/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/04/s499rit62XD246rP64Em.jpg)
Stock Market News Today: शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी हर खबर का अपडेट (Pixabay)
Share Market Updates Today : शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह साफ कर दिया कि आज यानी 4 मार्च 2025 से मेक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लागू हो जाएगा. चीन पर भी अतिरिक्त 10 फीसदी टैरिफ लागू होगा. जिसके बाद से मार्केट सेंटीमेंट खराब हुए. हालांकि बाजार बंद होने पर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में निचले स्तरों से रिकवरी आई, लेकिन दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) में करीब 100 अंकों की गिरावट रही. जबकि निफ्टी (Nifty) भी कमजोरी के साथ 22100 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आईटी, आटो, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.
फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 96 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 72,990 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 37 अंक टूटकर 22,083 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 27 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आज के टॉप गेनर्स में SBI, ZOMATO, TCS, HDFCBANK, ICICIBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BAJAJFINSV, HCLTECH, NESTLEIND, ASIANPAINT, INFY में शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत खराब
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बहुत खराब नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार भी बड़ी गिरावट पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 650 अंकों की गिरावट रही और यह 43,191.24 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 497 अंकों की गिरावट रही और यह 18,350.19 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 105 अंक टूटकर 5,849.72 के लेवल पर बंद हुआ है.
एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.74 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 1.86 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.32 फीसदी और हैंगसेंग में 0.77 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 0.72 फीसदी गिरावट दिख रही है. जबकि कोस्पी और शंघाई कंपोजिट में फ्लैट ट्रेडिंग दिख रही है.
- Mar 04, 2025 15:24 IST
Stock Market Live News : सेबी की पूर्व प्रमुख के खिलाफ FIR पर रोक
बंबई उच्च न्यायालय ने मंगलवार को विशेष अदालत के उस आदेश पर चार सप्ताह के लिए रोक लगा दी, जिसमें सेबी की पूर्व चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच और पांच अन्य अधिकारियों के खिलाफ कथित शेयर बाजार धोखाधड़ी और नियामकीय उल्लंघनों के लिए एफआईआर (प्राथमिकी) दर्ज करने का निर्देश दिया गया था.
- Mar 04, 2025 11:40 IST
Stock Market Live News : आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने लॉन्च किया आईएआर सुप्रीम
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने 'आईएआर सुप्रीम' के लॉन्च की घोषणा की है. यह एक एडवांस ऑल-रिस्क इंश्योरेंस पॉलिसी है, जो फ्लेक्सिबिलिटी, बेहतर जोखिम मूल्यांकन सेवाओं और ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार 120 से अधिक कवरेज विकल्पों के माध्यम से व्यवसाय की सुरक्षा सुनिश्चित करती है. 'आईएआर सुप्रीम' को लगातार बढ़ रहे जोखिम और उससे बचाव के लिए डिजाइन किया गया है, साथ ही इसे पारंपरिक इंश्योरेंस पॉलिसी से अलग, व्यापक कवरेज सुनिश्चित करते हुए, मैन्युफैक्चरिंग और नॉन-मैन्युफैक्चरिंग दोनों सेक्टर के लिए तैयार किया गया है.
- Mar 04, 2025 10:42 IST
Stock Market Live News : Godrej Properties
कंपनी ने कोच्चि के थ्रीक्काकारा में एक लैंड पार्सल के डेवलपमेंट के लिए टीसीएम (जिसे पहले त्रावणकोर केमिकल एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के नाम से जाना जाता था) के साथ समझौता रद्द कर दिया. कंपनी ने 15 फरवरी, 2008 को समझौता किया था. समझौते के रद्द होने का कंपनी की वित्तीय, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
- Mar 04, 2025 10:42 IST
Stock Market Live News : RBL Bank
जीएसटी अधिकारियों ने महाराष्ट्र में आरबीएल बैंक के तीन कार्यालयों में तलाशी शुरू की. कार्यवाही जारी है और बैंक अनुरोध के अनुसार डेटा उपलब्ध कराने में पूरा सहयोग कर रहा है. इसके अलावा, बैंक ने नरेंद्र अग्रवाल को ब्रॉन्च बैंकिंग और रिटेल लायबिलिटीज बिजनेस का प्रेसिडेंट एंड हेड नियुक्त किया है, और टीएस परी को मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया गया है.
- Mar 04, 2025 09:38 IST
Stock Market Live News : F&O बैन में स्टॉक
आज 3 मार्च 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्ट में कोई भी स्टॉक शामिल नहीं है. आज इस लिस्ट से न तो किसी स्टॉक को हटाया गया है और न ही रिटेन किया गया है. न ही किसी नए स्टॉक को शामिल किया गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Mar 04, 2025 09:37 IST
Stock Market Live News : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 3 मार्च 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 4,788.29 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक भी इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 3 मार्च 2025 को 8,790.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.
- Mar 04, 2025 09:05 IST
Stock Market Live News : टैरिफ वार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह साफ कर दिया कि आज यानी 4 मार्च 2025 से मेक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लागू हो जाएगा. चीन पर भी अतिरिक्त 10 फीसदी टैरिफ लागू होगा. साथ ही ट्रंप ने साफ किया कि दुनिया के बाकी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होगा. इसके बाद अमेरिकी बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली. सबसे ज्यादा टेंशन टेक्नोलॉजी सेक्टर में देखने को मिली. Nvidia का शेयर करीब 9 फीसदी टूटा. टेस्ला में करीब 3 फीसदी, इंटेल में 4 फीसदी और एप्पल में 1.58 फीसदी गिरावट रही.
- Mar 04, 2025 09:05 IST
Stock Market Live News : क्रूड 71 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में गिरावट देखने को मिल रही है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 0.80 फीसदी कमजोर होकर 71 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 0.44 फीसदी कमजोर होकर 68 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स हल्की नरमी के साथ 106.45 के लेवल पर है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड कमजोर होकर 4.10 फीसदी के करीब आ गई है.
- Mar 04, 2025 09:05 IST
Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.74 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 1.86 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.32 फीसदी और हैंगसेंग में 0.77 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 0.72 फीसदी गिरावट दिख रही है. जबकि कोस्पी और शंघाई कंपोजिट में फ्लैट ट्रेडिंग दिख रही है.
- Mar 04, 2025 09:04 IST
Stock Market Live News : Dow Jones 650 अंक टूटकर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 650 अंकों की गिरावट रही और यह 43,191.24 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 497 अंकों की गिरावट रही और यह 18,350.19 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 105 अंक टूटकर 5,849.72 के लेवल पर बंद हुआ है.