scorecardresearch

Stock Market : बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 203 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 25199 पर, ICICIBANK-SBI टॉप लूजर्स

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट रही है.

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट रही है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market, BSE, NSE, Sensex, Nifty, share market full updates today

Stock Market News : सेंसेक्स में 203 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 82353 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट रही है. आज निफ्टी (Nifty) फिसलकर 25200 के नीचे बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 200 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी और मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 203 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 82353 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 81 अंक टूटकर 25199 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ASIANPAINT, HUL, ULTRACEMCO, SUNPHARMA, RIL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ICICIBANK, SBI, AXISBANK, M&M, INFY, LT शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे कमजोर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहद कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. जबकि इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 626 अंकों की गिरावट रही और यह 40936.93 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 577 अंकों की गिरावट रही और यह 17136.30 के लेवल पर बंद हुआर. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 119 अंक टूटकर 5528.93 के लेवल पर बंद हुआ. Nvidia के शेयरों में भारी गिरावट रही और यह 10 फीसदी टूट गया. 

Advertisment
  • Sep 04, 2024 13:29 IST

    भारत के सेवा क्षेत्र की ग्रोथ बढ़ी

    भारत के सेवा क्षेत्र की ग्रोथ अगस्त में जुलाई की तुलना में बढ़ी. इसमें मार्च के बाद से सबसे तेज विस्तार देखा गया. एक मंथली सर्वे में यह जानकारी दी गई है. मौसमी रूप से समायोजित एचएसबीसी इंडिया भारत सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक जुलाई में 60.3 से बढ़कर अगस्त में 60.9 हो गया. यह मार्च के बाद सबसे तेज विस्तार है.



  • Sep 04, 2024 11:02 IST

    ECOS Mobility लिस्टिंग 

    इकोस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी का शेयर आज स्टॉक मार्केट में दमदार तरीके से लिस्ट हुआ. बाजार में भारी गिरावट के बीच यह शेयर निवेशकों को 25 फीसदी  से ज्यादा रिटर्न दे दिया है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 391 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इसका आईपीओ प्राइस 334 रुपये था. वहीं इंट्राडे में स्टॉक बढ़कर 426 रुपये पर पहुंच गया, जो इश्यू प्राइस से करीब 27 फीसदी ज्यादा है.



  • Sep 04, 2024 10:25 IST

    Indian Energy Exchange News

    अगस्त 2024 में इलेक्ट्रिसिटी एक्सचेंज ने 12,040 एमयू की कुल मात्रा (सर्टिफिकेट सहित) दर्ज की, जो कि एक साल पहले की अवधि से 35.8 फीसदी अधिक है.। इलेक्ट्रिसिटी वॉल्‍यूम सालाना आधार पर 17.1 फीसदी बढ़कर 9,914 एमयू हो गई, जबकि रिन्‍यूएबल एनर्जी सर्टिफिकेट (आरईसी) 737.4 फीसदी बढ़कर 2,116 एमयू हो गया. 



  • Sep 04, 2024 10:25 IST

    Torrent Power News

    कंपनी ने 5,700MW के बजाय 5,600MW की कुल क्षमता वाली पंप स्टोरेज परियोजनाओं को लगाने के लिए महाराष्ट्र सरकार के जल संसाधन विभाग के साथ एक नया MoU किया है.



  • Sep 04, 2024 10:25 IST

    NHPC News

    कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार के जल संसाधन विभाग (डब्ल्यूआरडी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता अन्य रिन्‍यूएबल एनर्जी सोर्सेज (जैसे सोलर/विंड/हाइब्रिड) के साथ-साथ एनर्जी स्‍टोरेज सिस्‍टम (पंप स्‍टोरेज सिस्‍टम) की स्थापना के लिए किया गया है, जिसकी कुल क्षमता 7350 मेगावाट होगी. 

     



  • Sep 04, 2024 10:24 IST

    GIC News

    भारत सरकार 4-5 सितंबर को ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के माध्यम से जीआईसी आरई में 6.78 फीसदी हिस्सेदारी (3.39 फीसदी के ग्रीनशू विकल्प सहित) बेचेगी. ओएफएस नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए 4 सितंबर को खुलेगा, जबकि रिटेल निवेशक और कर्मचारी 5 सितंबर को इसमें भाग ले सकते हैं. फ्लोर प्राइस 395 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.



  • Sep 04, 2024 10:24 IST

    GE Power India News

    जीई पावर इंडिया ने नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड (एनईसीएल) के साथ समझौता होने की घोषणा की. जीई पावर इंडिया ने बीएसई को दी सूचना में बताया कि पूर्ण व अंतिम निपटान के तहत एनईसीएल 31,45,26,287 रुपये की राशि का भुगतान करने पर सहमत हो गई है. इस समझौते के तहत किस्तें तिमाही आधार पर दी जाएंगी, अंतिम किस्त 2026 में मिलेगी.  



  • Sep 04, 2024 10:24 IST

    Cipla News

    दवा कंपनी सिप्ला ने जानकारी दी कि कंपनी के वाइस चेयरमैन एम के हामिद ने उम्र और स्वास्थ्य के कारण पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा 29 अक्टूबर से प्रभावी है. कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने एक नवंबर, 2024 से गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में कामिल हामिद की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है.



  • Sep 04, 2024 10:24 IST

    AU SFB News

    निजी इक्विटी कंपनी वेस्टब्रिज कैपिटल ने खुले बाजार के लेनदेन के जरिये एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में 1.5 फीसदी हिस्सेदारी 736 करोड़ रुपये में बेच दी. बीएसई पर उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़ों के मुताबिक, वेस्टब्रिज कैपिटल ने अपनी सहयोगी वेस्टब्रिज एआईएफ वन के जरिये एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में 1.5 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर 1,08,95,517 शेयर बेचे. शेयरों को 676.06 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचा गया, जिससे सौदे का मूल्य 736.60 करोड़ रुपये हो गया.



  • Sep 04, 2024 09:06 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार मंगलवार 3 सितंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FII) नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 1029 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान घरेलू संस्‍थागत निवेशक (DII) भी नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 3 सितंबर को 1896 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Sep 04, 2024 09:05 IST

    F&O बैन के तहत स्‍टॉक

    आज एनएसई पर F&O बैन के तह जो स्‍टॉक हैं, उनमें  Aditya Birla Fashion & Retail, Balrampur Chini Mills और Hindustan Copper शामिल हैं.



  • Sep 04, 2024 09:05 IST

    ब्रेंट क्रूड 74 डॉलर के नीचे 

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड बीते 24 घंटों में 4 फीसदी से ज्‍यादा टूटकर 73.50 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी बड़ी गिरावट के साथ 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे चला गया है. 



  • Sep 04, 2024 09:05 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.23 फीसदी और निक्‍केई 225 में 3.42 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 1.48 फीसदी और हैंगसेंग में 0.87 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड करीब 3.56 फीसदी तो कोस्‍पी करीब 2.64 फीसदी टूटकर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.32 फीसदी गिरावट नजर आ रही है.



  • Sep 04, 2024 09:05 IST

    Dow Jones 626 अंक टूटकर बंद

    मंगलवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 626 अंकों की गिरावट रही और यह 40936.93 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 577 अंकों की गिरावट रही और यह 17136.30 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 119 अंक टूटकर 5528.93 के लेवल पर बंद हुआ. Nvidia के शेयरों में भारी गिरावट रही और यह 10 फीसदी टूट गया.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex