/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/UdvEM7gq170HbaATQG7J.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 14 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 81712 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज निवेशक अलर्ट दिखे हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिली है. आज निफ्टी (Nifty) 25000 के पार हरे निशान में बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 14 अंकों की मामूली तेजी देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो, एफएमसीजी, मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 14 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 81712 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 7 अंक बढ़कर 25018 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BAJAJFINSV, MARUTI, LT, BAJFINANCE, INFY शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HINDUNILVR, JSWSTEEL, TITAN, NTPC, TATAMOTORS शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला. सोमवार को Dow Jones Industrial में 65 अंकों की तेजी रही और यह 41240.52 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 152 अंकों की गिरावट रही और यह 17725.76 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 18 अंकों की कमजोरी के साथ 5616.84 के लेवल पर बंद हुआ. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.03 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.14 फीसदी गिरावट दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.29 फीसदी और हैंगसेंग में 0.21 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.64 फीसदी कमजोर हुआ है तो काेस्पी में करीब 0.38 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.25 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.
- Aug 27, 2024 12:47 IST
नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट आईपीओ
गवार कंस्ट्रक्शन लिमिटेड द्वारा प्रायोजित नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट ने मंगलवार को 1,600 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास मसौदा पत्र दाखिल किया. मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार आईपीओ में 1,200 करोड़ रुपये तक का ताजा निर्गम और बाकी 400 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है. यह निर्गम बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के जरिये लाया जाएगा.
- Aug 27, 2024 12:45 IST
Lemon Tree Hotels
होटल चेन ने एक नई प्रॉपर्टी, लेमन ट्री होटल, सिविल लाइंस, अयोध्या पर हस्ताक्षर किए हैं. 80 कमरों वाली होटल प्रॉपर्टी वित्त वर्ष 2028 में खुलने की उम्मीद है और इसका प्रबंधन इसकी सहायक कंपनी कार्नेशन होटल्स द्वारा किया जाएगा.
- Aug 27, 2024 11:33 IST
Premier Energies IPO
सोलर इंडस्ट्री में काम करने वाली लीडिंग कंपनी प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ आज मंगलवार यानी 27 अगस्त 2024 को खुल गया है. आईपीओ खुलने के पहले ही इसे लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. वहीं इसे लेकर ब्रोकरेज हाउस भी पॉजिटिव हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि सोलर एनर्जी की मार्केट बढ़ने का फायदा लेने के लिए कंपनी बेहतर स्थिति में है. वहीं आईपीओ का वैल्युएशन भी आकर्षक लग रहा है. यह आईपीओ 29 अगस्त को बंद होगा.
- Aug 27, 2024 10:32 IST
HCL Technologies News
ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी ने जेरॉक्स (Xerox) के साथ अपनी रणनीतिक एआई-संचालित इंजीनियरिंग सेवाओं और डिजिटल प्रक्रिया संचालन (डीपीओ) साझेदारी के विस्तार की घोषणा की है. एचसीएलटेक प्रमुख बिजनेस मेट्रिक्स को आगे बढ़ाने में नवगठित जेरॉक्स ग्लोबल बिजनेस सर्विसेज संगठन (जीबीएस) का समर्थन करेगा.
- Aug 27, 2024 10:32 IST
PI Industries News
कंपनी से मणिकांतन विश्वनाथन (चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर) के रिटायरमेंट के बाद, निदेशक मंडल ने 26 अगस्त से प्रभावी, संजय अग्रवाल को कंपनी का ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया है.
- Aug 27, 2024 09:43 IST
BHEL News
सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को तीन ताप विद्युत परियोजनाएं स्थापित करने के लिए 11,000 करोड़ रुपये से अधिक का ठेका मिला है. इस राशि में जीएसटी शामिल नहीं है. भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने बीएसई को दी सूचना में बताया, बीएचईएल ने तीन बिजली परियोजनाओं के लिए उपकरणों (बॉयलर, टरबाइन, जेनरेटर) की आपूर्ति और स्थापना व उसे चालू कराने की प्रक्रियाओं के लिए अडानी पावर और उसकी सब्सिडियरी कंपनी (महान एनर्जीन लिमिटेड) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं.
- Aug 27, 2024 09:43 IST
Paytm News
सेबी ने पेटीएम ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ विजय शेखर शर्मा को दिए गए कर्मचारी स्टॉक विकल्पों पर नोटिस जारी किया है. पेटीएम ने शेयर बाजार को दिए गए जवाब में कहा कि यह नोटिस कोई नया घटनाक्रम नहीं है और वह इस बारे में मार्केट रेगुलेटर के साथ संपर्क में हैं. पेटीएम के वित्त वर्ष 2023-24 के एनुअल रिजल्ट के मुताबिक, कंपनी ने 2021-22 में शर्मा को 2.1 करोड़ कर्मचारी स्टॉक विकल्प (ईएसओपी) जारी किए थे.
- Aug 27, 2024 09:08 IST
F&O बैन के तहत स्टॉक
आज एनएसई पर एफएंडओ बैन के तहत स्टॉक की लिस्ट में Aarti Industries, Aditya Birla Fashion and Retail, Balrampur Chini Mills, Birlasoft, Chambal Fertilisers and Chemicals, Indian Energe Exchange, India Cements और RBL Bank शामिल हैं.
- Aug 27, 2024 09:08 IST
क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के पार
मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने ब्रेंट क्रूड को सपोर्ट मिला है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 77 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. डॉलर इंडेक्स 101 के लेवल के नीचे है, जबकि 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.80 फीसदी के आस पास बनी हुई है.
- Aug 27, 2024 09:07 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII सोमवार यानी 26 अगस्त 2024 को नेट सेलर्स रहे और उन्होंने सोमवार को 483.4 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 26 अगस्त को 1870.2 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Aug 27, 2024 09:07 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.03 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.14 फीसदी गिरावट दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.29 फीसदी और हैंगसेंग में 0.21 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.64 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्पी में करीब 0.38 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.25 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.
- Aug 27, 2024 09:07 IST
Dow Jones 65 अंक बढ़कर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला. सोमवार को Dow Jones Industrial में 65 अंकों की तेजी रही और यह 41240.52 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 152 अंकों की गिरावट रही और यह 17725.76 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 18 अंकों की कमजोरी के साथ 5616.84 के लेवल पर बंद हुआ.