/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/c4AxjqBdQdMTyFrchToH.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 163 अंकों की मजबूती देखने को मिल रही है और यह 82516 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट रही है. आज निफ्टी (Nifty) टूटकर 25150 के नीचे पहुंच गया है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज 150 अंकों से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 151 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 82201 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 54 अंक टूटकर 25145 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TITAN, ITC, INFY, TATASTEEL, HCLTECH शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में RELIANCE, BHARTIARTL, TATAMOTORS, NESTLEIND, M&M शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे बेहतर
घरेलू शेयर बाजारों के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला था. बुधवार को Dow Jones Industrial में 38 अंकों की तेजी रही और यह 40974.97 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 52 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 17084.30 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 9 अंक टूटकर 5520.07 के लेवल पर बंद हुआ.
- Sep 05, 2024 12:27 IST
Suzlon Energy
कंपनी ने अपने कॉर्पोरेट कार्यालय, वन अर्थ प्रॉपर्टी की बिक्री के लिए 440 करोड़ रुपये में OE बिजनेस पार्क (OEBPPL) के साथ एक कन्वेयंस डीड एग्जीक्यूट किया है. ओईबीपीपीएल एक विशेष प्रयोजन वाहन है, जिसके शेयर 360 वन अल्टरनेट्स एसेट मैनेजमेंट द्वारा प्रबंधित फंडों के पास होते हैं. बिक्री पूरी होने पर, वन अर्थ प्रॉपर्टी को सब-लीजिंग और लाइसेंसिंग अधिकारों के साथ 5 साल के लिए सुजलॉन को वापस पट्टे पर दे दिया जाएगा.
- Sep 05, 2024 11:41 IST
Airtel News
दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने कहा कि उसने राजस्थान के सभी 50 जिलों में अतिरिक्त स्पेक्ट्रम की तैनाती की है, जिससे राज्य में ग्राहकों को बेहतर 4जी एवं 5जी नेटवर्क क्षमता मिल पाएगी. एयरटेल ने कहा कि इस अतिरिक्त स्पेक्ट्रम तैनाती से राजमार्गों और रेल मार्गों पर एयरटेल का दायरा भी बढ़ेगा और कनेक्टिविटी की मांग तेजी से बढ़ने के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी मौजूदगी बढ़ेगी. कंपनी ने बयान में कहा कि उसने जुलाई, 2024 में हासिल किए गए अतिरिक्त स्पेक्ट्रम की तैनाती पूरी कर ली है.
- Sep 05, 2024 11:40 IST
PNB Housing Finance News
हाउसिंग फाइनेंस कंपनी PNB Housing Finance का बोर्ड अगले छह महीनों में निजी प्लेसमेंट के आधार पर 2500 करोड़ रुपये तक के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) जारी करने पर विचार करने के लिए 9 सितंबर को बैठक करेगा.
- Sep 05, 2024 11:40 IST
GIC News
सार्वजनिक क्षेत्र की जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (जीआईसी) में 5.95 करोड़ शेयर यानी 3.39 फीसदी हिस्सेदारी बेचने को लेकर बिक्री पेशकश के तहत संस्थागत निवेशकों ने लगभग 2300 करोड़ रुपये की बोलियां लगाईं. जीआईसी की बिक्री पेशकश चालू वित्त वर्ष में सरकार का पहला विनिवेश है. इसकी शुरुआत हल्की रही और पूर्ण अभिदान बाजार बंद होने से कछ ही समय पहले मिला. बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, नॉन-रिटेल निवेशकों से 5.81 करोड़ शेयर के लिए बोलियां आईं. यह उनके लिए आरक्षित 5.35 करोड़ शेयर का 108.49 फीसदी है. रिटेल निवेशक बिक्री पेशकश के तहत आज गुरूवार को बोली लगा सकेंगे.
- Sep 05, 2024 11:39 IST
RIL News
सरकार ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को एसीसी बैटरी भंडारण के लिए 3620 करोड़ रुपये की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत 10 गीगावाट घंटा की बैटरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की मंजूरी दे दी है. हैवी इंडस्ट्री मिनिस्ट्री को एसीसी मैन्युफैक्चरिंग की पीएलआई योजना के लिए जारी वैश्विक निविदा के तहत सात बोलियां मिली थीं. इसमें 10 गीगावाट घंटे की एसीसी बैटरी भंडारण इकाई के लिए 3620 करोड़ रुपये का अधिकतम बजट रखा गया था.
- Sep 05, 2024 09:05 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 4 सितंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे और उन्होंने 975.46 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII भी नेट बायर्स रहे और इन्होंने 4 सितंबर को 97.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Sep 05, 2024 09:05 IST
F&O बैन के तहत स्टॉक
आज एनएसई पर एफएंडओ के तहत बैन स्टॉक की लिस्ट में RBL Bank, Aditya Birla Fashion and Retail, Balrampur Chini Mills और Hindustan Copper शामिल हैं.
- Sep 05, 2024 09:05 IST
क्रूड 73 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में नरमी बनी हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड अब 73 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी कमजोर होकर 70 डॉलर प्रति बैरल के आस पास बना हुआ है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 101 के लेवल के ऊपर टिका हुआ है, जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड अब 3.8 फीसदी के करीब है.
- Sep 05, 2024 09:05 IST
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.03 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.35 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.38 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग करीब फ्लैट ट्रेड कर रहा है. ताइवान वेटेड में 1.54 फीसदी और कोस्पी में 0.25 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.12 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.
- Sep 05, 2024 09:04 IST
Dow Jones 38 अंक बढ़कर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला था. बुधवार को Dow Jones Industrial में 38 अंकों की तेजी रही और यह 40974.97 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 52 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 17084.30 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 9 अंक टूटकर 5520.07 के लेवल पर बंद हुआ.