/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/29/oVPf7UzRlmgr25xwKZpU.jpg)
Stock Market News : शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी महत्वपूर्ण हर खबर का फुल अपडेट. (Pixabay)
Share Market Updates Today : शेयर बाजार में आज भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की के बीच बहस का ग्लोबल मार्केट पर तो ज्यादा असर नहीं है, लेकिन भारतीय बाजारों में मजबूत शुरूआत के बाद गिरावट आ गई. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 100 अंकों से ज्यादा टूटकर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी (Nifty) भी कमजोरी के साथ 22100 के करीब आकर बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर सिर्फ बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आईटी, आटो, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.
फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 112 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 73,086 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 5 अंक टूटकर 22,119 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 19 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में ULTRACEMCO, BHARTIARTL, NTPC, INFY, BAJFINANCE शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में RELIANCE, BAJAJFINSV, HDFCBANK, ADANIPORTS, MARUTI में शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे बेहतर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए थे. ट्रम्प और जेलेंस्की के बीच बहस और दोनों देशों के रिश्ते खराब होने की आशंका का बाजार पर असर नहीं हुआ. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 601 अंकों की बढ़त रही और यह 43,840.91 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 303 अंकों की तेजी रही और यह 18,847.28 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 93 अंक बढ़कर 5,954.50 के लेवल पर बंद हुआ.
- Mar 03, 2025 15:29 IST
Stock Market Live News : अल्ट्राटेक सीमेंट डिमांड
वित्त वर्ष 2029-30 तक सीमेंट की सालाना मांग 64 करोड़ टन को पार कर जाने की उम्मीद है. आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने एक निवेशक प्रस्तुति में यह अनुमान लगाया है. उद्योग के अनुमानों और शोध रिपोर्ट का हवाला देते हुए कंपनी ने उम्मीद जताई कि वित्त वर्ष 2023-24 और वित्त वर्ष 2029-30 के बीच सीमेंट की मांग में सालाना सात से आठ फीसदी की ग्रोथ होगी.
- Mar 03, 2025 11:12 IST
Stock Market Live News : बजाज ऑटो की बिक्री बढ़ी
बजाज ऑटो ने बताया कि फरवरी 2025 में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 3,52,071 यूनिट हो गई. बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने फरवरी 2024 में कुल 3,46,662 यूनिट बेची थीं. कंपनी ने कहा कि पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 2 फीसदी बढ़कर 2,99,418 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,94,684 यूनिट थी. घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 14 फीसदी घटकर 1,46,138 यूनिट रह गई.
- Mar 03, 2025 10:11 IST
Stock Market Live News : Glenmark Pharma
ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स अमेरिकी बाजार में एक जेनेरिक दवा की करीब 15 लाख बोतलें वापस मंगा रही है, जिसका इस्तेमाल एकाग्रता की कमी और अति सक्रियता विकार (एडीएचडी) के इलाज में किया जाता है. अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने यह जानकारी दी.
- Mar 03, 2025 10:10 IST
Stock Market Live News : Paytm
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को दो सब्सिडियरी कंपनियों के अधिग्रहण के संबंध में कंपनी द्वारा कुछ फेमा नियमों के कथित उल्लंघन के लिए नोटिस भेजा है. पेटीएम ब्रांड की मालिक वन97 कम्युनिकेशंस (ओसीएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे अपनी सब्सिडियरी कंपनियों, लिटिल इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड और नियरबाय इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लिए 28 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय से फेमा उल्लंघन नोटिस मिला है.
- Mar 03, 2025 08:48 IST
Stock Market Live News : F&O बैन में स्टॉक
आज 3 मार्च 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्ट में कोई भी स्टॉक शामिल नहीं है. आज इस लिस्ट से न तो किसी स्टॉक को हटाया गया है और न ही रिटेन किया गया है. न ही किसी नए स्टॉक को शामिल किया गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Mar 03, 2025 08:46 IST
Stock Market Live News : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 28 फरवरी 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 11,639.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक भी इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 28 फरवरी 2025 को 12,308.63 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.
- Mar 03, 2025 08:45 IST
Stock Market Live News : फरवरी में अमेरिकी बाजार निगेटिव में
फरवरी में अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं. फरवरी में NASDAQ Composite करीब 4 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ है. S&P 500 इंडेक्स में फरवरी महीने में 1.5 फीसदी गिरावट रही. जबकि Dow Jones Industrial में फरवरी में 1.6 फीसदी की गिरावट रही है.
- Mar 03, 2025 08:44 IST
Stock Market Live News : क्रूड 73 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड में तेजी नजर आ रही है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 0.85 फीसदी मजबूत होकर 73.43 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 0.88 फीसदी मजबूत होकर 70.37 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 107.25 के लेवल पर है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.25 फीसदी के करीब है.
- Mar 03, 2025 08:44 IST
Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.42 फीसदी तेजी दिख रही है तो निक्केई 225 में 1.13 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.10 फीसदी और हैंगसेंग में 1.88 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 1.62 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्पी आज बंद है. जबकि शरंघाई कंपोजिट में 0.66 फीसदी की तेजी नजर आ रही है.
- Mar 03, 2025 08:44 IST
Stock Market Live News : Dow Jones 601 अंक बढ़कर बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए थे. ट्रम्प और जेलेंस्की के बीच बहस और दोनों देशों के रिश्ते खराब होने की आशंका का बाजार पर असर नहीं हुआ. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 601 अंकों की बढ़त रही और यह 43,840.91 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 303 अंकों की तेजी रही और यह 18,847.28 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 93 अंक बढ़कर 5,954.50 के लेवल पर बंद हुआ.