/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/UdvEM7gq170HbaATQG7J.jpg)
Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 230 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 800234 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Share Market Updates Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) मजबूत होकर 24250 के लेवल के पार बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज 200 अंकों से ज्यादा की तेजी रही है. आज निफ्टी पर आईटी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 230 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 80234 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 80 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 24275 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ADANIPORTS, NTPC, HDFCBANK, BAJFINANCE, MARUTI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TITAN, SBI, ASIANPAINT, TCS, SUNPHARMA शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं मंगलवार 26 नवंबर 2024 को अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी रही. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 124 अंकों कह बढ़त रही और यह 44860.31 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 121 अंकों की तेजी है और यह 19175.58 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 34 अंक बढ़कर 6021.63 के लेवल पर बंद हुआ. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.20 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.72 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.11 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग करीब 0.45 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.51 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी भी 0.24 फीसदी कमजोर हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में बढ़त नजर आ रही है.
- Nov 27, 2024 12:12 IST
Swiggy के शेयर में 7% की जोरदार तेजी
फूड डिलीवरी स्पेस में नई लिस्टेड प्लेयर स्विगी (Swiggy) का शेयर उन निवेशकों के लिए मुनाफे की डील साबित हो रहा है, जिन्होंने आईपीओ में पैसे लगाए थे और उन्हें अलॉटमेंट भी मिला था. Swiggy के शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर 7 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 501 रुपये के भाव परद पहुंच गया. स्टॉक को लेकर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के बाद अब यूबीएस ने भी पॉजिटिव रिव्यू दिया है
- Nov 27, 2024 12:11 IST
एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड और अमेजन ने की साझेदारी
एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड (एलटीएफ) ने आज अमेजन फाइनेंस इंडिया के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की. इसका उद्देश्य अमेजन के पात्र ग्राहकों और व्यापारियों के लिए किफायती तरीके से इनोवेटिव डेट सॉल्यूशन विकसित करना है. इस फिनटेक साझेदारी की घोषणा मुंबई में एलटीएफ की ओर से आयोजित बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई) क्षेत्र में भारत के प्रमुख आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) थीम वाले कार्यक्रम ‘RAISE’2024 ’ में की गई.
- Nov 27, 2024 11:12 IST
Kotak Mahindra Bank
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन बुक हासिल करने के कोटक महिंद्रा बैंक के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अक्टूबर में, कोटक बैंक ने लोन पोर्टफोलियो हासिल करने के लिए स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.
- Nov 27, 2024 11:12 IST
Wipro News
टेक्नोलॉजी सर्विसेज और कंसल्टिंग कंपनी विप्रो ने अतिरिक्त 4 साल के लिए आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर के निरंतर विकास के लिए ऑटोमोटिव समाधान में ग्लोबल लीडर मारेली के साथ अपने काम के विस्तार की घोषणा की है. यह परियोजना मारेली के उत्पादों और सेवाओं के लिए बाजार में लगने वाले समय को कम करने में मदद करेगी.
- Nov 27, 2024 11:12 IST
Zomato QIP News
ऑनलाइन ऑर्डर पर खाना पहुंचाने की सुविधा देने वाली कंपनी जोमैटो क्यूआईपी के जरिये फंड जुटाने के लिए इश्यू लेकर आई है. इश्यू के लिए न्यूनतम मूल्य 265.91 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. यह इश्यू सोमवार को खुल गया है. फंड जुटाने का उद्देश्य कारोबार को बढ़ाना और बही-खाते को मजबूत करना है.
- Nov 27, 2024 10:58 IST
NTPC Green Energy की सुस्त एंट्री
रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर की सरकारी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की आज शेयर बाजार में सुस्त एंट्री हुई है. कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 111.60 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 108 रुपये था. इस लिहाज से शेयर ने अपने डेब्यू पर सफल आवेदकों को 3 फीसदी रिटर्न दिया है. आईपीओ को निवेशकों की ओर से भी सुस्त रिस्पांस ही मिला था और यह 2.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
- Nov 27, 2024 09:08 IST
क्रूड 73 डॉलर के नीचे
ब्रेंट क्रूड में गिरावट देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड कमजोर होकर 73 डॉलर प्रति बैरल के नीचे 72.74 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी हल्की गिरावट के साथ 69 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 107 के लेवल पर है. जबकि अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.30 फीसदी पर है.
- Nov 27, 2024 09:08 IST
F&O बैन में स्टॉक
आज 27 नवंबर 2024 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्टॉक में कोई भी शेयर शामिल नहीं है. इस लिस्ट से आज Aarti Industries, GNFC और Granules India को हटाया गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Nov 27, 2024 09:08 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 26 नवंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे और उन्होंने 1157.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 26 नवंबर 2024 को 1910.86 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए.
- Nov 27, 2024 09:07 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.20 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.72 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.11 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग करीब 0.45 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.51 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी भी 0.24 फीसदी कमजोर हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में बढ़त नजर आ रही है.
- Nov 27, 2024 09:07 IST
Dow Jones 440 अंक बढ़कर बंद
मंगलवार 26 नवंबर 2024 को अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी रही. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 124 अंकों कह बढ़त रही और यह 44860.31 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 121 अंकों की तेजी है और यह 19175.58 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 34 अंक बढ़कर 6021.63 के लेवल पर बंद हुआ.