/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/UdvEM7gq170HbaATQG7J.jpg)
Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 256 अंकों की तेजी रही है और यह 85170 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स ने रिकॉर्ड हाई बनाया. क्लोजिंग भी रिकॉर्ड लेवल पर रही. आज निफ्टी (Nifty) मजबूत होकर 26,032.80 के लेवल तक पहुंचा. वहीं सेंसेक्स (Sensex) ने 85247.42 का आलटाइम हाई बनाया. आज निफ्टी पर आटो, एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्क हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 256 अंकों की तेजी रही है और यह 85170 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 64 अंकों की मजबूती रही है और यह 26004 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में POWERGRID, AXISBANK, NTPC, BAJAJFINSV, BAJFINANCE, TATASTEEL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TECHM, TATAMOTORS, TITAN, KOTAKBANK, SBI शामिल हैं..
ग्लोबल संकेत मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 84 अंकों की तेजी रही और यह 42208.22 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 100 अंकों की बढ़त रही और यह 18074.52 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 14 अंकों की तेजी रही और यह 5732.93 के लेवल पर बंद हुआ.
- Sep 25, 2024 13:23 IST
हुंडई मोटर इंडिया को आईपीओ के लिए मंजूरी
दक्षिण कोरियाई वाहन विनिर्माता हुंदै की भारतीय शाखा हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है. आईपीओ दस्तावेज जून में दाखिल किए गए थे. इसके अनुसार आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तक हुंडई मोटर कंपनी द्वारा 142,194,700 शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) है. दक्षिण कोरिया मूल की कंपनी बिक्री पेशकश के जरिये अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच रही है. हुंडई मोटर इंडिया ने भारत में 1996 में परिचालन शुरू किया और वर्तमान में विभिन्न खंडों में 13 मॉडल की बिक्री करती है.
- Sep 25, 2024 13:22 IST
स्विगी को आईपीओ के लिए मंजूरी
स्विगी को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. स्विगी ने गोपनीय ‘प्री-फाइलिंग रूट’ के जरिये 30 अप्रैल को दस्तावेज दाखिल किए थे. फिलहाल सभी विवरण गुप्त हैं. सूत्रों ने बताया कि गोपनीय फाइलिंग प्रक्रिया के तहत भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी के बाद स्विगी दो अद्यतन ‘ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस’ (दस्तावेज) जमा करेगी.
- Sep 25, 2024 11:57 IST
KRN Heat Exchanger IPO
केआरएन हीट एक्सचेंजर का आईपीओ आज 25 सितंबर 2024 को खुल गया है. इसे 27 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ के पहले ही दिन इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 100 फीसदी के पार चला गया है. ऐसे में यह आईपीओ आज ट्रेंड में है. आईपीओ का साइज 341.5 करोड़ रुपये है और यह पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी शेयर है. आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 209-220 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है.
- Sep 25, 2024 10:19 IST
Reliance Power News
रिलायंस पावर प्रीफरेंशियल इश्यू के जरिये 1524.60 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी. डाक मतपत्र नोटिस के अनुसार, कंपनी 33 रुपये प्रति शेयर/वारंट की कीमत पर 46.20 करोड़ शेयर और/या कंपनी के समतुल्य संख्या के शेयर में कन्वर्टिबल वारंट के प्रीफरेंशियल इश्यू के जरिये 1,524.60 करोड़ रुपये तक जुटाएगी. ई-मतदान मंगलवार को शुरू हुआ और 23 अक्टूबर तक जारी रहेगा. डाक मतपत्र का परिणाम शुक्रवार (25 अक्टूबर 2024) को या उससे पहले घोषित किया जाएगा.
- Sep 25, 2024 10:18 IST
MCX News
कंपनी ने 1 अक्टूबर से F&O कॉन्ट्रैक्ट्स पर ट्रांजैक्शन फीस में बदलाव किया है. फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट में 1 लाख रुपये के टर्नओवर 2.10 रुपये और जबकि ऑप्शंस में प्रति लाख 41.80 रुपये की फीस लगेगी.
- Sep 25, 2024 10:18 IST
Delta Corp News
बोर्ड ने कंपोजिट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के माध्यम से कंपनी की हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट बिजनेस के डीमर्जर को मंजूरी दे दी है. डेल्टा पेनलैंड, डेल्टा कॉर्प की सहायक कंपनी, एक न्यूली इनकॉरपोरेटेड कंपनी है, जो हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट बिजनेस को आगे बढ़ाएगी. शेयर एन्टाइटलेमेंट रेश्यो के अनुसार, डेल्टा पेनलैंड, डेल्टा कॉर्प में योग्य शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक एक इक्विटी शेयर के लिए एक नया इक्विटी शेयर आवंटित करेगा.
- Sep 25, 2024 10:18 IST
Adani Green, Adani Energy
अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ‘यूटिलिटीज फॉर नेट जीरो अलायंस’ (यूएनईजेडए) में शामिल हो गई हैं. दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में यह जानकारी दी. यूएनईजेडए की स्थापना सीओपी28 में यूएई की कार्य घोषणा को अपनाने के साथ की गई थी. यह गठबंधन अग्रणी वैश्विक इकाइयों और बिजली कंपनियों को एकजुट करता है ताकि नवीकरणीय ऊर्जा के लिए तैयार ग्रिड के विकास को आगे बढ़ाया जा सके, स्वच्छ ऊर्जा समाधान को बढ़ावा दिया जा सके.
- Sep 25, 2024 10:17 IST
Tata Power News
टाटा पावर के महाराष्ट्र के ट्रॉम्बे संयंत्र में आग लग गई. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आग लगने के कारणों की फिलहाल जांच की जा रही है और किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. टाटा पावर ने कहा कि ट्रॉम्बे संयंत्र की यूनिट संख्या-5 (500 मेगावाट इकाई) के नियंत्रण कक्ष में आग लगने की घटना हुई. कंपनी आग से हुए वास्तविक नुकसान का आकलन कर रही है.
- Sep 25, 2024 09:16 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII 24 सितंबर 2024 को नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 2784.14 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. जबकि इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII नेट बायर्स रहे और इन्होंने 24 सिंतबर 2024 को 3868.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Sep 25, 2024 09:16 IST
आज F&O बैन के तहत स्टॉक
आज 25 सितंबर 2024 को F&O बैन के तहत स्टॉक लिस्ट में Hindustan Copper, Indian Energy Exchange, Aditya Birla Fashion & Retail, Granules India और Vodafone Idea शामिल हैं.
- Sep 25, 2024 08:59 IST
क्रूड 75 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में कुछ तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल के पार निकलकर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 71.50 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.75 फीसदी के करीब है.
- Sep 25, 2024 08:58 IST
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.22 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 0.34 फीसदी तेजी दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.56 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में करीब 1.91 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 1.21 फीसदी तेजी है तो कोस्पी करीब 0.13 फीसदी कमजोर हुआ है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 2.30 फीसदी तेजी दिख रही है. - Sep 25, 2024 08:58 IST
Dow Jones 84 अंक बढ़कर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 84 अंकों की तेजी रही और यह 42208.22 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 100 अंकों की बढ़त रही और यह 18074.52 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 14 अंकों की तेजी रही और यह 5732.93 के लेवल पर बंद हुआ.