/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/29/oVPf7UzRlmgr25xwKZpU.jpg)
Stock Market News : शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी महत्वपूर्ण हर खबर का फुल अपडेट (Pixabay)
Share Market Updates Today : आर्थिक सर्वे का शेयर बाजार ने स्वागत किया है. बजट के पहले घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अच्छी बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) मजबूत होकर 23500 के पार निकल गया है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में भी करीब 750 अंकों की तेजी रही है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 741 अंकों की तेजी रही है और यह 77501 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 259 अंक बढ़कर 23508 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में LT, INDUSINDBK, NESTLEIND, TITAN, TATASTEEL, TATAMOTORS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ITCHOTELS, BHARTIARTL, BAJAJFINSV, BAJFINANCE शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड दिख रहा है. जबकि गुरूवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 169 अंकों की बढ़त रही और यह 44,882.13 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 49 अंकों की तेजी रही और यह 19,681.75 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं S&P 500 इंडेक्स में 32 अंकों की तेजी रही और यह 6071.17 के लेवल पर बंद हुआ.
एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY तकरीबन फ्लैट है, जबकि निक्केई 225 में 0.07 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.82 फीसदी की तेजी है तो हेंगसेंग आज बंद है. ताइवान वेटेड भी बंद है तो कोस्पी में आज 1.57 फीसदी की गिरावट है. शंघाई कंपोजिट भी आज बंद है.
- Jan 31, 2025 14:19 IST
Stock Market Live : नेस्ले इंडिया का मुनाफा 688 करोड़
रोजमर्रा के उपभोग का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख कंपनी नेस्ले इंडिया का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 4.94 फीसदी बढ़कर 688.01 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 655.61 करोड़ रुपये रहा था.
- Jan 31, 2025 14:17 IST
Stock Market Live : ओला इलेक्ट्रिक ने पेश किए 8 नए स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि उसने अपने ‘जनरेशन 3’ प्लेटफॉर्म पर विकसित एस1 ब्रांड के तहत आठ स्कूटर मॉडल पेश किए हैं. जिनकी कीमत 79,999 रुपये से 1,69,999 रुपये के बीच है. कंपनी ने कहा कि वह ‘जनरेशन 3’ पर आधारित एस1 स्कूटर के साथ अपने ‘जनरेशन 2’ आधारित स्कूटर की भी खुदरा बिक्री जारी रखेगी.
- Jan 31, 2025 12:24 IST
Stock Market Live : FY26 में 6.3-6.8% जीडीपी ग्रोथ का अनुमान
आर्थिक समीक्षा में अगले वित्त वर्ष 2025-26 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की ग्रोथ रेट 6.3 से 6.8 फीसदी रहने अनुमान लगाया जा सकता है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन और उनके दल की लिखित आर्थिक समीक्षा 2024-25 आज यानी शुक्रवार दोपहर संसद में पेश की जाएगी.
- Jan 31, 2025 09:43 IST
आज ONGC, PNB, IndusInd Bank के नतीजे
आज 31 जनवरी 2025 को ONGC, PNB और IndusInd Bank के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा Sun Pharma, Nestle India, Bandhan Bank, UPL, Vedanta, Aster DM Healthcare, Cholamandalam Investment, Equitas SFB, Godrej Agrovet, Inox Wind, IRB Infrastructure Developers, Jubilant Pharmova, Jyothy Labs, Karnataka Bank, LIC Housing Finance, Marico, Pfizer, Poonawalla Fincorp और Vishal Mega Mart के भी नतीजे आएंगे.
- Jan 31, 2025 09:43 IST
Stock Market Live : Wipro News
एतिहाद एयरवेज ने आईटी ट्रांसफॉर्मेशन और कास्ट ऑप्टिमाइजेशन के लिए विप्रो को चुना है. 5 साल के अनुबंध के हिस्से के रूप में, कंपनी का फुलस्ट्राइड क्लाउड एक कस्टमाइज क्लाउड-बेस्ड सॉल्यूशन प्रदान करेगा, जो एतिहाद एयरवेज को उनके संसाधन उपयोग में वास्तविक समय की इनसाइट्स प्रदान करेगा. साथ ही उनके ग्लोबल ऑपरेशन के लिए ऑपरेशनल एजिलिटी और स्केलेबिलिटी में सुधार करेगा.
- Jan 31, 2025 09:42 IST
Stock Market Live : F&O बैन में स्टॉक
आज 31 जनवरी 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्ट में कोई स्टॉक शामिल नहीं है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Jan 31, 2025 09:40 IST
Stock Market Live : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 30 जनवरी 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 4,582.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 30 जनवरी 2025 को 2,165.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Jan 31, 2025 09:05 IST
Stock Market Live : क्रूड 76 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड में तेजी दिख रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.55 फीसदी मजबूत होकर 76.31 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड करीब 0.80 फीसदी मजबूत होकर 73.32 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में हल्की सुस्ती है और ये 107.79 पर है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.53% पर है.
- Jan 31, 2025 09:05 IST
Stock Market Live : एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड दिख रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY तकरीबन फ्लैट है, जबकि निक्केई 225 में 0.07 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.82 फीसदी की तेजी है तो हेंगसेंग आज बंद है. ताइवान वेटेड भी बंद है तो कोस्पी में आज 1.57 फीसदी की गिरावट है. शंघाई कंपोजिट भी आज बंद है.
- Jan 31, 2025 09:04 IST
Stock Market Live : Dow Jones 169 अंक बढ़कर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 169 अंकों की बढ़त रही और यह 44,882.13 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 49 अंकों की तेजी रही और यह 19,681.75 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं S&P 500 इंडेक्स में 32 अंकों की तेजी रही और यह 6071.17 के लेवल पर बंद हुआ.