scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 192 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 23519 पर, KOTAKBANK टॉप गेनर, INDUSINDBK टॉप लूजर

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच निवेशक आज अलर्ट रहे हैं. घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज दोनों प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए हैं.

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच निवेशक आज अलर्ट रहे हैं. घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज दोनों प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stocks to Watch, Stocks in News, Stocks in Action, Stocks in Focus

Stock Market News Today: शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी हर खबर का अपडेट (Pixabay)

Share Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच निवेशक आज अलर्ट रहे हैं. घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज दोनों प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए हैं. आज सेंसेक्स (Sensex) में करीब 200 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. जबकि निफ्टी (Nifty 50) भी 23,500 के करीब आकर बंद हुआ है. आज निफ्टी पर बैंक, आटो, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि फाइनेंशियल और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. 

फिलहाल आज सेंसेक्स में 192 अंकों की गिरावट रही है और यह 77,414.92 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 73 अंक टूटकर 23,519 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में KOTAKBANK, HUL, BHARTIARTL, NESTLEIND, ICICIBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INDUSINDBK, M&M, ZOMATO, HCLTECH, INFYK शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे कमजोर

Advertisment

घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी कमजोरी के साथ बंद हुए. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 155 अंकों की गिरावट रही और यह 42,299.70 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite इंडेक्‍स में 95 अंकों की गिरावट रही और यह 17,804.03 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 19 अंकों की गिरावट रही और यह 5,693.31 के लेवल पर बंद हुआ. 

  • Mar 28, 2025 15:25 IST

    Stock Market Live News : BHEL को 11,800 करोड़ रुपये का कांट्रैक्ट

    सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) से 11,800 करोड़ रुपये का ठेका मिलने की जानकारी दी. बीएचईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि हसदेव थर्मल पावर स्टेशन (कोरबा) में 2x660 मेगावाट सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण) पैकेज के लिए 27 मार्च को आशय पत्र (एलओआई) प्राप्त हुआ.



  • Mar 28, 2025 15:24 IST

    Stock Market Live News : अशोक लेलैंड को 700 करोड़ का ठेका

    कमर्शियल वाहन विनिर्माता कंपनी अशोक लेलैंड ने रक्षा बलों से 700 करोड़ रुपये से अधिक के ठेके मिलने की जानकारी दी. हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख कंपनी ने बयान में कहा कि इन ठेकों के तहत आपूर्ति किए जाने वाले वाहनों का उद्देश्य ‘क्लोज-इन वेपन सिस्टम’ (सीआईडब्ल्यूएस) कार्यक्रम के तहत सैन्य परिवहन, रसद और अन्य विशेष परिवहन संबंधी रक्षा क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करना है.



  • Mar 28, 2025 11:16 IST

    Stock Market Live News : Jio Financial Services

    कंपनी ने 85 करोड़ रुपये में जियो पेमेंट्स बैंक के 8.5 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे हैं. यह निवेश जियो पेमेंट्स बैंक के व्यावसायिक संचालन को निधि देने के लिए किया गया है. इस निवेश के बाद, जियो पेमेंट्स बैंक में कंपनी की हिस्सेदारी 82.17 फीसदी से बढ़कर 85.04 फीसदी हो जाएगी.इसके अलावा, कंपनी ने 1,000.24 करोड़ रुपये में अपनी सहायक कंपनी जियो फाइनेंस के 1.73 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे हैं.



  • Mar 28, 2025 11:16 IST

    Stock Market Live News : UltraTech Cement

    कंपनी ने कई जगहों पर नई क्षमता और विस्तार योजनाएं शुरू की हैं. इसमें मध्य प्रदेश प्लांट में 3.35 MTPA की ब्राउनफील्ड क्लिंकर क्षमता, महाराष्ट्र में 1.2 MTPA की ब्राउनफील्ड ग्राइंडिंग यूनिट का विस्तार और पश्चिम बंगाल में 0.60 MTPA की एक और ब्राउनफील्ड ग्राइंडिंग यूनिट का विस्तार शामिल है. कंपनी ने लखनऊ में 1.8 MTPA की क्षमता वाले एक नए बल्क सीमेंट हैंडलिंग टर्मिनल की भी घोषणा की.



  • Mar 28, 2025 10:58 IST

    Stock Market Live News : BSE के शेयरों में तेजी

    आज बीएसई के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही और यह करीब 14 फीसदी मजबूत होकर 5329 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. असल में इसके प्रतिस्पर्धी एनएसई ने वीकली, मंथली और क्वार्टली डेरिवेटिव्स एक्सपायरी डेट को गुरुवार से सोमवार को शिफ्ट करने की अपनी योजना को फिलहाल टालने का निर्णय लिया है. ये फैसला मार्केट रेग्युलेटर SEBI द्वारा कंसल्टिंग पेपर जारी करने के बाद लिया है.



  • Mar 28, 2025 09:36 IST

    Stock Market Live News : F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 28 मार्च 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्‍ट में कोई भी स्टॉक शामिल नहीं है. आज इस लिस्ट में न कोई स्टॉक जुड़ा है और न ही किसी को रिटेन किया गया है. लिस्ट से आज Hindustan Copper को रिमूव किया गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • Mar 28, 2025 09:33 IST

    Stock Market Live News : FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 27 मार्च 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे थे और उन्‍होंने 11,111.25 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक भी इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 27 मार्च 2025 को 2,517.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.



  • Mar 28, 2025 08:44 IST

    Stock Market Live News : क्रूड 74 डॉलर के पार

    ब्रेंट क्रूड में आज फ्लैट ट्रेडिंग है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 4 डॉलर प्रति बैरल पर टेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड मामूली बढ़त के साथ 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.35 के आस पास है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.35 फीसदी पर बनी हुई है.



  • Mar 28, 2025 08:44 IST

    Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.04 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 2.13 फीसदी गिरावट दिख रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.13 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग करीब 0.27 फीसदी कमजोर हुअ है. तावान वेटेड में 1.45 फीसदी कमजोरी दिख रही है तो कोस्‍पी करीब 1.84 फीसदी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.43 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.     



  • Mar 28, 2025 08:44 IST

    Stock Market Live News : Dow Jones 155 अंक टूटकर बंद

    गुरूवार को अमेरिकी बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 155 अंकों की गिरावट रही और यह 42,299.70 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite इंडेक्‍स में 95 अंकों की गिरावट रही और यह 17,804.03 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 19 अंकों की गिरावट रही और यह 5,693.31 के लेवल पर बंद हुआ.



Dow Jones Industrial Nifty Sensex Stock Market