/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/SuUq4dqW0sC88mr1kg7h.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 1619 अंकों की बढ़त दिखी है और यह 76693 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : आरबीआई पॉलिसी के दिन शेयर बाजार में जोरदार तेजी रही है. आज के कारोबार में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली है और सेंसेक्स व निफ्टी दोनों इंडेक्स ने 3 जून का लेवल क्रॉस करते हुए अपना आलटाइम हाई बना दिया. आज के कारोबार में निफ्टी (Nifty) 23300 के पार निकलकर 23320 का रिकॉर्ड हाई बनाया. जबकि सेंसेक्स (Sensex) ने 76795 का रिकॉर्ड लेवल टच किया. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 1619 अंकों की बढ़त दिखी है और यह 76693 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 469 अंक बढ़कर 23,290 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 30 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. टॉप गेनर्स में M&M, WIPRO, TECHM, INFY, TATASTEEL, BAJFINANCE शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला था. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 79 अंकों की तेजी रही और यह 38886.17 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 15 अंकों की गिरावट रही और यह 17173.12 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 1 अंक की मामूली गिरावट के साथ 5352.96 के लेवल पर बंद हुआ है.
- Jun 07, 2024 15:20 IST
Stock Market Updates Today : सेंसेक्स 30 के सभी शेयर हरे निशान में
- Jun 07, 2024 15:18 IST
Stock Market Updates Today : ईवी ट्रेंड पर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की रिसर्च
विश्व पर्यावरण दिवस पर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने 'इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने और मोटर इंश्योरेंस पर इसके प्रभाव' टॉपिक से ईवी ट्रेंड्स पर रिसर्च रिपोर्ट जारी की है. रिसर्च से पता चलता है कि ईवी वाहनों का बढ़ रहा ट्रेंड मोटर इंश्योरेंस सेक्टर को कैसे नया आकार दे रहा है. रिसर्च से पता चलता है कि 77 फीसदी ईवी यूजर्स कम उत्सर्जन के वादे से इलेक्टिक व्हीकल खरीदते हैं. कम उत्सर्जन से लेकर लो फ्यूल कास्ट तक, ईवी पर स्विच करने के पीछे प्रमुख वजह हैं.
- Jun 07, 2024 15:13 IST
Stock Market Updates Today : ICICI Lombard News
कई भारतीय राज्यों में चक्रवात रेमल के कारण हुई तबाही को देखते हुए, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान अपने पॉलिसीधारकों का समर्थन करने के लिए तैयार है. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने चक्रवात और उसके बाद आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. कंपनी ने अपने ग्राहकों को समय पर सहायता प्रदान करने के लिए डॉक्युमेंटेशन (दस्तावेजीकरण) और क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया को सरल बनाया है.
- Jun 07, 2024 15:10 IST
Stock Market Updates Today : ब्याज दरों में जल्द ही होगी कटौती?
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ब्याज दर निर्धारण समिति में नीतिगत रेपो रेट में कटौती को लेकर आवाजें उठ रही हैं. समिति के एक सदस्य जयंत आर वर्मा लंबे समय से प्रमुख नीतिगत दर में कम से कम 0.25 फीसदी की कटौती की वकालत कर रहे हैं. अब समिति की बाहरी सदस्य आशिमा गोयल भी इस मांग में शामिल हो गई हैं. मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी मीटिंग में एक बार फिर रेपो दर को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखने के पक्ष में मतदान किया है. हालांकि, इस बार समिति के 6 में से 2 सदस्यों ने ब्याज दर में कटौती की वकालत की है.
- Jun 07, 2024 13:59 IST
Stock Market Updates Today : रेपो दर 6.5 फीसदी पर कायम
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में लगातार आठवीं बार नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया और इसे 6.5 फीसदी पर कायम रखा. महंगाई को टिकाऊ आधार पर चार फीसदी के स्तर पर लाने और वैश्विक अनिश्चितता के बीच आर्थिक वृद्धि को गति देने के मकसद से नीतिगत दर को यथावत रखा गया है.
- Jun 07, 2024 11:28 IST
Stock Market Updates Today : ICICI Bank News
सेबी ने आईसीआईसीआई बैंक को उसके आउटरीच कार्यक्रम पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के शेयरधारकों को उसकी डीलिस्टिंग के लिए वोट करने के लिए प्रोत्साहित करने पर चेतावनी जारी की है. नियामक ने बैंक से इसमें शामिल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और रिपोर्ट सौंपने को कहा है. बैंक ने स्टॉक एक्सचेंजों को सेबी के पत्र का खुलासा किया.
- Jun 07, 2024 11:28 IST
Stock Market Updates Today : HUL
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने 1 जुलाई से कंपनी के मुख्य डिजिटल अधिकारी अरुण नीलकांतन को ग्राहक विकास के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है. नीलकांतन केदार लेले का स्थान लेंगे, जो बाहरी अवसर की तलाश में जा रहे हैं.
- Jun 07, 2024 11:27 IST
Stock Market Updates Today : Bajaj Finance News
बजाज फाइनेंस: बजाज फाइनेंस ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को मंजूरी दे दी है, जिसमें 4000 करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है. आईपीओ को नोटिफाइड होने के तीन साल के अंदर लिस्ट होने वाली "अपर लेयर" एनबीएफसी के लिए आरबीआई के नियामक मानदंडों का पालन करना है.
- Jun 07, 2024 11:27 IST
Stock Market Updates Today : ITC News
अलग अलग सेक्टर में कारोबार करने वाली आईटीसी लिमिटेड के शेयरधारकों ने आईटीसी होटल्स को अलग इकाई बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. आईटीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके शेयरधारकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में आईटीसी लिमिटेड और आईटीसी होटल्स लिमिटेड के बीच होटल कारोबार अलग करने की योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. प्रस्ताव को कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 230 (6) के अनुसार सदस्यों के अपेक्षित बहुमत द्वारा अनुमोदित एवं पारित कर दिया गया है.
- Jun 07, 2024 09:00 IST
Stock Market Updates Today : ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में हल्की तेजी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 75.55 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है.
- Jun 07, 2024 08:59 IST
Stock Market Updates Today : जॉब डाटा पर रहेगी नजर
आज अमेरिका में मई महीने का जॉब डाटा जारी होगा, अनुमान 1.9 लाख नई नौकरियों का है. 11-12 जून को होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले ये आंकड़ा बेहद अहम है. अगर डाटा कमजोर रहता है तो रेट कट की उम्मीदें बढ़ जाएंगी.
- Jun 07, 2024 08:59 IST
Stock Market Updates Today : FII और DII डाटा
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने लगातार तीसरे दिन भारतीय बाजार में बिकवाली की है. FII ने गुरुवार को 6,867.7 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि इस दौरान घरेलू निवेशक नेट बायर्स रहे और उन्होंने गुरूवार को 3718.4 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Jun 07, 2024 08:58 IST
Stock Market Updates Today : एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.12 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 0.11 फीसदी कमजोरी दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.28 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग करीब 0.11 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.22 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी करीब 0.74 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.19 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.
- Jun 07, 2024 08:58 IST
Stock Market Updates Today : Dow Jones 79 अंक बढ़कर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला था. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 79 अंकों की तेजी रही और यह 38886.17 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 15 अंकों की गिरावट रही और यह 17173.12 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 1 अंक की मामूली गिरावट के साथ 5352.96 के लेवल पर बंद हुआ है.