scorecardresearch

Stock Market : शेयर बाजार ने गंवाई पूरी बढ़त, निफ्टी फ्लैट बंद, सेंसेक्‍स 70 अंक मजबूत, RIL टॉप गेनर

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव दिखा है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स ने लगभग अपनी पूरी बढ़त गंवा दी है और निफ्टी फ्लैट बंद हुआ है.

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव दिखा है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स ने लगभग अपनी पूरी बढ़त गंवा दी है और निफ्टी फ्लैट बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
sebi, sebi news, stock market new rules, intraday trading, share market news, sensex, nifty, market regulator

Stock Market News : शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी महत्वपूर्ण हर खबर का फुल अपडेट. (Pixabay)

Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज उतार चढ़ाव दिखा है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स ने लगभग अपनी पूरी बढ़त गंवा दी है और निफ्टी फ्लैट बंद हुआ है. सेंसेक्स (Sensex) में ऊपरी स्तरों से करीब 400 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. जबकि निफ्टी (Nifty) भी आज 24,400 के पार निकलने के बाद 24350 के नीचे आकर बंद हुआ है. आज निफ्टी पर बैंक, एफएमसीजी, मेटल, फाइनेंशियल, फार्मा, ऑटो और रियल्टी इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है.  

फिलहाल सेंसेक्‍स में 70 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 80,288 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 7 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 24,336 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 16 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में RELIANCE, TECHM, ETERNAL, INDUSINDBK और HCLTECH शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ULTRACEMCO, SUNPHARMA, POWERGRID, NTPC, KOTAKBANK शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे बेहतर

Advertisment

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी रही है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 114 अंकों की तेजी रही और यह 40,227.59 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 17 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 17,366.13 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 4 अंक बढ़कर 5,528.75 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिकी बाजारों के लिए अब सबसे बड़ा ट्रिगर कॉरपोरेट नतीजे हैं. एप्पल, मेटा, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट के नतीजों का इंतजार बाजार को है.

  • Apr 29, 2025 14:19 IST

    केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस आईपीओ 

    केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं. रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) द्वारा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल करने के कुछ दिन बाद इस कंपनी ने भी यही मार्ग चुना.



  • Apr 29, 2025 14:17 IST

    Stock Market Live News : अर्थ ग्लोबल अपॉर्च्युनिटीज फंड 

    अर्थ ग्लोबल अपॉर्च्युनिटीज फंड ने भारत में नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) से जुड़ी सिक्योरिटी रिसिप्ट्स सीट्स में किए गए निवेश से बाहर निकलकर अपने मूल 112 मिलियन डॉलर के निवेश पर 6 गुना से ज्यादा मुनाफा कमाया है. अर्थ ग्लोबल अपॉर्च्युनिटीज फंड, पहला विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) है, जो डूबी हुई संपत्तियों और विशेष परिस्थितियों पर ध्यान केंद्रित करता है और जिसने मॉरीशस से अपना मुख्यालय गिफ्ट सिटी, गांधीनगर स्थानांतरित किया है.



  • Apr 29, 2025 11:56 IST

    Stock Market Live News : इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी 

    निजी लेंडर इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज अच्‍छी तेजी देखने को मिल रही है. शेयर करीब 3 फीसदी बढ़कर 852 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जो सोमवार को 830 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं शेयर 12 मार्च 2025 के लो (605 रुपये) से करीब 41 फीसदी मजबूत हो चुका है. लेटेस्‍ट डेवलपमेंट यह है कि बैंक के डिप्टी चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर अरुण खुराना ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है.



  • Apr 29, 2025 09:53 IST

    Stock Market Live News : Bajaj Finance, Ambuja Cements के नतीजे आज

    आज 29 अप्रैल 2025 को Bajaj Finance, Bajaj Finserv और Ambuja Cements के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज Bharat Petroleum Corporation, Capital SFB, Ceat, Fedbank Financial Services, Jana SFB, Praj Industries, Punjab & Sind Bank, Schaeffler India, Shoppers Stop, Star Health, Trent, UTI AMC और Vishal Mega Mart के भी नतीजे आएंगे. 



  • Apr 29, 2025 09:16 IST

    Stock Market Live News : FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 28 अप्रैल 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे थे और उन्‍होंने 2,474.10 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक भी इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 28 अप्रैल 2025 को 2,817.64 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.



  • Apr 29, 2025 09:15 IST

    Stock Market Live News : F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 29 अप्रैल 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्‍ट में RBL Bank शामिल है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • Apr 29, 2025 09:14 IST

    Stock Market Live News : क्रूड 66 डॉलर से नीचे

    ब्रेंट क्रूड में नरमी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.56 फीसदी टूटकर 65.49 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड में 0.50 फीसदी गिरावट है और यह 61.75 डॉलर प्रति बैरल पर र्टेड कर रहा है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिसलकर 4.2% पर आ गई है. जबकि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 99 पर ही स्थिर बना हुआ है.



  • Apr 29, 2025 09:14 IST

    Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी नजर आ रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.13 फीसादी बढ़त है तो निक्‍केई 225 आज बंद है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.29 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग करीब 0.48 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.54 फीसदी बढ़त है तो कोस्‍पी में 0.65 फीसदी तेजी दिख रही है. हालांकि शंघाई कंपोजिट फ्लैट ट्रेड कर रहा है. 



  • Apr 29, 2025 09:14 IST

    Stock Market Live News : Dow Jones 114 अंक बढ़कर बंद

    सोमवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 114 अंकों की तेजी रही और यह 40,227.59 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 17 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 17,366.13 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 4 अंक बढ़कर 5,528.75 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिकी बाजारों के लिए अब सबसे बड़ा ट्रिगर कॉरपोरेट नतीजे हैं. एप्पल, मेटा, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट के नतीजों का इंतजार बाजार को है.



Stock Market Sensex Nifty Dow Jones Industrial