/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/29/oVPf7UzRlmgr25xwKZpU.jpg)
Stock Market News : शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी महत्वपूर्ण हर खबर का फुल अपडेट (Pixabay)
Share Market Updates Today : शेयर बाजार में आज 4 फरवरी 2025 को जोरदार रिकवरी देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में खासी रैली रही है.आज के कारोबार में सेंसेक्स में करीब 1400 अंकों की बढ़त रही है. जबकि निफ्टी 23750 के करीब पहुंचकर बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 1397 अंकों की मजबूती रही है और यह 78,583.81 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 378 अंक बढ़कर 23,739 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में LT, INDUSINDBK, ADANIPORTS, TATAMOTORS, RELIANCE, NTPC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ITCHOTELS, ZOMATO, NESTLEIND, HINDUNILVR शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. सोमवार को Dow Jones Industrial में 123 अंकों की कमजोरी रही और यह 44,421.91 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 235 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 19,391.96 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 46 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 5994.57 के लेवल पर बंद हुआ.
- Feb 04, 2025 15:11 IST
Stock Market Live : गोदरेज प्रॉपर्टीज का मुनाफा 2.5 गुना बढ़ा
रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में एकीकृत मुनाफा 2.5 गुना होकर 162.64 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में मुनाफा 62.27 करोड़ रुपये था. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 548.31 करोड़ रुपये से दोगुना होकर 1,239.97 करोड़ रुपये हो गई.
- Feb 04, 2025 12:12 IST
Stock Market Live : बैंक शेयरों में खरीदारी
- Feb 04, 2025 12:10 IST
Stock Market Live : किन लार्जकैप शेयरों में खरीदारी
- Feb 04, 2025 09:09 IST
Stock Market Live : Power Grid Corporation
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन का मुनाफा फाइनेंशियल ईयर 2025 की तीसरी तिमाही में सालाना बेसिस पर 4 फीसदी घटकर 3,862 करोड़ रुपये रहा है. वहीं कंपनी के रेवेन्यू में उछाल आ या है और यह सालाना बेसिस पर 3 फीसदी बढ़कर 11,550 करोड़ रुपये रहा है.
- Feb 04, 2025 09:08 IST
Stock Market Live : Welspun Enterprises News
इंफ्रा कंपनी वेलस्पन एंटरप्राइजेज का दिसंबर में समाप्त तिमाही में मुनाफा 4 फीसदी घटकर 77 करोड़ रुपये रह गया है. एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 80 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. हालांकि, तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 754 करोड़ रुपये के मुकाबले 22 फीसदी बढ़कर 919 करोड़ रुपये हो गई. अप्रैल-दिसंबर की अवधि में कंपनी का मुनाफा एक साल पहले की समान अवधि के 242 करोड़ रुपये की तुलना में 3 फीसदी बढ़कर 248 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने वेलाश्योर की 19% हिस्सेदारी रक्षक सिक्यूरिटास को बेचने की मंजूरी दे दी है.
- Feb 04, 2025 09:08 IST
Stock Market Live : Cipla News
कंपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी सिप्ला मेडप्रो साउथ अफ्रीका के इक्विटी शेयर कैपिटल में 900 मिलियन दक्षिण अफ्रीरीकी रैंड का निवेश करेगी. इसका इस्तेमाल कर्ज को कम करने और सब्सिडियरी कंपनी की पूंजी संरचना में सुधार करने के लिए किया जाएगा.
- Feb 04, 2025 09:07 IST
Stock Market Live : Ashok Leyland
वाहन विनिर्माता कंपनी अशोक लेलैंड की इस साल जनवरी माह में कुल बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 8 फीसदी बढ़कर 17,213 यूनिट हो गई. पिछले साल जनवरी में कंपनी ने 15,939 यूनिट बेचे थे. अशोक लेलैंड ने बयान में कहा कि मध्यम और भारी कमर्शियल वाहनों की बिक्री जनवरी में 11,384 यूनिट रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में यह 10,218 यूनिट थी. पिछले महीने हल्के कमर्शियल वाहनों की बिक्री 5,829 यूनिट रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की जनवरी में यह 5,721 यूनिट थी.
- Feb 04, 2025 08:26 IST
Stock Market Live News : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 3 फरवरी 2025 को बजट डे पर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 3,958.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 3 फरवरी 2025 को 2,708.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.
- Feb 04, 2025 08:26 IST
Stock Market Live News : क्रूड 76 डॉलर के नीचे
ब्रेंट क्रूड में आज गिरावट देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.70 फीसदी कमजोर होकर 75.43 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड में 1.24 फीसदी गिरावट है और यह 72.25 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 109 के नीचे आ गया है और 108.60 पर है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.56 पर है.
- Feb 04, 2025 08:26 IST
Stock Market Live : एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.52 फीसदी की तेजी दिख रही है तो निक्केई 225 में 1.61 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.07 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 2.02 फीसदी की तेजी दिख रही है. ताइवान वेटेड 0.50 फीसदी मजबूत हुआ है तो कोस्पी में करीब 1.80 फीसादी की बढ़त नजर आ रही है.
- Feb 04, 2025 08:25 IST
Stock Market Live : Dow Jones 123 अंक टूटकर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. सोमवार को Dow Jones Industrial में 123 अंकों की कमजोरी रही और यह 44,421.91 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 235 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 19,391.96 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 46 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 5994.57 के लेवल पर बंद हुआ.