/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/SuUq4dqW0sC88mr1kg7h.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 668 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 74503 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में भारी गिरावट आई है. आज निफ्टी (Nifty) 22700 के करीब बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में करीब 650 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, मेटल, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 668 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 74503 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 183 अंक टूटकर 22705 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में POWERGRID, NESTLEIND, SUNPHARMA, ITC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TECHM, BAJAJFINSV, ICICIBANK, HDFCBANK, ULTRACEMCO, AXISBANK शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 217 अंकों की गिरावट रही और यह 38852.86 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 99 अंकों की बढ़त रही और यह 17019.88 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 1 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 5306 के लेवल पर बंद हुआ.
- May 29, 2024 14:53 IST
सुजलॉन ग्रुप को मिला ठेका
सुजलॉन समूह को आदित्य बिड़ला समूह से 551.25 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है. सुजलॉन समूह ने एक बयान में कहा कि यह परियोजना राजस्थान और गुजरात में दो स्थानों पर क्रियान्वित की जाएगी.
- May 29, 2024 14:52 IST
एसएंडपी ने भारत का रेटिंग आउटलुक बढ़ाया
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग ने भारत के साख (रेटिंग) आउटलुक को ‘स्थिर’ से बढ़ाकर ‘सकारात्मक’ कर दिया है. साथ ही मजबूत ग्रोथ और सरकारी व्यय की बेहतर गुणवत्ता के आधार पर रेटिंग को ‘बीबीबी-’ पर बरकरार रखा गया है. एसएंडपी ने कहा कि अगर भारत सतर्क राजकोषीय और मौद्रिक नीति अपनाता है जिससे सरकार के बढ़े हुए कर्ज तथा ब्याज के बोझ में कमी आती है और आर्थिक जुझारू क्षमता बढ़ती है तो वह अगले दो साल में भारत की साख को बढ़ा सकती है.
- May 29, 2024 14:50 IST
चांदी 96493 रु पहुंची कीमत
इस साल चांदी ने सोने की तुलना में आउटपरफॉर्म किया है. 2024 में चांदी में 18 फीसदी ग्रोथ रही है और यह अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई है. आज के ट्रेड में चांदी 96500 के करीब 96493 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई है. एक्सपर्ट का मानना है कि अब चांदी के लिए 1 लाख का लेवल बहुत दूर नहीं रह गया है और इसमें क्षमता है कि इसी साल यह 1,00,000 का लेवल पार कर जाए.
- May 29, 2024 13:22 IST
पेटीएम के शेयर में लगा 5% अपर सर्किट
आज पेटीएम के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. आज आनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. वहीं वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने बुधवार 29 मई 2024 को कहा कि वह अडानी ग्रुप को हिस्सेदारी बेचने के लिए कोई बातचीत नहीं कर रही है. अडानी ग्रुप ने भी ऐसी खबरों को गलत और बेबुनियाद करार दिया है.
- May 29, 2024 10:00 IST
आज Tata Steel के नतीजे
आज Tata Steel के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इसके अलावा आज ही Aadhar Housing Finance, Alkem Lab, Bata India, Cummins India, Deepak Fertilisers, Emami, GMR Infr, Indegene, Ipca Lab, Jubilant Pharmova, Lemon Tree Hotels के भी नतीजे आएंगे.
- May 29, 2024 10:00 IST
Vodafone Idea News
बिड़ला टीएमटी होल्डिंग्स के पास मौजूद वोडाफोन आइडिया के लगभग 35.37 करोड़ शेयर यानी 0.52 फीसदी हिस्सेदारी विलय योजना को एनसीएलटी की मंजूरी मिलने के बाद बिड़ला ग्रुप होल्डिंग्स को हस्तांतरित कर दी गई है. वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने बीएसई को इसकी सूचना दी. इस बदलाव के बावजूद वीआईएल में आदित्य बिड़ला समूह की कुल हिस्सेदारी अपरिवर्तित बनी हुई है. दूरसंचार कंपनी में आदित्य बिड़ला समूह की कुल हिस्सेदारी 15.01 फीसदी पर स्थिर है.
- May 29, 2024 09:59 IST
NBCC News
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी लिमिटेड का मुनाफा बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 26 फीसदी बढ़कर 136.08 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 108.4 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. एनबीसीसी की परिचालन आय बढ़कर 4,024.5 करोड़ रुपये हो गई. वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में यह आंकड़ा 2,813.35 करोड़ रुपये था.
- May 29, 2024 09:58 IST
SBI News
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 9 सीजीएम को उप-प्रबंध निदेशक (डीएमडी) के पद पर पदोन्नत किया है. एसबीआई ने शेयर बाजार को बताया कि ये पदोन्नतियां 28 मई से प्रभावी हो गई हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, शिव ओम दीक्षित, क्षितिज मोहन, सतीश राव नागेश, वीरेंद्र बंसल, अशोक कुमार शर्मा, जी एस राणा, रवि रंजन, प्रेम अनुप सिन्हा और नवीन चंद्र झा को पदोन्नत किया गया है. देश के सबसे बड़े बैंक में फिलहाल 22 डीएमडी काम कर रहे हैं.
- May 29, 2024 09:58 IST
IRCTC News
IRCTC का मुनाफा वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 1.9 फीसदी बढ़कर 284.2 करोड़ रही है, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 278.8 करोड़ रुपये थी. कंपनी का रेवेन्यू 19.7 फीसदी बढ़कर 1154.8 करोड़ रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही में 965 करोड़ रुपये था. कंपनी क बोर्ड ने 4 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का एलान किया है.
- May 29, 2024 09:09 IST
डॉलर इंडेक्स मजबूत
अमेरिकी डालर इंडेक्स 104.72 के लेवल पर है. वहीं अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की बढ़त के साथ 4.55 फीसदी के आस पास है. मंगलवार को अमेरिका का मई कन्ज्यूमर कॉन्फिडेंस का डेटा आया, जो कि अनुमान से बेहतर रहा. अमेरिका में कंजम्पशन का ट्रेंड मजबूत है.
- May 29, 2024 09:09 IST
क्रूड 84 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड में फिर तेजी आ रही और यह एक बार फिर 84 डॉलर के पार निकल गया है. ब्रेंट क्रूड हल्की मजबूती के साथ 84.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. 2 जून को होने वाली OPEC+ की बैठक में प्रोडक्शन कम करने को लेकर फैसला लिया जा सकता है.
- May 29, 2024 09:09 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.20 फीसदी और निक्केई 225 में 0.17 फीसदी कमजोरी दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.02 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग में 1.50 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.49 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी करीब 1.35 फीसदी कमजोर हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.22 फीसदी बढ़त दिख रही है.
- May 29, 2024 09:09 IST
Dow Jones 217 अंक टूटकर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 217 अंकों की गिरावट रही और यह 38852.86 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 99 अंकों की बढ़त रही और यह 17019.88 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 1 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 5306 के लेवल पर बंद हुआ.