scorecardresearch

Stock Market : बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 1293 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 24835 पर, Airtel-Adani Ports टॉप गेनर्स

Share Market Today : घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीन दिन की बिकवाली देखने के बाद आज जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में भारी बढ़त देखने को मिली.

Share Market Today : घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीन दिन की बिकवाली देखने के बाद आज जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में भारी बढ़त देखने को मिली.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market Updates Today

Stock Market News : सेंसेक्स में 1293 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 81333 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीन दिन की बिकवाली देखने के बाद आज जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में भारी बढ़त देखने को मिली. आज निफ्टी (Nifty) 24850 के करीब पहुंचकर बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 1300 अंकों की तेजी देखने को मिली है. आज ट्रेडिंग में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 1293 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 81333 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 429 अंक बढ़कर 24,835 के लेवल पर बंद हुआ है. आज टॉप गेनर्स में BHARTIARTL, ADANIPORTS, SUNPHARMA, TATASTEEL, HCLTECH शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में NESTLEIND, HINDUNILVR, HDFCBANK शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे कमजोर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला था. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 81 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 39935 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 161 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 17181.72 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 28 अंक टूटकर 5399 के लेवल पर बंद हुआ. 

  • Jul 26, 2024 12:59 IST

    कोटक निफ्टी मिडकैप 50 इंडेक्स फंड लॉन्च 

    कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (KMAMC) ने कोटक निफ्टी मिडकैप 50 इंडेक्स फंड के लॉन्च की घोषणा की है, जो निफ्टी मिडकैप 50 इंडेक्स की नकल या ट्रैकिंग करने वाली एक ओपन-एंडेड स्कीम है. यह एनएफओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 25 जुलाई, 2024 को खुल गई है और इसमें 8 अगस्त, 2024 तक निवेश किया जा सकता है. निफ्टी मिडकैप 50 इंडेक्स में फुल मार्केट कैप के आधार पर निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स से चुने गए टॉप 50 मिडकैप स्टॉक शामिल हैं.



  • Jul 26, 2024 12:43 IST

    बड़ौदा बीएनपी पारिबा लार्ज कैप फंड के 20 साल

    बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड की स्कीम बड़ौदा बीएनपी पारिबा लार्ज कैप फंड इस सितंबर में 20 साल पूरा करने जा रहा है. इन 20 सालों में यह फंड निवेशकों के लिए लगातार वेल्थ क्रिएटर साबित हुआ है. इस फंड में अगर लॉन्च के बाद से किसी निवेशक ने लगातार 10,000 रुपये की मंथली एसआईपी की होगी, उसके निवेश की वैल्‍यू आज 1.28 करोड़ रुपये से अधिक हो गई होगी. अपनी शुरुआत के बाद से बड़ौदा बीएनपी पारिबा लार्ज कैप फंड ने 1 साल, 3 साल, 5 साल और 10 साल की अवधि में लगातार अपने बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है.



  • Advertisment
  • Jul 26, 2024 11:20 IST

    Akums Drugs IPO

    कांट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग के जरिये दवा बनाने वाली देश की लीडिंग कंपनी एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स का आईपीओ अगले हफ्ते मंगलवार यानी 30 जुलाई को खुल रहा है. आईपीओ का साइज 1855 करोड़ रुपये है. जबकि कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 646 रुपये से 679 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जुलाई से 1 अगस्त 2024 तक खुला रहेगा.



  • Jul 26, 2024 11:19 IST

    Sanstar IPO लिस्टिंग

    प्लांट बेस्ट स्पेशिएलिटी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी सनस्टार लिमिटेड के आईपीओ की स्‍टॉक मार्केट में उम्‍मीद से कमजो एंट्री हुई है. बाजार में तेजी के बाद भी कंपनी के स्‍टॉक ने सुस्‍त डेब्‍यू किया है. सनस्टार का स्‍टॉक बीएसई पर 106 रुपये के भाव पर लिस्‍ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 95 रुपये था. इस लिहाज से इस आईपीओ में जिन्‍हें शेयर अलॉट हुए थे, उन्‍हें लिस्टिंग पर 12 फीसदी रिटर्न मिल गया है.



