scorecardresearch

Stock Market : बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग, सेंसेक्स 80050 पर बंद, निफ्टी 24300 के पार, TATAMOTORS टॉप गेनर

Share Market Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है, वहीं क्लोजिंग भी रिकॉर्ड स्तरों पर हुई है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने आलटाइम हाई पर पहुंच गए.

Share Market Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है, वहीं क्लोजिंग भी रिकॉर्ड स्तरों पर हुई है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने आलटाइम हाई पर पहुंच गए.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market Live News Updates

Stock Market News : सेंसेक्स में 63 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 80050 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है, वहीं क्लोजिंग भी रिकॉर्ड स्तरों पर हुई है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने आलटाइम हाई पर पहुंच गए. निफ्टी (Nifty) 24401 के रिकॉर्ड लेवल तक पहुंचा. जबकि सेंसेक्स (Sensex) ने आज 80393 का रिकॉर्ड लेवल टच किया. आज ट्रेडिंग में निफ्टी पर फाइनेंशियल, एफएमसीजी, मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. जबकि बैंक, आटो, आईटी, रियल्टी और फार्मा सहित ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 63 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 80050 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 16 अंक बढ़कर 24,302 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, HCLTECH, ICICIBANK, SUNPHARMA, TCS, INFY शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HDFCBANK, BAJFINANCE, TECHM, LT, BAJAJFINSV शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे बेहतर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार मिक्‍स्‍ड बंद हुए थे. बुधवार को अमेरिकी बाजारों में आधे दिन का कामकाज हुआ, लेकिन अच्छी खरीदारी देखने को मिली. Dow Jones Industrial में 24 अंकों की कमजोरी रही और यह 39308 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 160 अंकों की बढ़त रही और यह 18188.30 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 28 अंक बढ़कर 5537 के लेवल पर बंद हुआ. आज 4 जुलाई को इंडिपेंडेंस डे पर अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे.

Advertisment
  • Jul 04, 2024 13:22 IST

    आइनॉक्स विंड 14% से अधिक मजबूत

    विंड एनर्जी सर्विसेज प्रोवाइडर आईनॉक्स विंड के शेयर में आज के कारोबार में 14 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. आईनॉक्स विंड लिमिटेड की प्रवर्तक आईनॉक्स विंड एनर्जी के कंपनी में 900 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा के बाद इसके शेयर में उछाल आया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर शेयर 14.45 फीसदी बढ़कर 163.07 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया.



  • Jul 04, 2024 13:20 IST

    जापान का निक्केई 225 नए हाई पर

    जापान का इंडेक्स निक्केई 225 आज 40,913.65 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. टेक्नोलॉजी और एक्सपोर्ट ओरिएंटेड शेयरों की भारी खरीद से इंडेक्स में 0.8 फीसदी की ग्रोथ हुई. इंडेक्स का आलटाइम हाई लेवल दिन के कारोबार के दौरान 41,087.75 अंक था. यह बढ़त वॉल स्ट्रीट पर रात भर की तेजी के अनुरूप थी, जहां एसएंडपी 500 और नैस्डैक ने भी नए रिकॉर्ड बनाए.



  • Jul 04, 2024 10:54 IST

    L&T Finance News

    Q1FY25 में L&T Finance की रिटेल सेल्‍स Q1FY24 में 82 फीसदी की तुलना में 95 फीसदी होने का अनुमान है. Q1FY25 के लिए रिटेल डिस्‍बर्समेंट 14830 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो सालाना आधार पर 33 फीसदी की ग्रोथ है.  जून FY25 तिमाही के अंत में रिटेल लोन बुक 84,440 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो सालाना आधार पर 31 फीसदी की ग्रोथ है. 



  • Jul 04, 2024 10:54 IST

    Bajaj Finance News

    नए लोन सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 1.097 करोड़ हो गए, जबकि एसेट अंडर मैनेजमेंट सालाना बेसिस पर 31 फीसदी बढ़कर 3.54 लाख करोड़ रुपये रहा. जून तिमाही के अंत तक डिपॉजिट बुक सालाना आधार पर 26 फीसदी बढ़कर 62750 करोड़ हो गई. जून 2024 तक नेट लिक्विडिटी सरप्‍लस 16,200 करोड़ रुपये था.



  • Jul 04, 2024 10:14 IST

    Bandhan Bank News

    बंधन बैंक ने Q1FY25 के लिए लोन और एडवांस में सालाना आधार पर 21.8 फीसदी और तिमाही आधार पर 0.7 फीसदी ग्रोथ दर्ज की है, जो 1,25,619 करोड़ रुपये रहा. कुल डिपॉजिट में तिमाही आधार पर 1.5 फीसदी कमी आई है, लेकिन यह जून तिमाही में सालाना आधार पर 22.8 फीसदी बढ़कर 1,33,203 करोड़ रुपये हो गया. CASA डिपॉजिट में सालाना आधार पर 13.8 फीसदी ग्रोथ रही, जबकि रिटेल डिपॉजिट (CASA सहित) में सालाना आधार पर 19.2 फीसदी ग्रोथ रही.



  • Jul 04, 2024 10:14 IST

    Tata Steel News

    आज की ट्रेडिंग में टाटा स्टील के स्‍टॉक में हलचल बढ़ सकती है. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी), मुंबई बेंच ने टाटा स्टील और अंगुल एनर्जी और उनके संबंधित शेयरधारकों के बीच विलय की योजना को मंजूरी दे दी है.



  • Jul 04, 2024 09:05 IST

    ब्रेंट क्रूड 87 डॉलर के पार 

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में स्थिरता देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 87 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ है. जबकि WTI क्रूड 83.50 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी की 10 साल की बॉन्ड हल्‍की नरमी के साथ 4.36 फीसदी पर है. जबकि डॉलर इंडेक्स 105 के लेवल के पार निकल गया है.



  • Jul 04, 2024 09:05 IST

    FII और DII डाटा

    विदेशी संस्थागत निवेशक यानी FII लगातार तीन दिन नेट सेलर्स रहने के बाद 3 जुलाई 2024 को नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने बुधवार को 5483.6 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII बुधवार को नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 924.4 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.



  • Jul 04, 2024 09:05 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.03 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 0.21 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.61 फीसदी की तेजी है तो हैंगसेंग करीब 0.26 फीसदी मजबूत दिख रहा है. ताइवान वेटेड में 1.52 फीसदी की तेजी है तो कोस्‍पी करीब 0.66 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.15 फीसदी गिरावट दिख रही है.



  • Jul 04, 2024 09:04 IST

    Dow Jones 24 अंक टूटकर बंद

    बुधवार को अमेरिकी बाजार मिक्‍स्‍ड बंद हुए थे. बुधवार को अमेरिकी बाजारों में आधे दिन का कामकाज हुआ, लेकिन अच्छी खरीदारी देखने को मिली. Dow Jones Industrial में 24 अंकों की कमजोरी रही और यह 39308 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 160 अंकों की बढ़त रही और यह 18188.30 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 28 अंक बढ़कर 5537 के लेवल पर बंद हुआ. आज 4 जुलाई को इंडिपेंडेंस डे पर अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex