/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/SuUq4dqW0sC88mr1kg7h.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 237 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है और यह 79480 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने आल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं. आज के कारोबार में निफ्टी (Nifty) ने रिकॉर्ड 24173 का लेवल टच किया. जबकि सेंसेक्स (Sensex) ने आज ट्रेडिंग में 79,546 का आलटाइम हाई टच किया. आज ट्रेडिंग में निफ्टी पर सिर्फ आटो, रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में हें. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, फार्मा, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 237 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है और यह 79480 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 103 अंक बड़कर 24,147 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आज के टॉप गेनर्स में NTPC, TATAMOTORS, NESTLEIND, RELIANCE, TATASTEEL, POWERGRID शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ADANIPORTS, INDUSINDBK, ULTRACEMCO, M&M, MARUTI, HCLTECH शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत बेहतर
बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत ठीक नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त रही है. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 36 अंकों की तेजी रही और यह 39164.06 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 54 अंकों की बढ़त रही और यह 17858.68 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 5 अंक मजबूत होकर 5482.87 के लेवल पर बंद हुआ.
- Jun 28, 2024 15:12 IST
एमक्योर फार्मा का आईपीओ
बेन कैपिटल समर्थित एमक्योर फार्मास्युटिकल्स ने शुक्रवार को कहा कि उसका आईपीओ तीन जुलाई को खुलेगा. कंपनी ने बताया कि उसके 1,952 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए कीमत का दायरा 960-1008 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
- Jun 28, 2024 13:47 IST
RIL का मार्केट कैप 21 लाख करोड़
देश में मार्केट कैप के लिहाज से सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिली है. आज रिलायंस का शेयर इंट्राडे में करीब 3130 रुपये पर पहुंच गया. यह शेयर के लिए 52 हफ्ते का नया हाई है. शेयर में इस तेजी के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 21 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया. यह 21 लाख करोड़ से ज्यादा मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी बन गई है.
- Jun 28, 2024 12:30 IST
अशोक लेलैंड, बजाज फाइनेंस साझेदारी
कमर्शियल वाहन विनिर्माता अशोक लेलैंड लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने पूरे भारत में वाहनों के वित्तपोषण के लिए बजाज फाइनेंस के साथ साझेदारी की है. अशोक लेलैंड ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने इसके लिए बजाज फिनसर्व के एक हिस्से बजाज फाइनेंस के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस साझेदारी से अशोक लेलैंड और बजाज फाइनेंस दोनों अपने ग्राहकों को निर्बाध वित्तीय समाधान दे सकेंगे.
- Jun 28, 2024 12:29 IST
बंसल वायर का आईपीओ 3 जुलाई को
इस्पात के तार बनाने वाली कंपनी बंसल वायर इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को कहा कि उसका आईपीओ तीन जुलाई को खुलेगा. कंपनी ने बताया कि 745 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए कीमत का दायरा 243-256 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ तीन जुलाई को खुलेगा और पांच जुलाई को बंद होगा.
- Jun 28, 2024 12:28 IST
एयरटेल मोबाइल सेवाओं की दरों में बढ़ोतरी
भारती एयरटेल ने शुक्रवार को मोबाइल सेवाओं की दरों में 10-21 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की. इससे एक दिन पहले उसकी प्रतिद्वंद्वी रिलायंस जियो ने दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी. एयरटेल ने एक बयान में कहा कि मोबाइल सेवाओं की दरों में संशोधन 3 जुलाई से प्रभावी होगा.
- Jun 28, 2024 10:02 IST
क्रूड 86 डॉलर प्रति बैरल के पार
ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 86 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है.
- Jun 28, 2024 10:02 IST
डॉलर इंडेक्स में कमजोरी
डॉलर इंडेक्स में कमजोरी रही और यह 106 के लेवल से नीचे 105.88 पर आ गया है. वहीं अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड में भी हल्की कमजोरी देखने को मिली और यह 4.30 फीसदी के आस पास है.
- Jun 28, 2024 10:02 IST
FII और DII डाटा
गुरूवार 27 जून 2024 के कारोबार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे. उन्होंने गुरुवार को 7658.8 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 3605.9 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए.
- Jun 28, 2024 10:01 IST
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. GIFT NIFTY में 0.29 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.82 फीसदी तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.12 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग करीब 0.52 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.77 फीसदी तेजी है तो कोस्पी करीब 0.30 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.98 फीसदी बढ़त है.
- Jun 28, 2024 10:01 IST
Dow Jones 36 अंक बढ़कर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त रही है. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 36 अंकों की तेजी रही और यह 39164.06 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 54 अंकों की बढ़त रही और यह 17858.68 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 5 अंक मजबूत होकर 5482.87 के लेवल पर बंद हुआ.