scorecardresearch

Stock Market Live : सेंसेक्स पहली बार 79000 के पार, निफ्टी ने ब्रेक किया 24000 का लेवल, टॉप गेनर्स में RIL-TCS

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने आल टाइम हाई पर पहुंच गए. क्लोजिंग भी रिकॉर्ड रही.

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने आल टाइम हाई पर पहुंच गए. क्लोजिंग भी रिकॉर्ड रही.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market news updates Today, Stock Market, Sensex, Nifty

Stock Market News : सेंसेक्स में 569 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 79243 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने आल टाइम हाई पर पहुंच गए. क्लोजिंग भी रिकॉर्ड रही. लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आज के कारोबार में निफ्टी (Nifty) 24087 के रिकॉर्ड लेवल तक पहुंच गया. जबकि सेंसेक्स (Sensex) ने आज ट्रेडिंग में 79,396 का आलटाइम हाई टच किया. आज ट्रेडिंग में निफ्टी पर बैंक, फार्मा और रियल्‍टी इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि निफ्टी पर फाइनेंशियल, ऑटो, आईटी, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 569 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 79243 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 176 अंक बड़कर 24,045 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ULTRACEMCO, NTPC, JSWSTEEL, TATAMOTORS, TCS, INFY शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में LT, SUNPHARMA, NESTLEIND, HDFCBANK, MARUTI, ICICIBANK शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत कमजोर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones Industrial में 16 अंकों की तेजी रही और यह 39127.80 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 88 अंकों की बढ़त रही और यह 17805.16 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 9 अंक बढ़कर 5477.90 के लेवल पर बंद हुआ. 

  • Jun 27, 2024 14:54 IST

    इंफोसिस सीईओ पारेख भेदिया कारोबार

    आईटी कंपनी इंफोसिस के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सलिल पारेख ने बाजार नियामक सेबी को 25 लाख रुपये का भुगतान कर भेदिया कारोबार नियमों के कथित उल्लंघन के मामले का निपटान कर लिया है. सेबी द्वारा पारित आदेश के अनुसार, वह (पारेख) कथित तौर पर भेदिया कारोबार को रोकने के लिए अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु आंतरिक नियंत्रण की ‘पर्याप्त और प्रभावी प्रणाली’ स्थापित नहीं कर सके.



  • Jun 27, 2024 14:53 IST

    Nifty @24K

    निफ्टी ने आज यानी 27 जून 2024 के कारोबार में नया हाई बना दिया है. आज निफ्टी ने पहली बार 24000 का लेवल (Nifty @23K) टच किया. वहीं आज सेंसेक्स ने भी पहली बार 79000 का लेवल ब्रेक किया. इसी साल 24 मई को निफ्टी ने 23000 और 15 जनवरी को 22000 का लेवल भी क्रॉस किया था. फिलहाल 23000 से 24000 के लेवल तक पहुंचने में निफ्टी को सिर्फ 23 ट्रेडिंग सेशन लगे हैं.



  • Advertisment
  • Jun 27, 2024 13:03 IST

    अल्ट्राटेक सीमेंट हिस्सेदारी खरीद

    प्रमुख सीमेंट विनिर्माता अल्ट्राटेक सीमेंट ने चेन्नई स्थित इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड में 23 फीसदी हिस्सेदारी करीब 1,885 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की. अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा शेयर बाजार को दी सूचना के अनुसार, कंपनी 267 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर इंडिया सीमेंट्स के 7.06 करोड़ शेयर खरीदेगी. कंपनी सूचना के अनुसार, उसके निदेशक मंडल ने बैठक में  इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के 7.06 करोड़ शेयर खरीदने के लिए वित्तीय निवेश करने को मंजूरी दे दी. सीमेंट विनिर्माता अल्ट्राटेक सीमेंट लगातार विस्तार कर रही है उसने पिछले 12 महीने में अपनी क्षमता को 18.7 एमटीपीए बढ़ाया है.



  • Jun 27, 2024 10:20 IST

    Ambuja Cement News

    अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स और रवि सांघी सौराष्ट्र स्थित सीमेंट विनिर्माता कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज में 3.52 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे. रवि सांघी, सांघी इंडस्ट्रीज के प्रवर्तक हैं. कंपनी सूचना के अनुसार अंबुजा सीमेंट्स और रवि सांघी (विक्रेता/प्रवर्तक) सांघी इंडस्ट्रीज के 90,92,000 इक्विटी शेयर बेचने का प्रस्ताव रखते हैं, जो कंपनी की कुल जारी तथा चुकता शेयर पूंजी का 3.52 फीसदी है. 



  • Jun 27, 2024 10:20 IST

    LTIMindtree News

    आईटी कंपनी एलटीआईमाइंडट्री के चेयरमैन एएम नाइक ने पद से हटने का फैसला किया है और उनकी जगह पर एस एन सुब्रमण्यन को नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. शेयरधारकों की 28वीं वार्षिक आमसभा में नाइक ने चेयरमैन पद छोड़ने की घोषणा की. नए चेयरमैन एस एन सुब्रमण्यन की नियुक्ति 27 जून, 2024 की तारीख से प्रभावी होगी. 



  • Jun 27, 2024 10:19 IST

    RIL, Bharti Airtel News

    भारती एयरटेल ने नीलामी के माध्यम से 6857 करोड़ रुपये में 900 मेगाहर्ट्ज, 1,800 मेगाहर्ट्ज और 2,100 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी बैंड में 97 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम हासिल किया है. जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलिकॉम आर्म रिलायंस जियो ने 973.62 करोड़ रुपये में 1,800 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी बैंड में 14.4 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम हासिल किया है.



  • Jun 27, 2024 10:19 IST

    JSW Energy News

    जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने विंड और सोलर प्रोजेक्‍ट के लिए अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से बिजली खरीद समझौते किए हैं. इन परियोजनाओं की कुल क्षमता 1325 मेगावाट है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसमें सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) के साथ 1025 मेगावाट और गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) के साथ 300 मेगावाट के बिजली खरीद समझौते शामिल हैं. इससे कंपनी के पास कुल उपलब्ध क्षमता 13,600 मेगावाट हो गई है.



  • Jun 27, 2024 09:00 IST

    क्रूड 84 डॉलर के पार

    ब्रेंट क्रूड में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 84 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 80 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है. 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की बढ़त के साथ 4.35 फीसदी पर पहुंच गया है, जबकि डॉलर इंडेक्‍स मजबूत होकर 106 के लेवल के पार निकल गया है.



  • Jun 27, 2024 08:59 IST

    FII और DII डाटा

    बुधवार 26 जून 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 3535.4 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 26 जून को 5103.7 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. 



  • Jun 27, 2024 08:59 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.22 फीसदी गिरावट है तो निक्‍केई 225 में 1.25 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में  0.27 फीसदी की बढ़त दिख रही है तो हैंगसेंग में 1.91 फीसदी की गिरावट है. ताइवान वेटेड में 0.59 फीसदी कमजोरी है तो कोस्‍पी करीब 0.47 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.80 फीसदी कमजोर हुआ है. 



  • Jun 27, 2024 08:59 IST

    Dow Jones 16 अंक बढ़कर बंद

    बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones Industrial में 16 अंकों की तेजी रही और यह 39127.80 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 88 अंकों की बढ़त रही और यह 17805.16 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 9 अंक बढ़कर 5477.90 के लेवल पर बंद हुआ.



Dow Jones Industrial stock market in 2024 Nifty 50 Sensex