/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/31/zVjgcvXiqIiyUDQ2c4PL.jpg)
Stock Market News : आज शेयर बाजार, बिजनेस और इकोनॉमी से जुड़ी हर खबर का अपटेड. (Pixabay)
Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज की ट्रेडिंग में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 300 अंकों की तेजी देखने को मिली है. जबकि निफ्टी (Nifty) आज मजबूत होकर 24,450 के पार निकलकर बंद हुआ है. प्रमुख इंडेक्स की बात करें तो आज निफ्टी पर सिर्फ बैंक इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. जबकि फाइनेंशियल, आईटी, आटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
फिलहाल सेंसेक्स में 295 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 80,797 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 114 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 24,461 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 20 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में ADANIPORTS, BAJAJFINSV, M&M, ETERNAL, ITC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में KOTAKBANK, SBI, AXISBANK, TITAN, INDUSINDBK हैं.
ग्लोबल संकेत रहे मिक्स
घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) के लिए ग्लोबल संकेत मिक्स रहे हैं. आज ज्यादातर एशियाई बाजार बंद थे. जो खुले थे, उनमें दबाव दिखा है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 564 अंकों की तेजी रही और यह 41,317.43 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 267 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 17,977.73 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 84 अंक बढ़कर 5,686.67 के लेवल पर बंद हुआ.
- May 05, 2025 14:27 IST
Stock Market Live News : M&M को 2,437 करोड़ का मुनाफा
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड का मुनाफा फाइनेंशियल ईयर 2025 की मार्च तिमाही में सालाना बेसिस पर 22 फीसदी बढ़कर 2,437 करोड़ हो गया. कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 2,000 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में सालाना बेसिस पर 24 फीसदी बढ़ा है. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 25.3 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई होगी, कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है.
- May 05, 2025 13:21 IST
Stock Market Live News : टैरिफ पर ट्रंप की नई धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब देश के बाहर बनी फिल्म (मूवी) पर 100 फीसदी का टैरिफ लगाने की धमकी दी है. ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ’ पर रविवार रात को एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने वाणिज्य विभाग और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय को हमारे देश में आने वाली विदेशी जमीन में बनी किसी भी फिल्म पर 100 फीसदी का शुल्क लगाने के लिए अधिकृत किया है. उन्होंने लिखा कि अमेरिका में फिल्म इंडस्ट्री बहुत तेजी से मर रही है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय निर्माण पर इस तरह का कोई शुल्क कैसे लगाया जा सकता है.
- May 05, 2025 12:12 IST
Stock Market Live News : SBI के शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में देश के सबसे बड़े सरकार बैंक एसबीआई (SBI) के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. आज एसबीआई करीब 2 फीसदी टूटकर 782 रुपये पर आ गया, जबकि बीते कारोबारी दिन पर यह 800 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक ने वीकेंड पर तिमाही नतीजे जारी किए थे और मुनाफा सालाना बेसिस पर 10 फीसदी घटा है. लेकिन तिमाही बेसिस पर 10 फीसदी बढ़ा है.
- May 05, 2025 11:17 IST
Stock Market Live News : आज इन कंपनियों के नतीजे
आज Mahindra & Mahindra, Indian Hotels Company, Coforge, Bombay Dyeing & Manufacturing Company, Computer Age Management Services, CCL Products, Capri Global Capital, Cigniti Technologies, Ethos, Jammu & Kashmir Bank, Nureca, Unicommerce Esolutions और Zee Media Corporation के तिमाही नतीजे जारी होने वाले हैं.
- May 05, 2025 08:58 IST
Stock Market Live News : F&O बैन में स्टॉक
आज 5 मई 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्ट में RBL Bank शामिल है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- May 05, 2025 08:57 IST
Stock Market Live News : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 2 मई 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे थे और उन्होंने 2,769.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक भी इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 2 मई 2025 को 3,290.49 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.
- May 05, 2025 08:56 IST
Stock Market Live News : क्रूड 59 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में भारी गिरावट दिख रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 3.50 फीसदी कमजोर होकर 59.19 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड में भी करीब 3.50 फीसदी गिरावट है और यह 56.37 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में हल्की सुस्ती है और यह 100 के नीचे 99.95 के आस पास दिख रहा है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.30 फीसदी पर स्टेबल है.
- May 05, 2025 08:56 IST
Stock Market Live News : एशियाई बाजारों पर दबाव
आज ज्यादातर एशियाई बाजार बंद हैं. जो खुले हैं, उनमें दबाव दिख रहा है. आज GIFT NIFTY में 0.50 फीसदी बढ़त दिख रही है तो निक्केई 225 आज बंद है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.15 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग आज बंद है. ताइवान वेटेड में 1.87 फीसदी कमजोरी दिख रही है, तो कोस्पी और शंघाई कंपोजिट आज बंद हैं.
- May 05, 2025 08:56 IST
Stock Market Live News : Dow Jones 564 अंक बढ़कर बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 564 अंकों की तेजी रही और यह 41,317.43 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 267 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 17,977.73 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 84 अंक बढ़कर 5,686.67 के लेवल पर बंद हुआ है.