scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 213 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 23603 पर, ADANIPORTS टॉप गेनर, BHARTIARTL टॉप लूजर

Share Market Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच आज 6 फरवरी 2025 को घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. ​कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स तेजी के साथ खुले, लेकिन अंत में दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.

Share Market Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच आज 6 फरवरी 2025 को घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. ​कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स तेजी के साथ खुले, लेकिन अंत में दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
sebi, sebi news, stock market new rules, intraday trading, share market news, sensex, nifty, market regulator

Stock Market News : शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी महत्वपूर्ण हर खबर का फुल अपडेट. (Pixabay)

Share Market Updates Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच आज 6 फरवरी 2025 को घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. ​कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स तेजी के साथ खुले, लेकिन कुछ ही देर बाद लाल निशान में आ गए. कारोबार के अंत में दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. आज कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. जबकि निफ्टी 23600 के करीब आकर बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, आईटी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि फाइनेंशियल, आटो, रियल्टी, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 213 अंकों की कमजोरी रही है और यह 78,058 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 93 अंक टूटकर 23,603 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ADANIPORTS, INFY, TECHM, AXISBANK, HCLTECH शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BHARTIARTL, TITAN, NTPC, SBI, ITC शामिल हैं.

ग्लोबल संकेत रहे बेहतर

घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं. बुधवार को Dow Jones Industrial में 317 अंकों की तेजी रही और यह 44,873.28 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 38 अंकों की बढ़त रही और यह 19,692.33 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 24 अंक बढ़कर 6,061.48 के लेवल पर बंद हुआ. 

  • Feb 06, 2025 12:35 IST

    Stock Market Live : डेटा पैटर्न्स का मुनाफा घटा

    डेटा पैटर्न्स (इंडिया) लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में मुनाफा घटकर 44.66 करोड़ रुपये हो गया. रक्षा व एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स समाधान में लगी कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में मुनाफा 50.97 करोड़ रुपये रहा था. वहीं 31 दिसंबर 2024 को समाप्त नौ महीने की अवधि में मुनाफा 107.73 करोड़ रुपये रहा, जो 2023 की इसी अवधि में यह 110.59 करोड़ रुपये था.



  • Feb 06, 2025 11:27 IST

    Stock Market Live : Swiggy Stock Price Today

    ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग एंड डिलिवरिंग कंपनी स्विगी (Swiggy) के शेयरों में आज इंट्राडे में 7 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली और यह 385 रुपये तक कमजोर हुआ. जबकि बुधवार को कंपनी का स्टॉक 418 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने बुधवार को तिमाही नतीजे पेश किए थे. कंपनी को दिसंबर तिमाही में 799 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जो एक साल पहले की समान तिमाही में हुए 574.38 करोड़ रुपये के घाटे से ज्यादा है. जिसके चलते आज सुबह शेयर को लेकर सेंटीमेंट बिगड़ गया.



  • Advertisment
  • Feb 06, 2025 10:03 IST

    Stock Market News : Hexaware Technologies IPO Price Band

    अगर आप आईपीओ में निवेश करना पसंद करते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. अगले हफ्ते 12 फरवरी 2025 को हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies) का आईपीओ खुल रहा है, जिसे 14 फरवरी 2025 तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 674-708 रुपये प्रति शेयर तय किया है. ये आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 11 फरवरी 2025 को खुलेगा. 17 फरवरी को आईपीओ के तहत शेयर अलॉट होंगे, जबकि 19 फरवरी को कंपनी का स्टॉक बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा. 



  • Feb 06, 2025 09:55 IST

    Stock Market Live : आज SBI, Airtel, ITC के नतीजे 

    आज 6 फरवरी 2025 को SBI, Airtel, ITC के तिमाही नतीजे जारी होने वाले हैं. इनके अलावा आज ही Sobha, PEC, Hero MotoCorp, Britannia Industries, PI Industries, Ramco Cements, Uno Minda, PVR Inox, Bharat Dynamics, Cochin Shipyard, BEML, Aurobindo Pharma, Apollo Tyres, Somany Ceramics, Reliance Communications, NMDC, Motherson Sumi, NCC, Minda Corp, NOCIL, KIMS, JK Lakshmi Cement, Dhampur Sugar Industries, Bharti Hexacom के भी नतीजे आएंगे. 



  • Feb 06, 2025 09:54 IST

    Stock Market Live : LIC News

    भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने जानकारी दी कि उसे 7 वित्त वर्ष के लिए जीएसटी के कम भुगतान के मामले में करीब 105.42 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस मिला है. एलआईसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी को 5 फरवरी को कई राज्यों से ब्याज और जुर्माने के लिए मांग आदेश प्राप्त हुआ है. कपंनी ने कहा कि आदेश के विरुद्ध लखनऊ आयुक्त (अपील) के समक्ष अपील की जा सकती है. एलआईसी ने कहा कि मांग नोटिस वित्त वर्ष 2017-18 और 2023-24 के बीच के सात वित्त वर्षों से संबंधित है.



  • Feb 06, 2025 09:54 IST

    Stock Market Live : Swiggy Results News

    ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाने का सामान और किराना सामान पहुंचाने वाली कंपनी स्विगी का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में घाटा बढ़कर 799.08 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 574.38 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था. स्विगी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसका कुल खर्च वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के 3,700 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,898.27 करोड़ रुपये हो गया है. तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 3,048.69 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,993.06 करोड़ रुपये हो गई.



  • Feb 06, 2025 09:54 IST

    Stock Market Live News : Adani Wilmar GST News

    एडिबल ऑयल कंपनी अडानी विल्मर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जीएसटी विभाग ने कंपनी पर टैक्‍स डिमांड के साथ 42 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. अडानी विल्मर ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे ‘उप आयुक्त, केंद्रीय जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क प्रभाग, लखनऊ-I का आदेश प्राप्त हुआ है. इसमें उत्तर प्रदेश जीएसटी अधिनियम, 2017 के तहत कर मांग के बराबर 41,99,465 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. कंपनी को यह आदेश 4 फरवरी को मिला है.



  • Feb 06, 2025 08:40 IST

    Stock Market Live News : FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 5 फरवरी 2025 को बजट डे पर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्‍होंने 1,682.83 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 5 फरवरी 2025 को 996.28 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Feb 06, 2025 08:40 IST

    Stock Market Live : क्रूड 75 डॉलर के करीब 

    ब्रेंट क्रूड में आज कुछ बढ़त नजर आ रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.29 फीसदी बढ़कर 74.83    डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 0.33 फीसदी बढ़त के साथ 71.26 डॉलर प्रति बैरल पर है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 107.57 के लेवल के आस पास है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी 4.42 फीसदी पर फिसल गई है.



  • Feb 06, 2025 08:39 IST

    Stock Market Live : एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.26 फीसदी की तेजी है तो निक्‍केई 225 में 0.15 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.55 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग करीब 0.14 फीसदी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. ताइवान वेटेड में 0.38 फीसदी और कोस्‍पी में 0.71 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.43 फीसदी की तेजी दिख रही है. 



  • Feb 06, 2025 08:39 IST

    Stock Market Live : Dow Jones 317 अंक बढ़कर बंद

    बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं. बुधवार को Dow Jones Industrial में 317 अंकों की तेजी रही और यह 44,873.28 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 38 अंकों की बढ़त रही और यह 19,692.33 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 24 अंक बढ़कर 6,061.48 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex