन में फीडिंग सिस्टम पर मौजूदा 1x25 केवी इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 2x25 केवी में अपग्रेड करने के लिए ओएचई संशोधन कार्य शामिल है, ताकि 3000 मीट्रिक टन लोडिंग लक्ष्य को पूरा किया जा सके.
- Mar 25, 2025 10:31 IST
Stock Market Live News : Punjab & Sind Bank
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये फंड जुटाने के लिए बोली की निचली कीमत 40.38 रुपये प्रति शेयर तय की. बैंक ने क्यूआईपी के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव दिया है. पंजाब एंड सिंध बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसके बोर्ड ने 24 मार्च, 2025 को हुई बैठक में प्रारंभिक नियोजन दस्तावेज को मंजूरी दी. बोर्ड ने इस इश्यू के लिए न्यूनतम कीमत 40.38 रुपये प्रति शेयर तय की.
- Mar 25, 2025 10:30 IST
Stock Market Live News : आईटी शेयरों में तेजी
- Mar 25, 2025 10:25 IST
Stock Market Live News : Rail Vikas Nigam
यह कंपनी 115.79 करोड़ रुपये की सेंट्रल रेलवे परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है. इस परियोजना में सेंट्रल रेलवे के नागपुर डिवीजन में इटारसी-अमला सेक्शन में फीडिंग सिस्टम पर मौजूदा 1x25 केवी इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 2x25 केवी में अपग्रेड करने के लिए ओएचई संशोधन कार्य शामिल है, ताकि 3000 मीट्रिक टन लोडिंग लक्ष्य को पूरा किया जा सके.
- Mar 25, 2025 10:24 IST
Stock Market Live News : Punjab & Sind Bank
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये फंड जुटाने के लिए बोली की निचली कीमत 40.38 रुपये प्रति शेयर तय की. बैंक ने क्यूआईपी के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव दिया है. पंजाब एंड सिंध बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसके बोर्ड ने 24 मार्च, 2025 को हुई बैठक में प्रारंभिक नियोजन दस्तावेज को मंजूरी दी. बोर्ड ने इस इश्यू के लिए न्यूनतम कीमत 40.38 रुपये प्रति शेयर तय की.
- Mar 25, 2025 09:10 IST
Stock Market Live News : F&O बैन में स्टॉक
आज 25 मार्च 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्ट में IndusInd Bank का स्टॉक शामिल है. आज इस लिस्ट से Hindustan Copper और Polycab India को रिमूव किया गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Mar 25, 2025 09:09 IST
Stock Market Live News : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 24 मार्च 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे थे और उन्होंने 3,055.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक भी इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 24 मार्च 2025 को 98.54 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.
- Mar 25, 2025 08:49 IST
Stock Market Live News : क्रूड 73 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड में हल्की बढ़त है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड मामूली रूप से बढ़त के साथ 73 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी हल्की बढ़त के साथ 69.16 डॉलर प्रति बैरल पर है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.30 के करीब है तो अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.33 फीसदी के आस पास है.
- Mar 25, 2025 08:49 IST
Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख दिख रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.33 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.72 फीसदी की तेजी दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.87 फीसदी मजबूती नजर आ रही है तो हैंगसेंग करीब 1.93 फीसदी टूटा है. ताइवा वेटेड में 0.89 फीसदी तेजी है तो कोस्पी करीब 0.37 फीसदी कमजोर हुआ है. शंघाई कंपोजिट में भी 0.08 फीसदी कमजोरी दिख रही है.
- Mar 25, 2025 08:49 IST
Stock Market Live News : Dow Jones 598 अंक बढ़कर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजार बड़ी बढ़त पर बंद हुए. सोमवार को Dow Jones Industrial में 598 अंकों की तेजी रही और यह 42,583.32 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 405 अंकों की तेजी रही और यह 18,188.59 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 100 अंक मजबूत होकर 5,767.57 के लेवल पर बंद हुआ है. टैरिफ के मोर्चे पर संकट थोड़ा कम होता दिख रहा है. बाजार में यह सेंटीमेंट बना है कि 2 अप्रैल से लागू होने वाले रेसिप्रोकल टैरिफ का असर उतना गंभीर नहीं होगा, जितना अनुमान था.