/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/29/oVPf7UzRlmgr25xwKZpU.jpg)
Stock Market News : शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी महत्वपूर्ण हर खबर का फुल अपडेट Photograph: (Pixabay)
Share Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में साल के आखिरी दिन दबाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) तकरीबन फ्लैट 23650 के नीचे बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज 100 अंकों से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो, मेटल, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 109 अंकों की कमजोरी रही है और यह 78139 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी तकरीबन फ्लैट 23645 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में KOTAKBANK, ITC, ULTRACEMCO, TATASTEEL, SBI शामिल रहे हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TECHM, ZOMATO, TCS, INFY और ICICIBANK शामिल रहे हैं.
ग्लोबल संकेत रहे खराब
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत खराब रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली रही है. जबकि सोमवार को अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट पर बंद हुए थे. मंगलवार की सुबह अमेरिकी फ्यूचर्स में सुस्ती देखने को मिल रही है. सोमवार को Dow Jones Industrial में 418 अंकों की गिरावट रही और यह 42573.73 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 235 अंकों की कमजोरी रही और यह 19,486.78 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 64 अंक टूटकर 5906.94 के लेवल पर बंद हुआ.
- Dec 31, 2024 13:56 IST
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज को मिला प्रोजेक्ट
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (डब्ल्यूआरटीएल) ने जिंदल रिन्यूएबल्स की विशेष इकाई (एसपीवी) सनब्रीज रिन्यूएबल्स नाइन प्राइवेट लिमिटेड से 2 गीगावाट सोलर प्रोजेक्ट का अब तक का सबसे बड़ा ठेका मिलने की मंगलवार को घोषणा की. कंपनी बयान के अनुसार, यह परियोजना राजस्थान के बीकानेर में क्रियान्वित की जाएगी जिसमें ऊर्जा दक्षता बढ़ाने तथा उत्पादन को अधिकतम करने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकियों व टिकाऊ समाधानों का इस्तेमाल किया जाएगा.
- Dec 31, 2024 13:55 IST
साल 2025 के लिए आउटलुक
बड़ौदा बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड के सीआईओ - फिक्स्ड इनकम, प्रशांत पिंपले का कहना है कि हम उम्मीद करते हैं कि ग्लोबल ग्रोथ को हालिया मॉनेटरी पॉलिसी के पुनर्निर्धारण से एक नया प्रेरणा मिलेगी, जो कुछ समय के बाद प्रभावी होगी. ग्लोबल इनफ्लेशन एक प्रमुख मॉनिटरिंग का विषय होगा, जबकि जियो-पॉलिटिकल रिस्क जारी रह सकते हैं. 2025 का आउटलुक प्रमुख ग्लोबल मुद्दों से प्रभावित रहने की उम्मीद है: मसलन अमेरिकी ट्रेड पॉलिसी, महंगाई और ग्रोथ डायनमिक्स, चीन की ग्रोथ ट्रैजेक्टरी और रिकवरी, जापान में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गति और जियो-पॉलिटिकल रिस्क.
- Dec 31, 2024 10:45 IST
ITC News
एनसीएलटी ने 16 दिसंबर से प्रभावी आईटीसी के होटल कारोबार को अलग करने की योजना को मंजूरी दे दी है. एनसीएलटी का आदेश मिलने के 60 दिनों के भीतर आईटीसी होटल्स को लिस्ट किया जाएगा. विभाजन के तहत आईटीसी होटल्स के इक्विटी शेयरों के लिए पात्र आईटीसी शेयरधारकों को निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड तिथि 6 जनवरी, 2025 निर्धारित की गई है.
- Dec 31, 2024 10:45 IST
Lupin News
फार्मा प्रमुख ने अपने डायबिटीज पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए Eli Lilly से भारत में Huminsulin का अधिग्रहण किया है. ल्यूपिन, लिली इंडिया के साथ मौजूदा डिस्ट्रीब्यूशन और प्रमोशन एग्रीमेंट्स के माध्यम से इंसुलिन ह्यूमन सहित Huminsulin उत्पादों की सीरीज का मार्केटिंग कर रहा है. Huminsulin का उपयोग टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज के इलाज के लिए किया जाता है, जो वयस्कों और बच्चों दोनों में ब्लड शुगर नियंत्रण में सुधार करने में मदद करता है.
- Dec 31, 2024 10:44 IST
Adani Green Energy News
अडानी ग्रीन एनर्जी के सीईओ अमित सिंह पद से हटेंगे और अडानी ग्रुप के अंतररराष्ट्रीय ऊर्जा कारोबार के सीईओ का कार्यभार संभालेंगे. अडानी ग्रुप की कंपनी ने बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कारोबार के सीईओ आशीष खन्ना अगले साल एक अप्रैल से अडानी ग्रीन एनर्जी के सीईओ का कार्यभार संभालेंगे. एजीईएल ने कहा कि यह कदम अडानी ग्रुप में नियमित आंतरिक नेतृत्व बदलाव की योजना के अनुरूप है.
- Dec 31, 2024 10:44 IST
Adani Wilmar News
अडानी ग्रुप ने अपनी ज्वॉइंट वेंचर कंपनी अडानी विल्मर से बाहर निकलने की घोषणा की है. गौतम अडानी की अगुवाई वाला समूह अपनी पूरी हिस्सेदारी सिंगापुर की भागीदार कंपनी विल्मर इंटरनेशनल और खुले बाजार में दो अरब डॉलर से अधिक में बेच रहा है. अडानी एंटरप्राइजेज ने बयान में कहा कि वह 31.06 फीसदी हिस्सेदारी विल्मर इंटरनेशनल को बेचेगी. साथ ही न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता जरूरतों को पूरा करने के लिए लगभग 13 फीसदी हिस्सेदारी खुले बाजार में बेचेगी.
- Dec 31, 2024 09:10 IST
क्रूड 74.50 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.58 फीसदी मजबूत होकर 74.42 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी बढ़त के साथ 71.44 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 108 के पार निकल गया है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.50 फीसदी के पार बना हुआ है.
- Dec 31, 2024 09:10 IST
F&O बैन में स्टॉक
आज 31 दिसंबर 2024 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्टॉक लिस्ट में कोई भी स्टॉक शामिल नहीं है. इसमें आज न तो किसी स्टॉक को जोड़ा गया है, न ही रिटेन किया गया है और न ही हटाया गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Dec 31, 2024 09:09 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 30 दिसंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 1893.16 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 30 दिसंबर 2024 को 2173.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Dec 31, 2024 09:09 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली नजर आ रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.69 फीसदी गिरावट नजर आ रही है तो निक्केई 225 आज बंद है. स्ट्रेट टाइम्स फ्लैट है तो हैंगसेंग में 0.37 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.62 फीसदी गिरावट है तो शंघाई कंपोजिट 0.65 फीसदी कमजोर दिख रहा है. कोस्पी भी आज बंद है.
- Dec 31, 2024 09:09 IST
Dow Jones 418 अंक टूटकर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 418 अंकों की गिरावट रही और यह 42573.73 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 235 अंकों की कमजोरी रही और यह 19,486.78 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 64 अंक टूटकर 5906.94 के लेवल पर बंद हुआ. आज मंगलवार की सुबह भी अमेरिकी फ्यूचर्स में सुस्ती देखने को मिल रही है.