/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/ERTIuqt6QWC1UXsvU3kN.jpg)
Stock Market News : शेयर बाजार और बिजनेस व इकोनॉमी की हर जरूरी खबर का फुल अपडेट. (Pixabay)
Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार अलर्ट मोड में दिखे हैं. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा गिरावट रही है. जबकि निफ्टी 23700 के नीचे बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, फार्मा और मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 313 अंकों की गिरावट रही है और यह 78,271 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 43 अंक टूटकर 23,696 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ITCHOTELS, ADANIPORTS, INDUSINDBK, TATAMOTORS, HDFCBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ASIANPAINT, TITAN, NESTLEIND, HINDUNILVR, SBI शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड है. जबकि मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 134 अंकों की बढ़त रही और यह 44,556.04 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 262 अंकों की तेजी रही और यह 19,654.02 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 43 अंक बढ़कर 6,037.88 के लेवल पर बंद हुआ है.
- Feb 05, 2025 12:40 IST
Stock Market Live News : Titan Share Price
रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का दिग्गज स्टॉक टाइटन कंपनी के शेयरों में आज नतीजों के बाद बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आज टाइटन का स्टॉक 3 फीसदी से अधिक टूटकर 3472 रुपये के भाव तक आ गया, जबकि मंगलवार को यह 3598 रुपये पर बंद हुआ था. कल कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे, जो बाजार को नहीं पसंद आए. टाइटन कंपनी का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मामूली गिरावट के साथ 1,047 करोड़ रुपये रहा है.
- Feb 05, 2025 11:39 IST
Stock Market Live News : एशियन पेंट्स का स्टॉक 5% टूटा
देश की सबसे बड़ी पेंट कंपनी एशियन पेंट्स के दिसंबर तिमाही के नतीजों ने बाजार को निराश किया है. आज एशियन पेंट्स के शेयर में करीब 5 फीसदी गिरावट है और यह 2237 रुपये के भाव तक नीचे आया. कंपनी का मुनाफा दिसंबर तिमाही में करीब 23 फीसदी घटकर 1,128 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,475 करोड़ रुपये था. वीक फेस्टिव डिमांड के चलते कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ है. फिलहाल नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर कुछ अलर्ट दिख रहे हैं.
- Feb 05, 2025 09:43 IST
Stock Market Live News : Hero Motocorp News
हीरो मोटोकॉर्प ने जानकारी दी कि उसे राजस्थान के अधिकारियों से 456 करोड़ रुपये की जीएसटी डिमांड नोटिस मिला है. इस प्रमुख दोपहिया वाहन विनिर्माता ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी को अलवर, राजस्थान के अतिरिक्त आयुक्त, केंद्रीय माल और सेवा कर से एक आदेश मिला है. इसमें जुलाई, 2017 और मार्च, 2024 के बीच सप्लाई किए गए कलपुर्जों और सहायक उपकरण पर टैक्स दरों को विवादित कर केंद्रीय माल और सेवा कर अधिनियम, 2017 की धारा 74 के तहत 456.06 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
- Feb 05, 2025 09:43 IST
Stock Market Live News : LIC Tax Demand Notice News
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बताया है कि टैक्स अधिकारियों ने 5 वित्त वर्ष के लिए जीएसटी के कम भुगतान के लिए उसे लगभग 101.95 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस भेजा है. एलआईसी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी को कई राज्यों के लिए ब्याज और जुर्माने का एक पत्र या मांग आदेश प्राप्त हुआ है. इस आदेश के खिलाफ ठाणे के आयुक्त (अपील) के समक्ष अपील की जा सकती है. डिमांड नोटिस वित्त वर्ष 2017-18 और वित्त वर्ष 2021-22 के बीच के 5 वित्त वर्ष से संबंधित है.
- Feb 05, 2025 09:42 IST
Stock Market Live News : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 4 फरवरी 2025 को बजट डे पर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे थे और उन्होंने 809.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 4 फरवरी 2025 को 430.70 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए.
- Feb 05, 2025 09:10 IST
Stock Market Live : क्रूड 76 डॉलर के नीचे
ब्रेंट क्रूड में आज गिरावट नजर आ रही है्. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.45 फीसदी कमजोर होकर 75.86 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 0.38 फीसदी कमजोर होकर 72.42 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स अब 108 के नीचे फिसल गया है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.52% पर आ गई है.
- Feb 05, 2025 09:10 IST
Stock Market Live : एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.28 फीसदी की तेजी है तो निक्केई 225 में 0.18 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.12 फीसदी कमजोरी दिख रही है तो हैंगसेंग करीब 0.76 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 1.91 फीसदी बढ़त नजर आ रही है तो कोस्पी भी 1.17 फीसदी मजबूत हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.42 फीसदी गिरावट नजर आ रही है.
- Feb 05, 2025 09:09 IST
Stock Market Live : Dow Jones 134 अंक बढ़कर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 134 अंकों की बढ़त रही और यह 44,556.04 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 262 अंकों की तेजी रही और यह 19,654.02 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 43 अंक बढ़कर 6,037.88 के लेवल पर बंद हुआ है.