scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 334 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 39 अंक टूटकर 22605 पर, M&M टॉप गेनर, TECHM टॉप लूजर

Share Market Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) में अच्छी तेजी तो निफ्टी (Nifty) में गिरावट रही है.

Share Market Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) में अच्छी तेजी तो निफ्टी (Nifty) में गिरावट रही है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market News Today Updates

Stock Market News : सेंसेक्स में 334 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 75006 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Update Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) में अच्छी तेजी तो निफ्टी (Nifty) में गिरावट रही है.सेंसेक्स में करीब 350 अंकों की मजबूती देखने को मिली है तो निफ्टी टूटकर 22600 के लेवल के आस पास बंद हुआ है. आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. निफ्टी पर आटो, फाइनेंशियल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. जबकि बैंक, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 334 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 75006 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 39 अंक टूटकर 22,605 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में M&M, POWERGRID, INDUSINDBK, BAJAJFINSV, AXISBANK, BAJFINANCE शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TECHM, TATASTEEL, HCLTECH, JSWSTEEL, BHARTIARTL, TCS शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत बेहतर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 146 अंकों की बढ़त रही और यह 38386.09 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 55 अंकों की तेजी रही और यह 15983.08 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 16 अंक मजबूत होकर 5116.17 के लेवल पर बंद हुआ. 

Advertisment
  • Apr 30, 2024 14:52 IST

    स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का मुनाफा बढ़ा

    स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस का चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 40 फीसदी बढ़कर 142 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 102 करोड़ रुपये रहा था. तिमाही में कंपनी का सकल लिखित प्रीमियम बढ़कर 4,968 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,199 करोड़ रुपये था. शुद्ध प्रीमियम भी पिछले साल की इसी तिमाही के 3,993 करोड़ रुपए की तुलना में बढ़कर 4,570 करोड़ रुपए हो गया.



  • Apr 30, 2024 14:50 IST

    Trent के शेयरों में तेजी

    टाटा ग्रुप के शेयर ट्रेंट में आज तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. आज एनएसई पर यह शेयर 8 फीसदी मजबूत होकर करीब 4670 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जो सोमवार को 4314 रुपये पर बंद हुआ था. यह शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है और 5 साल में करीब 1100 फीसदी रिटर्न दे चुका है.



  • Apr 30, 2024 12:08 IST

    JNK India का मजबूत डेब्यू 

    महाराष्ट्र बेस्‍ड लीडिंग हीटिंग इक्यूपमेंट कंपनी जेएनके इंडिया लिमिटेड ने आज लिस्टिंग डे पर निवेशकों को खुश कर दिया है. कंपनी का स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस 415 रुपये की तुलना में 620 रुपये पर लिस्ट हुआ, वहीं कुछ ही देर में 708 रुपये के भाव पर पहुंच गया. यानी लिस्टिंग डे पर निवेशकों को 70 फीसदी रिटर्न मिल गया है.



  • Apr 30, 2024 10:52 IST

    आज इन कंपनियों के नतीजे

    आज यानी 30 अप्रैल 2024 को Adani Total Gas, IOC के तिमाही नतीजे आएंगे. इनके अलावा Indus Towers, Adani Energy Solutions, Castrol India, Central Bank of India, Cholamandalam Investment, Exide Industries, Fino Payments Bank, Havells India, REC, Star Health और Symphony के भी नतीजे आज आएंगे.



  • Apr 30, 2024 10:51 IST

    Trent News

    टाटा ग्रुप की रिटेल ब्रॉन्‍च ट्रेंट लिमिटेड ने बताया कि मार्च 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका मुनाफा कई गुना बढ़कर 712.09 करोड़ रुपये हो गया. वेस्टसाइड, जूडियो और स्टार ब्रांड नामों से रिटेल स्टोर संचालित करने वाली ट्रेंट लिमिटेड ने बताया कि कंपनी ने एक साल पहले जनवरी-मार्च तिमाही में 44.95 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था. परिचालन से होने वाली आय 51 फीसदी बढ़कर 3,297.70 करोड़ रुपये हो गयी. 



  • Apr 30, 2024 10:51 IST

    Birla Soft News

    आईटी कंपनी बिड़लासॉफ्ट का मुनाफा मार्च तिमाही में 60.55 फीसदी उछलकर 180.08 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 112.16 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. पुणे की कंपनी की परिचालन आय वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 1362.5 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही के 1,226.3 करोड़ रुपये से 11.10 फीसदी अधिक है. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए, बिड़लासॉफ्ट का मुनाफा 88.11 फीसदी बढ़कर 623.76 करोड़ रुपये रहा.



  • Apr 30, 2024 10:51 IST

    Patanjali Foods News

    पतंजलि फूड्स को जीएसटी आसूचना विभाग ने कारण बताओ नोटिस भेजकर कंपनी से यह बताने को कहा है कि उससे 27.46 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट क्यों नहीं वसूला जाना चाहिए. कंपनी मुख्य रूप से खाद्य तेल व्यवसाय में है. कंपनी द्वारा नियामक में जमा कराए गए विवरण के अनुसार, योग गुरु रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद समूह की कंपनी को जीएसटी आसूचना महानिदेशालय, चंडीगढ़ जोनल यूनिट से नोटिस मिला है.



  • Apr 30, 2024 10:50 IST

    NSE पर F&O के तहत बैन 

    एनएसई ने Biocon को 30 अप्रैल के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है, जबकि Vodafone Idea को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Apr 30, 2024 10:49 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 29 अप्रैल को शुद्ध रूप से 169.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 692.05 करोड़ रुपये का निवेश किया.



  • Apr 30, 2024 09:05 IST

    ब्रेंट क्रूड 88 डॉलर के पार

    अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.60 फीसदी के आस पास है. जबकि डॉलर इंडेक्स 105.80 के लेवल पर बना हुआ है. ब्रेंट क्रूड में नरमी देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में करीब 1.4 फीसदी टूटकर 88.25 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 1.4 फीसदी कमजोर होकर 82.66 डॉलर प्रति बैरल के करीब है.



  • Apr 30, 2024 09:05 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.12 फीसदी और निक्‍केई 225 में 1.36 फीसदी की तेजी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.21 फीसदी और कोस्‍पी में करीब 0.44 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 0.16 फीसदी की तेजी है तो कोस्‍पी करीब 0.60 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.11 फीसदी मजबूत हुआ है. 



  • Apr 30, 2024 09:04 IST

    Dow Jones 146 अंक बढ़कर बंद

    सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 146 अंकों की बढ़त रही और यह 38386.09 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 55 अंकों की तेजी रही और यह 15983.08 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 16 अंक मजबूत होकर 5116.17 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex