/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/c4AxjqBdQdMTyFrchToH.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 621 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 78674 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए हैं. आज के कारोबार में निफ्टी (Nifty) ने 23890 का रिकॉर्ड हाई बनाया. जबकि सेंसेक्स (Sensex) ने ट्रेडिंग में आज 78759 का रिकॉर्ड लेवल टच किया. आज ट्रेडिंग में निफ्टी पर ऑटो, आईटी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 621 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 78674 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 148 अंक बढ़कर 23,869 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में RELIANCE, BHARTIARTL, SUNPHARMA, ADANIPORTS, AXISBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में M&M, TATASTEEL, TECHM, JSWSTEEL, HDFCBANK, TITAN शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे मिले जुले
आज घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिला है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजारों भी में मिक्स्ड ट्रेंड ही देखने को मिला था. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 299 अंकों की गिरावट रही और यह 39112.16 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 221 अंकों की बढ़त रही और यह 17717.65 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 21 अंक बढ़कर 5469.30 के लेवल पर बंद हुआ.
- Jun 26, 2024 15:22 IST
ब्राजील में बजाज ऑटो का विनिर्माण संयंत्र शुरू
बजाज ऑटो ने ब्राजील में एक नई उत्पादन सुविधा के उद्घाटन की बुधवार को घोषणा की. बजाज ऑटो लिमिटेड की ओर से जारी बयान के अनुसार, संयंत्र पूर्वोत्तर शहर मनौस (ब्राजील) में 9,600 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्थापित किया गया है. यह इंजन तथा वाहन असेंबली के साथ-साथ परीक्षण सुविधाओं से लैस है. इस संयंत्र में एक पाली में प्रति वर्ष 20,000 इकाइयों का उत्पादन करने की क्षमता है.
- Jun 26, 2024 15:21 IST
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड कॉरपोरेट इंडिया रिस्क इंडेक्स
विपरीत वैश्विक परिस्थितियों और कुछ सेक्टर में बढ़ते जोखिम का सामना करने के बावजूद, भारतीय उद्यमों ने लचीलेपन और रणनीतिक प्रगति का प्रदर्शन किया है, जिससे रिस्क मैनेजमेंट स्कोर में सुधार हुआ है. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड कॉरपोरेट इंडिया रिस्क इंडेक्स 2023 के चौथे एडिशन में रिस्क इंडेक्स स्कोर में यह सुधार दिखा है. यह एडिशन फ्रॉस्ट और सुलिवन के सहयोग से आईसीआईसीआई लोम्बार्ड द्वारा की गई एक स्टडी के आधार पर तैयार किया गया है.
- Jun 26, 2024 15:17 IST
एसबीआई ने 10,000 करोड़ रुपये जुटाए
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बुधवार को अपने पांचवें बुनियादी ढांचा बॉन्ड के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता ने यह राशि 7.36 फीसदी की कूपन दर पर जुटाई है. एसबीआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस निर्गम को निवेशकों से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली और 19,884 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां प्राप्त हुईं. इसे 5,000 करोड़ रुपये के आधार निर्गम आकार के मुकाबले लगभग चार गुना अधिक अभिदान मिला.
- Jun 26, 2024 13:52 IST
एलएंडटी फाइनेंस प्रोजेक्ट 'साइक्लॉप्स'
एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड (एलटीएफ) ने क्रेडिट रिस्क प्रोजेक्ट 'साइक्लॉप्स' के बीटा वर्जन की परिनियोजन की घोषणा की. यह एक लेटेस्ट क्रेडिट रिस्क असेसमेंट और ऑटोमेटेड निर्णय लेने वाला डिजिटल क्रेडिट इंजन है, जो संभावित ग्राहकों की रीपेमेंट क्षमता और क्रेडिट क्वालिटी निर्धारित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) की क्षमता का उपयोग करता है. एलटीएफ ने अपने टू-व्हीलर लोन की पेशकश करने वाले 200 डीलर के नेटवर्क के जरिए 25 लोकेशन पर ‘प्रोजेक्ट साइक्लॉप्स’ के बीटा संस्करण को तैनात किया है.
- Jun 26, 2024 12:04 IST
व्रज आयरन एंड स्टील IPO
छत्तीसगढ़ बेस्ड कंपनी व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड का आईपीओ आज 26 जून 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इस आईपीओ में 28 जून तक निवेश किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 171 करोड़ रुपये है. जबकि कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 195 रुपये से 207 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ में पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे.
