scorecardresearch

Black Monday : टैरिफ वार से सहमा बाजार, सेंसेक्स 2227 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 22242 पर, टॉप लूजर्स में TATAMOTORS और TATASTEEL

Share Market Today : टैरिफ वार के बढ़ते टेंशन के बीच आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. आज सेंसेक्‍स में 2200 अंकों से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. वहीं निफ्टी भी 22250 के नीचे बंद हुआ है.

Share Market Today : टैरिफ वार के बढ़ते टेंशन के बीच आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. आज सेंसेक्‍स में 2200 अंकों से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. वहीं निफ्टी भी 22250 के नीचे बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Crash, Bloodbath in D-Street, Trade War Fear, FII's Selling, US Market, Asian Market

Stock Market News : आज शेयर बाजार, बिजनसे और इकोनॉमी से जुड़ी की हर खबर का फुल अपडेट Photograph: (Pixabay)

Stock Market Crash Today : बेहद खराब ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है. टैरिफ वार के बढ़ते टेंशन के बीच आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. आज सेंसेक्‍स (Sensex) में 2200 अंकों से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. वहीं निफ्टी (Nifty) भी 22250 के नीचे बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्‍टी समेत सभी प्रमुख इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं. 

फिलहाल सेंसेक्‍स में 2227 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 72,138 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 662 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 22,242 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ZOMATO शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATASTEEL, TATAMOTORS, LT, KOTAKBANK, AXISBANK और M&M शामिल हैं. अमेरिका सरकार के रेसिप्रोकल ट्रैरिफ की वजह से अमेरिका से लेकर एशिया और यूरोपीय बाजारों तक भारी दबाव देखने को मिल रहा है. ब्रेंट क्रूड भी 64 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ट्रेड कर रहा है.

Advertisment

सेंसेक्स 29 स्टॉक रेड में

publive-image

ग्‍लोबल संकेत रहे कमजोर

आज शेयर बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत बेहद कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली थी. आज GIFT NIFTY में 4 फीसदी तक गिरावट रही है तो निक्‍केई 225 में 6.93 फीसदी गिरावट रही. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 2231 अंकों या 5.50 फीसदी की तेजी रही और यह 38,314.86 के लेवल पर बंद हुआ था.

  • Apr 07, 2025 14:13 IST

    Stock Market Live News : एनसीएलएटी दिवाला कार्यवाही 

    एनसीएलएटी ने आईडीबीआई बैंक की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें जी एंटरटेनमेंट के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने का अनुरोध किया गया था. एनसीएलएटी की दो सदस्यीय पीठ ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ द्वारा पारित आदेश को बरकरार रखा जिसने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जेडईईएल) के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने की निजी बैंक की याचिका को खारिज कर दिया था.



  • Apr 07, 2025 10:36 IST

    Stock Market Live News : ट्रेंट के शेयर में 18 फीसदी गिरावट

    ट्रेंट के शेयर में 18 फीसदी गिरावट है और यह 4,558.50 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. मॉर्गन स्टैनली ने शेयर में ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का टारगेट प्राइस 7,184 रुपये रखा है. Q4 में उम्मीद के मुकाबले कमजोर रेवेन्यू ग्रोथ रही. Q4 में रेवेन्यू ग्रोथ 35% के अनुमान के मुकाबले 28% रहा.



  • Apr 07, 2025 10:15 IST

    Stock Market Live News : बैंक शेयरों में भारी बिकवाली



  • Apr 07, 2025 10:14 IST

    Stock Market Live News : आईटी शेयरों में भारी बिकवाली



  • Apr 07, 2025 09:33 IST

    Stock Market Live News : F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 7 अप्रैल 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्‍ट में Birlasoft, Hindustan Copper शामिल है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • Apr 07, 2025 09:32 IST

    Stock Market Live News : FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 4 अप्रैल 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्‍होंने 3,483.98 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक भी इस दौरान नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 4 अप्रैल 2025 को 1,720.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.



  • Apr 07, 2025 09:29 IST

    Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. आज GIFT NIFTY में 4 फीसदी गरावट है तो निक्‍केई 225 में 6.93 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 7.11 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग करीब 9.84 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 9.68 फीसदी कमजोरी है तो कोस्‍पी करीब 4.80 फीसदी टूटकर ट्रेड कर रहा है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 6.13 फीसदी गिरावट है.



  • Apr 07, 2025 09:29 IST

    Stock Market Live News : Dow Jones 2231 अंक टूटकर बंद

    शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली थी. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 2231 अंकों या 5.50 फीसदी की तेजी रही और यह 38,314.86 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 963 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है और यह 15,587.79 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 322 अंकों की गिरावट देखरने को मिली और यह 5,074.08 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Sensex Nifty