scorecardresearch

Stock Market Live : अ'मंगल' के बाद बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स 2303 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 22620 पर

Share Market Today : मंगलवार को शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बाद आज 5 जून 2024 को अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती आई है.

Share Market Today : मंगलवार को शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बाद आज 5 जून 2024 को अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती आई है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market Live News Updates

Stock Market News : सेंसेक्स में 2303 अंकों की बढ़त रही है और यह 74,382 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : मंगलवार को शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बाद आज 5 जून 2024 को अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती आई है. आज के कारोबार में निफ्टी (Nifty) 22600 के पार निकल गया है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) करीब 2300 अंक मजबूत हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, आटो, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 2303 अंकों की बढ़त रही है और यह 74,382 के लेवल पर बंद हुआ है.  जबकि निफ्टी 736 अंक बढ़कर 22,620 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 30 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, TATASTEEL, M&M, BAJFINANCE, KOTAKBANK, AXISBANK शामिल हैं. 

ग्‍लोबल संकेत मिले जुले

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड रहा है. जबकि इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. वहीं घरेलू लेवल पर राजनीतिक अस्थिरता का सेंटीमेंट अभी पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 140 अंकों की बढ़त रही और यह 38711.29 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 28 अंकों की तेजी रही और यह 16857.05 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 8 अंक बढ़कर 5291.34 के लेवल पर बंद हुआ है. 

Advertisment
  • Jun 05, 2024 12:51 IST

    Stock Market Updates Today : पूरी तरह से डिफेंसिव होने की जरूरत नहीं 

    आईआईएफएल सिक्योरिटीज के अनुसार पूरी तरह से डिफेंसिव होने की जरूरत नहीं है. हम पहले की तुलना में कुछ हद तक अधिक ब्याज दरों और कमजोर आईएनआर की उम्मीद करते हैं. लेकिन वर्तमान में मजबूत ग्रोथ रेट, विश्व स्तर पर और भारत में अनिवार्य रूप से मॉनेटरी ईजिंग, कुछ स्ट्रक्चरल सुधारों (जैसे जीएसटी) ने अपना प्रभाव डालना शुरू कर दिया है, बैलेंस शीट में सुधार और केंद्र में एक स्थिर गठबंधन पर विजिबिलिटी पर नजर रखें.  



  • Jun 05, 2024 12:22 IST

    Stock Market Updates Today : सेवा क्षेत्र की ग्रोथ 5 महीने के निचले स्तर पर

    कड़ी प्रतिस्पर्धा, मूल्य दबाव और भीषण गर्मी के कारण मई में भारत के सेवा क्षेत्र की ग्रोथ रेट घटकर पांच महीने के निचले स्तर पर आ गई. हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों से नए ठेकों में एक दशक में सबसे तेज ग्रोथ दर्ज की गई. एक मासिक सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई है.



  • Jun 05, 2024 12:08 IST

    Stock Market Updates Today : उचित' वैल्युएशन पर मिल रहे शेयरों पर रखें नजर

    ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्टीट्यूशन के अनुसार 2024 के चुनाव परिणाम निवेशकों (संस्थागत और गैर-संस्थागत) को हर पार्टी के नंबर पर अधिक और नैरेटिव पर कम फोकस करने के लिए मजबूर कर सकते हैं. हम रिटेल निवेशकों के रुख में किसी भी बदलाव पर नजर रखेंगे, जो फ्लो के मामले में बाजार के पीछे प्रमुख ताकत रहे हैं. हम 'उचित' वैल्युएशन पर उपलब्ध अर्निंग/बुक में कंपाउंडिंग की हाई विजिबिलिटी वाले क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हैं और 'नैरेटिव' शेयरों से बचने की सलाह देते हैं. अधिकांश सेक्टर के लिए वैल्युएशन अभी भी ऊंचे स्तर पर है.



  • Jun 05, 2024 12:07 IST

    Stock Market Updates Today : फाइनेंशियल सेक्टर पर ओवरवेट

    ब्रोकरेज हाउस बर्नस्टीन का कहना है कि सत्ता की निरंतरता अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए एक मजबूत फैक्टर है. हम यह भी सोचते हैं कि कैपेक्स की कीमत पर सब्सिडी पर कुछ फोकस करने की संभावना है, लेकिन हमें निकट अवधि में कोई मैटेरियल इंपैक्ट नहीं दिखता है. हम हाई सिंगल डिजिट रिटर्न के अपने व्यू पर बरकरार हैं, निफ्टी का टारगेट 23,500 पर अनचेंज है. पॉलिसी के मार्चे पर अनिश्चितता को देखते हुए एक विशेषता बनी रहेगी. फाइनेंशियल सेक्टर पर ब्रोकरेज हाउस ओवरवेट है.



  • Jun 05, 2024 12:06 IST

    Stock Market Updates Today : मैक्रो स्थिरता पर समझौता नहीं

    चुनावी नतीजों और एनडीए सरकार की वापसी पर मॉर्गन स्टैनले का कहना है कि मिड और लॉन्ग-टर्म नजरिए में आउटलुक में कोई बदलाव नहीं है. कुछ दिन के लिए बाजार में उतार-चढ़ाव का अनुमान है. ब्रोकरेज के अनुसार रिफॉर्म्स की गति और दिशा में बदलाव नहीं होगा क्‍योंकि बीजेपी वाली एनडीए सरकार मैक्रो स्थिरता पर समझौता नहीं करेगी. पॉपुलिस्ट खर्च में बढ़ोतरी का भी अनुमान नहीं है.



  • Jun 05, 2024 09:27 IST

    Stock Market Updates Today : FII और DII डाटा

    4 जून को विदेशी निवेशक यानी FIIs नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 12436 करोड़ के शेयर बेचे. जबकि 4 जून को घरेलू निवेशक यानी DIIs भी नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 3319 करोड़ के शेयर बेचे.



  • Jun 05, 2024 09:26 IST

    Stock Market Updates Today : 4 जून को कैसा था बाजार?

    4 जून को चुनावी मतगणना में अनिश्चितता की स्थिति के चलते शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. कल के कारोबार में निफ्टी (Nifty) 21900 के नीचे आ गया था. जबकि सेंसेक्स (Sensex) करीब 4390 अंक टूटकर बंद हुआ. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, आटो, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स में 4390 अंकों की कमजोरी रही और यह 72079 के लेवल पर बंद हुआ था.  जबकि निफ्टी 1379 अंक टूटकर 21885 के लेवल पर बंद हुआ. 



  • Jun 05, 2024 09:16 IST

    Stock Market Updates Today : एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.27 फीसदी गिरावट है तो निक्‍केई 225 में 0.80 फीसदी कमजोरी दिख रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.15 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग भी 0.72 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.19 फीसदी और कोस्‍पी में 1.07 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. जबकि शंघाई कंपोजिट 0.18 फीसदी कमजोर दिख रहा है.



  • Jun 05, 2024 09:16 IST

    Stock Market Updates Today : Dow Jones 140 अंक बढ़कर बंद 

    मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. वहीं घरेलू लेवल पर राजनीतिक अस्थिरता का सेंटीमेंट अभी पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 140 अंकों की बढ़त रही और यह 38711.29 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 28 अंकों की तेजी रही और यह 16857.05 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 8 अंक बढ़कर 5291.34 के लेवल पर बंद हुआ है.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex