/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/31/zVjgcvXiqIiyUDQ2c4PL.jpg)
Stock Market News : आज शेयर बाजार, बिजनेस और इकोनॉमी से जुड़ी हर खबर का अपटेड. (Pixabay)
Share Market Updates Today : घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए हैं. आज सेंसेक्स (Sensex) में 700 अंकों से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. जबकि निफ्टी (Nifty 50) भी 23,500 के नीचे पहुंच गया है. आज निफ्टी पर सिर्फ आटो इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ है. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.
फिलहाल आज सेंसेक्स में 729 अंकों की कमजोरी रही है और यह 77,289 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 181 अंक कमजोर होकर 23,487 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 पर सिर्फ 4 स्टॉक INDUSINDBK, POWERGRID, TITAN, M&M हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि टॉप लूजर्स में NTPC, TECHM, ZOMATO, AXISBANK, BAJFINANCE शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे बेहतर
घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 4 अंकों की तेजी रही और यह 42,587.50 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 83 अंकों की बढ़त रही और यह 18,271.86 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 9 अंक मजबूत होकर 5,776.65 के लेवल पर बंद हुआ है.
- Mar 26, 2025 14:49 IST
Stock Market Live News : मारुति 7,410 करोड़ निवेश
देश की प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के निदेशक मंडल ने हरियाणा के खरखौदा में तीसरा संयंत्र स्थापित करने के लिए 7,410 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है. मारुति सुजुकी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि खरखौदा में मौजूदा उत्पादन क्षमता 2.5 लाख इकाई सालाना है.
- Mar 26, 2025 14:48 IST
Stock Market Live News : REC को 1.7 लाख करोड़ जुटाने की मंजूरी
सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी के निदेशक मंडल ने अगले वित्त वर्ष में कंपनी को 1.7 लाख करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है. कंपनी यह राशि बॉन्ड और रुपये में कर्ज और अन्य माध्यमों से जुटाएगी. आरईसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 26 मार्च, 2025 को हुई अपनी बैठक में 2025-26 के लिए 1.7 लाख करोड़ रुपये की कर्ज योजना को मंजूरी दी.
- Mar 26, 2025 14:47 IST
Stock Market Live News : एचडीएफसी कैपिटल निवेश
एचडीएफसी ग्रुप की रियल एस्टेट प्राइवेट इक्विटी आर्म एचडीएफसी कैपिटल ने रियल एस्टेट डेवलपर्स टोटल एनवायरनमेंट के साथ साझेदारी की है. यह साझेदारी बैंगलोर में हाई क्वालिटी वाले घरों के डेवलपमेंट के लिए 1,300 करोड़ का प्लेटफार्म बनाने के लिए की गई है. इस सहयोग से टोटल एनवायरनमेंट द्वारा डेवलप की जा रही 16 मिलियन वर्ग फीट की आवासीय परियोजनाओं में 6.5 मिलियन वर्ग फीट की नई आवासीय परियोजनाएं जुड़ जाएंगी. नई आवासीय परियोजनाओं का कंबाइंड जीडीवी 10,100 करोड़ रुपये होगा.
- Mar 26, 2025 10:12 IST
Stock Market Live News : Federal Bank अधिग्रहण
फेडरबल बैंक बोर्ड ने एजीस इंश्योरेंस इंटरनेशनल एनवी (एजीस) और एजीस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (एएफएलआईसी) के साथ एजीस से एएफएलआईसी में बैंक द्वारा 4 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक बाइंडिंग एमओयू के एग्जीक्यूशन को मंजूरी दे दी. 4 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद, एएफएलआईसी में बैंक की हिस्सेदारी 26 फीसदी से बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगी.
- Mar 26, 2025 10:11 IST
Stock Market Live News : IREDA के शेयर टूटे
इरेडा के शेयरों में आज गिरावट है और यह करीब 1.5 फीसदी टूटकर 167 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. जबकि मंगलवार को 170 रुपये पर बंद हुआ था. सार्वजनिक क्षेत्र की इरेडा ने बॉन्ड जारी करके 910 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इरेडा ने कहा कि जुटाई गई धनराशि से इरेडा की टियर-2 पूंजी बढ़ेगी, जिससे उसकी कुल संपत्ति और सीआरएआर में बढ़ोतरी होगी. इरेडा ने कहा कि उसने 7.74 फीसदी के सालाना कूपन रेट पर 10 साल की अवधि के लिए निजी तौर पर रखे गए अधीनस्थ टियर-2 बॉन्ड जारी करके 910.37 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
- Mar 26, 2025 09:17 IST
Stock Market Live News : F&O बैन में स्टॉक
आज 25 मार्च 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्ट में IndusInd Bank के स्टॉक को रिटेन किया गया है. आज इस लिस्ट में न कोई स्टॉक जुड़ा है और न ही रिमूव हुआ है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Mar 26, 2025 09:15 IST
Stock Market Live News : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 25 मार्च 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे थे और उन्होंने 5,371.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 25 मार्च 2025 को 2,768.87 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.
- Mar 26, 2025 08:43 IST
Stock Market Live News : क्रूड 73 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड में तेजी दिख ही है. इंटनेशनल मार्केट में क्रूड 0.42 फीसदी मजबूत होकर 73.33 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 0.45 फीसदी बढ़त के साथ 69.31 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104 के पार बना हुआ है, जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.35 फीसदी के करीब है.
- Mar 26, 2025 08:43 IST
Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.36 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.29 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स 0.18 फीसदी मजबूत हुआ है तो हैंगसेंग में 0.12 फीसदी की तेजी दिख रही है. ताइवान वेटेड में 0.12 फीसदी गिरावट है तो कोस्पी 0.63 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.02 फीसदी मजबूत हुआ है.
- Mar 26, 2025 08:42 IST
Stock Market Live News : अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 4 अंकों की तेजी रही और यह 42,587.50 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 83 अंकों की बढ़त रही और यह 18,271.86 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 9 अंक मजबूत होकर 5,776.65 के लेवल पर बंद हुआ है.