scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद, MARUTI टॉप गेनर, BAJAJFINSV टॉप लूजर

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज दबाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स कमजोर होकर लाल निशान में बंद हुए हैं.

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज दबाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स कमजोर होकर लाल निशान में बंद हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market, Stock Market Outlook, top large cap stocks to invest, top mid cap and small cap stocks, stock market investment, stock market long term growth

Stock Market News : आज शेयर बाजार, बिजनेस और इकोनॉमी से जुड़ी हर खबर का अपटेड. (Pixabay)

Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज दबाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स कमजोर होकर लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 50 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. जबकि निफ्टी (Nifty) आज कमजोर होकर 24,350 के नीचे आकर बंद हुआ है. आज निफ्टी पर आटो, फार्मा और रियल्टी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. 

फिलहाल सेंसेक्‍स में 46 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 80,242 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 2 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 24,334 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 12 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में MARUTI, BHARTIARTL, POWERGRID, SUNPHARMA और HDFCBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BAJAJFINSV, BAJFINANCE, TATAMOTORS, SBI, ULTRACEMCO शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे मिले जुले

Advertisment

घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 300 अंकों की बढ़त रही और यह 40,527.62 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 95 अंकों की तेजी रही और यह 17,461.32 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 32 अंकों की तेजी रही और यह 5,560.83 के लेवल पर बंद हुआ. राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को बाजार बंद होने से पहले ऑटो टैरिफ के असर को कम करने के लिए दो आदेशों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें टैक्स क्रेडिट और सामानों पर टैरिफ राहत की पेशकश की गई.

  • Apr 30, 2025 15:01 IST

    Stock Market Live News : भारत की सोने की डिमांड घटी

    भारत की सोने की मांग इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में 15 फीसदी घटकर 118.1 टन रह गई, जबकि बढ़ती कीमतों के कारण इसका मूल्य 22 फीसदी बढ़कर 94,030 करोड़ रुपये हो गया. विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) के बुधवार को जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 2025 तक भारत की सोने की मांग 700-800 टन के बीच रह सकती है.



  • Apr 30, 2025 14:59 IST

    Stock Market Live News : क्रिसिल का मुनाफा 16 फीसदी बढ़ा

    रेटिंग एजेंसी क्रिसिल का 2025 की पहली तिमाही में मुनाफा 16 फीसदी बढ़कर 159.84 करोड़ रुपये हो गया. एसएंडपी ग्लोबल की कंपनी का 2024 की पहली (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 137.72 करोड़ रुपये रहा था. क्रिसिल जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष का अनुसरण करती है. घरेलू रेटिंग एजेंसी की तिमाही में एकीकृत कुल आय 843.77 करोड़ रुपये थी, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 758.77 करोड़ रुपये थी



  • Apr 30, 2025 09:00 IST

    Stock Market Live News : Adani Enterprises के नतीजे 1 मई को 

    1 मई 2025 को Adani Enterprises, Adani Ports and Special Economic Zone, Eternal (Zomato), 5paisa Capital, Bondada Engineering, Home First Finance Company India, Jaiprakash Power Ventures Nuvoco Vistas Corporation और RailTel Corporation के तिमाही नतीजे आएंगे. 



  • Apr 30, 2025 09:00 IST

    Stock Market Live News : Adani Power, Federal Bank के नतीजे आज

    आज 30 अप्रैल 2025 को Adani Power, Federal Bank और Indian Oil Corporation के मार्च तिमाही के लिए नतीजे जारी होंगे. इनके अलावा आज ही Indus Towers, Ajanta Pharma, Bandhan Bank, Coromandel International, Jindal Steel & Power, JSW Infrastructure, CRISIL, Equitas SFB, Exide, Paras Defence, Ujjivan SFB और Varun Beverages के भी नतीजे जारी किए जाएंगे.



  • Apr 30, 2025 08:33 IST

    Stock Market Live News : F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 29 अप्रैल 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्‍ट में RBL Bank शामिल है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • Apr 30, 2025 08:33 IST

    Stock Market Live News : FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 29 अप्रैल 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे थे और उन्‍होंने 2,385.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक भी इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 29 अप्रैल 2025 को 1,369.19 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.



  • Apr 30, 2025 08:32 IST

    Stock Market Live News : क्रूड 63 डॉलर के भी नीचे

    ब्रेंट क्रूड में गिरावट जारी है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.77 फीसदी टूटकर 62.79 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड में भी 0.82 फीसदी कमजोरी है और यह 60 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है. डॉलर इंडेक्स फ्लैट 99 के लेवल पर दिख रहा है, जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड कमजोर होकर 4.15 फीसदी के करीब आ गई है.



  • Apr 30, 2025 08:31 IST

    Stock Market Live News : एशियाई बाजारों पर दबाव

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.43 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है, जबकि निक्‍केई 225 में 0.17 फीसदी तेजी है. हैंगसेंग में 0.37 फीसदी कमजोरी जनर आ रही है तो स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.35 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. कोस्‍पी में 0.69 फीसदी गिरावट है तो ताइवान वेटेड 0.24 फीसदी मजबूत दिख रहा है. शंघाई कंपोजिट में 0.12 फीसदी गिरावट है.



  • Apr 30, 2025 08:31 IST

    Stock Market Live News : Dow Jones 300 अंक बढ़कर बंद

    मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 300 अंकों की बढ़त रही और यह 40,527.62 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 95 अंकों की तेजी रही और यह 17,461.32 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 32 अंकों की तेजी रही और यह 5,560.83 के लेवल पर बंद हुआ. राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को बाजार बंद होने से पहले ऑटो टैरिफ के असर को कम करने के लिए दो आदेशों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें टैक्स क्रेडिट और सामानों पर टैरिफ राहत की पेशकश की गई.



Stock Market Sensex Nifty Dow Jones Industrial