  • Jul 26, 2024 09:36 IST

    आज IndusInd Bank के आएंगे नतीजे

    आज IndusInd Bank के जून तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे. इसके अलावा आज Power Grid Corporation, Shriram Finance, Cipla, InterGlobe Aviation, Bandhan Bank, Aarti Drugs, Cholamandalam Investment, City Union Bank, Equitas SFB, KFin Technologies, Piramal Pharma और SBI Cards के भी नतीजे आएंगे.



  • Jul 26, 2024 09:35 IST

    RBL Bank News

    EQT  प्राइवेट कैपिटल एशिया ने बृहस्पतिवार को निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक में अपनी समूची 7.89 फीसदी हिस्सेदारी खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 1091 करोड़ रुपये में बेच दी. इसके साथ ही ईक्यूटी प्राइवेट कैपिटल अब आरबीएल बैंक से पूरी तरह अलग हो गई है. उसने अपनी इकाई मेपल-2 बी वी के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेची. मेपल-2 बीवी ने 4,78,40,700 शेयरों की बिक्री की जो आरबीएल बैंक में 7.89 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. 



  • Jul 26, 2024 09:35 IST

    Mankind Pharma News

    मैनकाइंड फार्मा ने कहा कि वह लगभग 13,630 करोड़ रुपये में भारत सीरम्स एंड वैक्सीन्स का पूर्ण अधिग्रहण करेगी. मैनकाइंड फार्मा ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने लगभग 13,630 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर भारत सीरम्स एंड वैक्सीन्स (बीएसवी) में 100 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक पक्का समझौता किया है. वह एडवेंट इंटरनेशनल से यह हिस्सेदारी हासिल करेगी.



  • Jul 26, 2024 09:31 IST

    AU SFB : यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए करेगा आवेदन

    एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के बोर्ड ने आरबीआई दिशानिर्देशों के अनुसार यूनिवर्सल बैंक में परिवर्तन के लिए आरबीआई को आवेदन करने पर विचार किया और इसके लिए मंजूरी दे दी है. बोर्ड ने आरबीआई के पास आवेदन की जांच के लिए कमिटी ऑफ डायरेक्टर्स का गठन किया है. इस समिति में एच.आर. खान (पार्ट टाइम चेयरमैन और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर और आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर), पुष्पिंदर सिंह (इंडिपेंडेंट डायरेक्टर), एम. एस. श्रीराम (इंडिपेंडेंट डायरेक्टर) और संजय अग्रवाल (एमडी एंड सीईओ) शामिल हैं.



  • Jul 26, 2024 09:29 IST

    Tech Mahindra News

    आईटी सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी टेक महिंद्रा का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 23 फीसदी बढ़कर 851 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी का रेवेन्‍यू सालाना आधार पर 1.2 फीसदी घटकर 13,005 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में इसका रेवेन्‍यू 1 फीसदी बढ़ा है. टेक महिंद्रा का ऑपरेशनल प्रॉफिट मार्जिन 1.90 फीसदी बढ़कर 12 फीसदी पर पहुंच गया. 



  • Jul 26, 2024 08:43 IST

    क्रूड 82 डॉलर के करीब

    इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड स्थिर बना हुआ है. क्रूड 82.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेंड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी हल्की बढ़त के साथ 78.50 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है.



  • Jul 26, 2024 08:43 IST

    FII और DII 

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार गुरूवार 25 जुलाई 2024 को विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 2605.49 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. जबकि इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 2431.69 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Jul 26, 2024 08:42 IST

    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.13 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 0.49 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.05 फीसदी और हैंगसेंग में 0.17 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 3.31 फीसदी गिरावट है तो कोस्‍पी करीब 0.85 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.31 फीसदी गिरावट नजर आ रही है.



  • Jul 26, 2024 08:42 IST

    Dow Jones 81 अंक बढ़कर बंद

    गुरूवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला था. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 81 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 39935 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 161 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 17181.72 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 28 अंक टूटकर 5399 के लेवल पर बंद हुआ.  



Nifty Stock Market Bse Sensex Dow Jones Industrial Nse