/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/04/s499rit62XD246rP64Em.jpg)
Stock Market News Today: शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी हर खबर का अपडेट (Pixabay)
Share Market Updates Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अच्छी तेजी के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स (Sensex) में 600 अंकों से ज्यादा मजबूती रही है. जबकि निफ्टी (Nifty) भी मजबूत होकर 22550 के करीब पहुंच गया. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, आईटी, आटो, मेटल, एफएमसीजी, फाइनेंशियल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 610 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 74,340 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 207 अंक बढ़कर 22,545 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 24 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में ASIANPAINT, RELIANCE, NTPC, TATASTEEL, BAJAJFINSV शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TECHM, KOTAKBANK, ZOMATO, INDUSINDBK में शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे बेहतर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रम्प की ओर से ट्रैरिफ पर राहत के संकेत से दुनियाभर के बाजारों में तेजी रही है. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी रही है. इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial Average में 486 अंकों की तेजी रही और यह 43,006.59 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 268 अंकों की बढ़त रही और यह 18,552.73 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 64 अंक बढ़कर 5,842.63 के लेवल पर बंद हुआ है.
- Mar 06, 2025 11:46 IST
Stock Market Live News : Gold फिर 86000 के पार
आज सोने की कीमतों में तेजी है. सोना एमसीएक्स पर 86000 रुपये प्रति 10 ग्राम का भाव पार कर 86100 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी भी एमसीएक्स पर 98000 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई है. इंटरनेश्नल मार्केट में भी आज सोने और चांदी की कीमतों में तेजी है.कमजोर अमेरिकी डॉलर और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के कारण गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है.
- Mar 06, 2025 11:46 IST
Stock Market Live News : LIC Housing Finance
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने अगले वित्त वर्ष में कर्ज, बॉन्ड जारी कर और अन्य माध्यमों से 1.23 लाख करोड़ रुपये का कर्ज जुटाने की मंजूरी दे दी है. कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि ऑडिट कमेटी की सिफारिश के आधार पर बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कुल 1,22,500 करोड़ रुपये के कर्ज बजट को मंजूरी दी है.
- Mar 06, 2025 09:24 IST
Stock Market Live News : F&O बैन में स्टॉक
आज 6 मार्च 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्ट में Manappuram Finance के शेयर को शामिल किया गया है. आज इस लिस्ट से न तो किसी स्टॉक को हटाया गया है और न ही रिटेन किया गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Mar 06, 2025 09:23 IST
Stock Market Live News : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 5 मार्च 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 2,895.04 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक भी इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 5 मार्च 2025 को 3,370.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.
- Mar 06, 2025 09:17 IST
Stock Market Live News : टैरिफ पर फिलहाल राहत
अमेरिका ने मेक्सिको और कनाडा से इंपोर्ट होने वाली गाड़ियों पर लगने वाले 25% टैरिफ को फिलहाल एक महीने के लिए टाल दिया है. इस एक महीने की मोहलत से कार बनाने वाली कंपनियों को अपनी सप्लाई चेन को एडजस्ट करने और लॉन्ग टर्म सॉल्यूशन तलाशने के लिए अतिरिक्त समय मिल जाएगा. वहीं मीडिया सोर्सेज से आ रही खबरों के मुताबिक ट्रंप, कनाडा और मैक्सिको पर लगाए गए टैरिफ से कुछ कृषि उत्पादों को छूट देने पर विचार कर रहे हैं.
- Mar 06, 2025 09:17 IST
Stock Market Live News : क्रूड 70 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में आज बढ़त देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.70 फीसदी बढ़त के साथ 69.79 डॉलर प्रति बैरल के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 66.79 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 4 महीने के निचले स्तर पर फिसल गया है और 104.27 के लेवल पर है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.30 फीसदी के आस पास है.
- Mar 06, 2025 09:16 IST
Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.31 फीसदी बढ़त है, जबकि निक्केई 225 में 0.82 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.66 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 2.47 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.32 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्पी में 0.68 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.80 फीसद क तेजी देखने को मिल रही है.
- Mar 06, 2025 09:16 IST
Stock Market Live News : Dow Jones 486 अंक बढ़कर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial Average में 486 अंकों की तेजी रही और यह 43,006.59 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 268 अंकों की बढ़त रही और यह 18,552.73 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 64 अंक बढ़कर 5,842.63 के लेवल पर बंद हुआ है. अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रम्प की ओर से ट्रैरिफ पर राहत के संकेत से दुनियाभर के बाजारों में तेजी दिख रही है.