scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 106 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 24195 पर, टॉप गेनर्स में INFY, टॉप लूजर्स में ADANIPORTS

Stock Market Updates : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में खुले, लेकिन लाल निशान में बंद हुए हैं.

Stock Market Updates : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में खुले, लेकिन लाल निशान में बंद हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market, BSE, NSE, Sensex, Nifty, share market full updates today

Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 106 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 80004 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Share Market Updates Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में खुले, लेकिन लाल निशान में बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) कमजोर होकर 24200 के लेवल के करीब बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज 100 से ज्यादा अंकों की कमजोरी देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, आटो, फाइनेंशियल और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. जबकि एफएमसीजी, आईटी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 106 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 80004 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 27 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 14195 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ASIANPAINT, INFY, JSWSTEEL, TCS, RELIANCE शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ULTRACEMCO, ADANIPORTS, SUNPHARMA, NTPC, TATAMOTORS शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत मिक्‍स्‍ड

घरेलू शेयर बाजारों के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिक्‍स्‍ड रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले सोमवार 25 नवंबर 2024 को अमेरिकी बाजारों में अच्‍छी तेजी रही. सोमवार को Dow Jones Industrial में 440 अंकों कह बढ़त रही और यह 44736.57 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 51 अंकों की तेजी है और यह 19054.84 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 18 अंक बढ़कर 5987.37 के लेवल पर बंद हुआ. 

  • Nov 26, 2024 15:15 IST

    सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ : प्राइस बैंड फिक्स 

    एंटीग्रेटेड डायग्नोस्टिक सीरीज, सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड ने 846 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 420-441 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ 29 नवंबर को खुलेगा और 3 दिसंबर को बंद होगा. एंकर (बड़े) निवेशक 28 नवंबर को बोली लगा पाएंगे. कोलकाता मुख्यालय वाली कंपनी का आईपीओ केवल 19,189,330 शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है. इसमें कोई फ्रेश इश्यू नहीं है. ओएफएस के तहत प्रवर्तक सोमनाथ चटर्जी, रितु मित्तल, सतीश कुमार वर्मा और निवेशक ऑर्बिमेड एशिया II मॉरीशस लिमिटेड, मुन्ना लाल केजरीवाल और संतोष कुमार केजरीवाल शेयर बेचेंगे.



  • Nov 26, 2024 13:50 IST

    Enviro Infra IPO : सब्सक्रिप्शन की रफ्तार बढ़ी

    वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और ‘सीवरेज सिस्टम’ से जुड़ी परियोजनाओं के विकास में शामिल एन्वायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ को अपने तीसरे दिन निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. यह आईपीओ तीसरे दिन दोपहर 1:15 बजे तक करीब 30 गुना भर गया है. यही नहीं सब्सक्रिप्शन में तेजी आने से इसकी ग्रे मार्केट प्रीमियम पर भी बढ़ गया है और लिस्टिंग पर हाई रिटर्न मिलने के संकेत मिलने लगे हैं. यह आईपीओ 22 नवंबर को खुला था और आज बंद हो रहा है. 29 नवंबर 2024 को इसकी लिस्टिंग होनी है.



  • Advertisment
  • Nov 26, 2024 11:16 IST

    जीक्यूजी पार्टनर्स का अडानी ग्रुप पर भरोसा 

    फ्रांस की प्रमुख एनर्जी कंपनी टोटल एनर्जीज ने कहा है कि वह अडानी ग्रुप कंपनियों में तब तक कोई नया निवेश नहीं करेगी, जब तक कि ग्रुप के फाउंडर (गौतम अडानी) को रिश्वत के आरोपों से मुक्त नहीं कर दिया जाता. हालांकि, पिछले साल हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप में बड़ा निवेश करने वाले जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) का कहना है कि आरोप केवल व्यक्तियों के खिलाफ है और ग्रुप में लगाये गये निवेश में कुछ भी गलत नहीं है. बता दें कि टोटल एनर्जीज, उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनियों में सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से एक है.



  • Nov 26, 2024 11:15 IST

    अडानी ग्रुप शेयरों में फिर बिकवाली 

    Adani Enterprises :  -3%
    Adani Total Gas : -1.5%
    Adani Green Energy : -7%
    Adani Energy Solutions : -4%
    Adani Wilmar : -4%
    Adani Ports and Special Economic Zone : -2%
    Adani Power : -2%
    ACC Ltd : -1%
    Ambuja Cement : -1.5%
    New Delhi Television : -1%



  • Nov 26, 2024 10:13 IST

    Ashoka Buildcon News

    इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी अशोक बिल्‍डकॉन को NHAI से 1391 करोड़ रुपये की सड़क परियोजना के लिए लेटर ऑफ अवार्ड मिला है. इस परियोजना में हाइब्रिड एन्‍यूटी मोड के तहत पश्चिम बंगाल में एनएच 116ए (पैकेज-3) के बोवाईचंडी से गुस्करा-कटवा सड़क खंड तक 4-लेन इकोनॉमिक कॉरिडोर का विकास शामिल है.



  • Nov 26, 2024 10:13 IST

    HUL News

    सर्फ, साबुन जैसे दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) के निदेशक मंडल ने आइसक्रीम कारोबार को एक स्वतंत्र लिस्‍टेड इकाई में अलग करने की मंजूरी दे दी है. कंपनी के पास क्वालिटी वॉल्स, कॉर्नेटो और मैग्नम जैसे ब्रांड हैं. कंपनी ने बयान में कहा कि उसके मौजूदा शेयरधारकों को एचयूएल में उनकी हिस्सेदारी के अनुपात में नई इकाई में शेयर मिलेंगे. हालांकि, आइसक्रीम कारोबार को अलग करने की प्रक्रिया लागू कानूनों के अनुसार आवश्यक मंजूरी और प्रक्रियाओं पर निर्भर करेगी.



  • Nov 26, 2024 09:01 IST

    क्रूड 74.50 डॉलर के करीब 

    ब्रेंट क्रूड में हल्‍की तेजी है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.42 फीसदी तेजी के साथ 73.32 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी हल्‍की तेजी के साथ 69.23 डॉलर प्रति बैरल के करीब बना हुआ है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 106.81 के लेवल पर है. जबकि अमेरिका में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 4.28 फीसदी पर है. 



  • Nov 26, 2024 09:00 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 25 नवंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स  रहे और उन्‍होंने 9947.55 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 25 नवंबर 2024 को 6907.97 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए.



  • Nov 26, 2024 09:00 IST

    F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 26 नवंबर 2024 को एनएसई पर  F&O बैन के तहत स्‍टॉक में Aarti Industries, GNFC और Granules India शामिल हैं. एनएसई के अनुसार इन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर गए हैं और उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा गया है.



  • Nov 26, 2024 09:00 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.21 फीसदी गिरावट है तो निक्‍केई 225 में 1.36 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.33 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग करीब 0.25 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.81 फीसदी कमजोरी है तो कोस्‍पी भी 0.58 फीसदी कमजोर हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में फ्लैट ट्रेडिंग दिख रही है.



  • Nov 26, 2024 09:00 IST

    Dow Jones 440 अंक बढ़कर बंद

    सोमवार 25 नवंबर 2024 को अमेरिकी बाजारों में अच्‍छी तेजी रही. सोमवार को Dow Jones Industrial में 440 अंकों कह बढ़त रही और यह 44736.57 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 51 अंकों की तेजी है और यह 19054.84 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 18 अंक बढ़कर 5987.37 के लेवल पर बंद हुआ.  



Stock Market Bse Sensex Nifty Dow Jones Industrial Nse