- Jun 26, 2024 11:04 IST
Sanghi Industries News
प्रमोटर अंबुजा सीमेंट्स और रवि सांघी ऑफर फॉर सेल के जरिए 3.52 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचेंगे. अंबुजा सीमेंट्स 2.36 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचेगी, जबकि रवि सांघी 1.16 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचेंगे. ऑफर फॉर सेल का फ्लोर प्राइस 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. ऑफर फॉर सेल नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए 26 जून को और रिटेल निवेशकों के लिए 27 जून को खुलेगा.
- Jun 26, 2024 11:02 IST
Escorts Kubota News
कृषि और निर्माण उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड के खिलाफ सीमा शुल्क प्राधिकरण ने 14 करोड़ रुपये से अधिक की मांग और जुर्माने का आदेश दिया है. कंपनी ने कहा कि वह इस आदेश को चुनौती देगी. एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने शेयर बाजार को बताया कि दिल्ली क्षेत्र के सीमा शुल्क आयुक्त (न्याय निर्णय) ने ब्याज के साथ 4,42,10,867 रुपये की मांग की पुष्टि करते हुए एक आदेश पारित किया.
- Jun 26, 2024 11:01 IST
Happiest Minds News
आईटी सर्विसेज कंपनी हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज के प्रवर्तक और कार्यकारी चेयरमैन अशोक सूता ने 763 करोड़ रुपये में कंपनी की 6 फीसदी हिस्सेदारी बेची है. ये शेयर 834.87 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे गए. इससे सौदे का कुल मूल्य 762.77 करोड़ रुपये का रहा. हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज के शेयरों के खरीदारों के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पायी है.
- Jun 26, 2024 11:00 IST
JSW Steel News
जेएसडब्ल्यू स्टील की सब्सिडियरी कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील यूएसए टेक्सास के बेयटाउन में अपनी स्टील प्लेट मिल को नए उपकरणों और सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी के साथ आधुनिक बनाने के लिए 11 करोड़ डॉलर का निवेश करने की योजना बना रही है. कंपनी के अनुसार, इस निवेश से हाई क्वालिटी वाले मोनोपाइल स्टील प्लेट का उत्पादन संभव होगा, जिससे अपतटीय पवन ऊर्जा के विस्तार के लिए अमेरिकी प्रशासन के नए कदमों को समर्थन मिलेगा.
- Jun 26, 2024 11:00 IST
Tata Motors News
टाटा मोटर्स ने अपने संपूर्ण कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट के लिए फाइनेंसिंग सॉल्यूशन उपलब्ध कराने के लिए बजाज फाइनेंस लिमिटेड के साथ साझेदारी की है. टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने इसके लिए बजाज फिनसर्व लिमिटेड के हिस्से बजाज फाइनेंस लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. ग्राहकों को बजाज फाइनेंस की व्यापक पहुंच, प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों, ‘फ्लेक्सी’ लोन और डिजिटल रूप से सक्षम लोन डिस्ट्रीब्यूशन से लाभ होगा.
- Jun 26, 2024 08:56 IST
क्रूड 85 डॉलर के नीचे
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में नरमी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 84.50 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 81 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.25 फीसदी के आस पास ही बनी हुई है. वहीं डॉलर इंडेक्स में 105.60 के लेवल के आस पास है.
- Jun 26, 2024 08:56 IST
FII और DII डाटा
मंगलवार 25 जून 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे और उन्होंने 1175.9 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घेरलू संस्थागत निवेशक यानी DII इस दौरान नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 25 जून को 149.5 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
- Jun 26, 2024 08:55 IST
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.03 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 1.41 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.05 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग भी करीब 0.07 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.62 फीसदी तेजी है तो कोस्पी भी करीब 0.19 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.43 फीसदी गिरावट दिख रही है.
- Jun 26, 2024 08:55 IST
Dow Jones 299 अंक टूटकर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला था. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 299 अंकों की गिरावट रही और यह 39112.16 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 221 अंकों की बढ़त रही और यह 17717.65 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 21 अंक बढ़कर 5469.30 के लेवल पर बंद हुआ.