scorecardresearch

Stock Market : निफ्टी 24700 के नीचे बंद, सेंसेक्स 57 अंक टूटा, TATAMOTORS टॉप गेनर, ADANIPORTS टॉप लूजर

Share Market Updates : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज दायरे में कारोबार हुआ है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.

Share Market Updates : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज दायरे में कारोबार हुआ है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market, Share Market, Stock Market Updates Today, Sensex, Nifty, BSE, NSE

Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 57 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 81,709 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज दायरे में कारोबार हुआ है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) हल्की गिरावट के साथ 24700 के नीचे आकर बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 60 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 57 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 81,709 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 31 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 24678 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, AXISBANK, MARUTI, ITC, TATASTEEL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ADANIPORTS, BHARTIARTL, INDUSINDBK, ASIANPAINT, INFY शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे कमजोर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली. गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 248 अंकों की कमजोरी रही और य‍ह 44765.71 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 34 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 19700.72 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 11 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 6075.11 के लेवल पर बंद हुआ. 

  • Dec 06, 2024 15:20 IST

    MobiKwik ने आईपीओ के लिए तय किया प्राइस बैंड

    डिजिटल पेमेंट प्‍लेटफॉर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (MobiKwik Systems ) ने अपने आईपीओ का साइज तीसरी बार घटाकर लगभग 572 करोड़ रुपये कर दिया है. यह आईपीओ पब्लिक सब्‍सक्रिप्‍यान केलिए 11 दिसंबर 2024 को खुल रहा है और इसमें 13 दिसंबर 2024 तक निवेश किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 265-279 रुपये प्रति शेयर फिक्‍स किया है. अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का मार्केट कैप 2165 करोड़ रुपये होगा.  इसके लिए एंकर निवेशक 10 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे. 



  • Dec 06, 2024 15:20 IST

    सीआरआर में 50 बीपीएस की कटौती से लिक्विडिटी में सुधार

    प्रोफेक्टस कैपिटल के डायरेक्टर और सीईओ, केवी श्रीनिवासन का कहना है कि आरबीआई ने महंगाई के स्तर पर अपनी चिंता को साफ तौर पर दिखाते हुए रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। जीडीपी ग्रोथ रेट में नरमी और निजी क्षेत्र के कैपेक्स में अभी भी बढ़ोतरी नहीं होने के कारण, रिजर्व बैंक शायद निकट भविष्य में किसी समय ब्याज दरों में नरमी लाने का संकेत देगा। सीआरआर में 50 बीपीएस की कटौती से व्यस्त सीजन के दौरान लिक्विडिटी में सुधार होना चाहिए, जिससे वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट में मदद मिलेगी। आगे ब्याज दरों में नरमी आती है तो एमएसएमई सेक्टर को इससे बहुत ज्यादा लाभ होगा। उन्हें ऑपरेशन को अपग्रेड करने और आधुनिक बनाने के लिए अधिक प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे उन्हें महत्वपूर्ण प्रतिस्पर्धात्मक लाभ भी होगा।



  • Advertisment
  • Dec 06, 2024 10:28 IST

    Suraksha Diagnostic की लिस्टिंग

    पैथॉलॉजी और रेडियोलॉजी टेस्टिंग सर्विसेज देने वाली कंपनी सुरक्षा डायग्नोस्टिक का शेयर आज 6 दिसंबर 2024 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गया है. कंपनी के शेयर ने बीएसई पर 437 रुपये के भाव पर डेब्यू किया, जबकि आईपीओ प्राइस 441 रुपये था. यानी लिस्टिंग पर सफल आवेदकों को प्रति शेयर 4 रुपये या 1 फीसदी घाटा हुआ है. इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से भी सब्सक्रिप्शन के दौरान सुस्त रिस्पांस मिला था.



  • Dec 06, 2024 09:32 IST

    वोडाफोन आइडिया 2000 करोड़ रुपये जुटाएगी 

    कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने कहा कि उसका निदेशक मंडल वोडाफोन ग्रुप से संबंधित संस्थाओं से 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा. वोडाफोन ग्रुप ने इंडस टावर्स में 3 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा के बाद यह कदम उठाया है. इस बिक्री से मिली धनराशि से लगभग 856 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया जाएगा और बाकी का इस्तेमाल वोडाफोन आइडिया का बकाया चुकाने के लिए किया जाएगा.



  • Dec 06, 2024 09:30 IST

    F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 6 दिसंबर 2024 को एनएसई पर  F&O बैन के तहत स्‍टॉक लिस्‍ट में Granules India और Manappuram Finance को रिटेन किया गया है. इस लिस्‍ट में कोई नया शेयर शामिल नहीं हुआ है.  एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • Dec 06, 2024 09:30 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 5 दिसंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 8539.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 5 दिसंबर 2024 को 2303.64 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.



  • Dec 06, 2024 09:29 IST

    क्रड 72 डॉलर के करीब

    ब्रेंट क्रूड में नरमी बनी हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड हल्‍की कमजोरी के साथ 72.06 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 68.50 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ट्रेड कर रहा है.



  • Dec 06, 2024 09:29 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. आज GIFT NIFTY में 0.13 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 0.83 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.30 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 1.57 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड 0.03 फीसदी कमजोर दिख रहा है तो कोस्‍पी में 0.50 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 1.18 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. 



  • Dec 06, 2024 09:29 IST

    Dow Jones 248 अंक टूटकर बंद

    गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 248 अंकों की कमजोरी रही और य‍ह 44765.71 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 34 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 19700.72 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 11 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 6075.11 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Bse Sensex Nifty Dow Jones Industrial Nse