/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/29/oVPf7UzRlmgr25xwKZpU.jpg)
Stock Market News : शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी महत्वपूर्ण हर खबर का फुल अपडेट. (Pixabay)
Share Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला है. कारोबार की शुरूआत अच्छी तेजी के साथ हुई थह, लेकिन अंत में दोनों इंडेक्स फ्लैट बंद हुए हैं. आज सेंसेक्स (Sensex) में करीब 10 अंकों की मामूली तेजी रही है. जबकि निफ्टी (Nifty) मामूली कमजोर होकर 22550 के नीचे बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल और मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.
फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 10 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 74,612 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 3 अंक कमजोर होकर 22,545 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BAJAJFINSV, BAJFINANCE, SUNPHARMA, ZOMATO, TATASTEEL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ULTRACEMCO, TATAMOTORS, M&M, KOTAKBANK, TECHM शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला. बुधवार को Dow Jones Industrial में 188 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 43,433.12 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 49 अंकों की बढ़त रही और यह 19,075.26 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 1 अंक की मामूली बढ़त के साथ 5,956.06 के लेवल पर बंद हुआ.
- Feb 27, 2025 15:00 IST
Stock Market Live News : गोदरेज प्रॉपर्टीज
रियल एस्टेट डेवलपर गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मजबूत मांग के बीच पुणे में अपनी नई परियोजना में 1,000 करोड़ रुपये मूल्य की आवासीय संपत्तियां बेची हैं. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने पुणे के हिंजेवाडी स्थित अपनी परियोजना ‘गोदरेज एवरग्रीन स्क्वायर# में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियां बेची हैंत्र
- Feb 27, 2025 12:07 IST
Stock Market Live News : स्पाइसजेट का शेयर 8% टूटा
आज बजट एयरलाइन स्पाइसजेट के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. सइसजेट का शेयर आज 8 फीसदी टूटकर 44 रुपये पर आ गया है, जबकि मंगलवार को यह 48 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी के नतीजे बुधवार को आए हैं और यह घाटे से मुनाफे में आ गई है. इसके बाद भी आज शेयर में बिकवाली दिख रही है. सवाल यह है कि घाटे से मुनाफे के ट्रैक पर लौटी कंपनी के शेयर में आगे तेजी रहेगी या दबाव ही बना रहेगा. ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने शेयर में ‘HOLD’ रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को घटाकर 52 रुपये किया है. यह करंट प्राइस 44 रुपये से 18 फीसदी ज्यादा है.
- Feb 27, 2025 09:48 IST
Stock Market Live News : Tata Power Company
कंपनी ने अगले 5 साल में 30,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ सोलर, विंड, हाइड्रो और एनर्जी स्टोरेज सहित 5,000 मेगावाट तक की रिन्यूएबल और क्लीन एनर्जी परियोजनाओं को समर्थन देने के लिए असम सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.
- Feb 27, 2025 09:47 IST
Stock Market Live News : Adani Green Energy
कंपनी की सहायक कंपनी, अडानी सौर उर्जा (एलए) को पंप हाइड्रो स्टोरेज परियोजनाओं से 1,250 मेगावाट एनर्जी स्टोरेज कैपेसिटी की खरीद के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (यूपीपीसीएल) से लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) प्राप्त हुआ है. क्षमता यूपीपीसीएल द्वारा आयोजित ई-रिवर्स नीलामी के माध्यम से सुरक्षित की गई है. एलओए के तहत एनुअल फिक्स्ड कास्ट पेयेबल सीओडी से 40 साल के लिए 76,53,226 रुपये प्रति मेगावाट सालाना (टैक्स एक्स्ट्रा) है.
- Feb 27, 2025 09:29 IST
Stock Market Live News : F&O बैन में स्टॉक
आज 27 फरवरी 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्ट में Manappuram Finance शामिल हैं. जबकि Chambal Fertilisers and Chemicals को लिस्ट से हटा दिया गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Feb 27, 2025 09:27 IST
Stock Market Live News : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 25 फरवरी 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 3,529.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक भी इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 24 फरवरी 2025 को 3,030.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.
- Feb 27, 2025 08:56 IST
Stock Market Live News : क्रूड 73 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में हल्की तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.38 फीसदी मजबूत होकर 72.80 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड करीब 0.34 फीसदी मजबूत होकर 68.85 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 106.40 के लेवल के आस पास है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड गिरकर 4.25 फीसदी पर आ गई है.
- Feb 27, 2025 08:55 IST
Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.14 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 0.15 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में फ्लैट ट्रेडिंग है तो हैंगसेंग करीब 0.73 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.75 फीसदी कमजोरी दिख रही है तो कोस्पी में करीब 0.83 फीसदी गिरावट है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.43 फीदी गिरावट है.
- Feb 27, 2025 08:55 IST
Stock Market Live News : Dow Jones 188 अंक टूटकर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला. बुधवार को Dow Jones Industrial में 188 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 43,433.12 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 49 अंकों की बढ़त रही और यह 19,075.26 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 1 अंक की मामूली बढ़त के साथ 5,956.06 के लेवल पर बंद हुआ.