/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/04/s499rit62XD246rP64Em.jpg)
Stock Market News Today: शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी हर खबर का अपडेट (Pixabay)
Share Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स फ्लैट बंद हुए हैं. सेंसेक्स (Sensex) में करीब 8 अंकों की कमजोरी रही है. जबकि निफ्टी (Nifty) भी मामूली रूप से मजबूत होकर 22500 के पार बंद हुआ गया. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो, एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 8 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 74,333 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 8 अंक बढ़कर 22,553 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में RELIANCE, NESTLEIND, TATAMOTORS, TATASTEEL, ULTRACEMCO शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INDUSINDBK, ZOMATO, NTPC, INFY, HCLTECH में शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट रही थी. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 428 अंकों की गिरावट रही और यह 42,579.08 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 483 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 18,069.26 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 104 अंक टूटकर 5,738.52 के लेवल पर बंद हुआ.
- Mar 07, 2025 15:25 IST
Stock Market Live News : पतंजलि खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र
पतंजलि आयुर्वेद ने शुक्रवार को कहा कि नागपुर में 1,500 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित उसका मेगा खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र रविवार से चालू हो जाएगा. कंपनी ने कहा कि नागपुर के मिहान में 1,500 करोड़ रुपये के कुल निवेश से ‘पतंजलि मेगा फूड एंड हर्बल पार्क’ का उद्घाटन 9 मार्च को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और योग गुरु रामदेव सहित अन्य की मौजूदगी में किया जाएगा.
- Mar 07, 2025 12:08 IST
Stock Market Live News : RIL में जोरदार तेजी
1 साल के हाई से करीब 25 फीसदी टूटने के बाद आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर करीब 3 फीसदी मजबूत होकर 1247 रुपये पर आ गया है. गुरूवार को यह 1209 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि 1 साल का हाई 1609 रुपये है. ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक पर अपनी रेटिंग अपग्रेड कर BUY कर दी है.
- Mar 07, 2025 11:29 IST
Stock Market Live News : क्वालिटी पावर अधिग्रहण
हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स ने उपकरण ट्रांसफार्मर विनिर्माता मेहरू इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स में 120 करोड़ रुपये में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल कर ली है. क्वालिटी पावर ने शेयर खरीद समझौते के माध्यम से 120 करोड़ रुपये की कुल नकद राशि में मेहरू की 51 फीसदी शेयर पूंजी का अधिग्रहण किया है. कंपनी ने कहा कि यह अधिग्रहण क्वालिटी पावर के दीर्घकालिक दृष्टिकोण के अनुरूप है.
- Mar 07, 2025 10:10 IST
Stock Market Live News : आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
- Mar 07, 2025 10:09 IST
Stock Market Live News : कोटक लाइफ इंश्योरेंस जेन2जेन इनकम
कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने कोटक जेन2जेन इनकम के लॉन्च की घोषणा की है. यह एक नॉन-लिंक्ड सेविंग्स प्लान है, जिसे व्यापक वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. ये खास फीचर्स वाला प्रोडक्ट लीगेसी (विरासत) विकल्प चुनने पर एक ही योजना के भीतर 2 पीढ़ियों के लिए इनकम और सुरक्षा प्रदान करता है, इस तरह से कोटक जेन2जेन इनकम ग्राहकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है.
- Mar 07, 2025 10:07 IST
Stock Market Live News : आईटी शेयरों पर दबाव
- Mar 07, 2025 10:03 IST
Stock Market Live News : Ambuja Cement
एनसीएलएटी ने अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स को सांघी इंडस्ट्रीज के पूर्व प्रवर्तक आलोक सांघी की याचिका पर नोटिस जारी किया है.अंबुजा सीमेंट्स ने 2023 में सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण किया था. अपीलीय न्यायाधिकरण ने एनसीएलटी की अहमदाबाद पीठ के आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें आलोक सांघी के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया गया था. एनसीएलएटी ने अंबुजा सीमेंट्स को 2 सप्ताह का समय देते हुए मामले को 14 अप्रैल, 2025 को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया.
- Mar 07, 2025 10:03 IST
Stock Market Live News : आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ट्रिपसिक्योर+
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने अपने लेटेस्ट इंश्योरेंस प्रोडक्ट, ट्रिपसिक्योर+ के लिए इंडस्ट्री का पहला एआई-जनरेटेड एंथम लॉन्च किया है. कंपनी की यह महत्वपूर्ण पहल ग्राहकों का इंश्योरेंस के प्रति जुड़ाव में क्रांति लाने और ट्रैवल इंश्योरेंस को अधिक भरोसेमंद व व्यापक बनाने के लिए है. एआई-जनरेटेड गीत का उपयोग एक स्टोरीटेलिंग विकल्प के रूप में किया जा रहा है, जो ट्रैवल इंश्योरेंस को बेहतर समझने में मद करेगा.
- Mar 07, 2025 08:41 IST
Stock Market Live News : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 6 मार्च 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 2,377.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक भी इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 6 मार्च 2025 को 1,617.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.
- Mar 07, 2025 08:41 IST
Stock Market Live News : F&O बैन में स्टॉक
आज 7 मार्च 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्ट में Manappuram Finance का शेयर रिटेन किया गया है. आज इस लिस्ट से न तो किसी स्टॉक को हटाया गया है और न ही किसी नए स्टॉक को शामिल किया गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Mar 07, 2025 08:37 IST
Stock Market Live News : क्रूड 70 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में आज तेजी नजर आ रही है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 0.31 फीसदी मजबूत होकर 69.67डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 0.13 फीसदी मजबूत होकर 66.44 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. डॉलर इंडेक्स 104 के लेवल के करीब है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की कमजोरी के साथ 4.25 फीसदी के आस पास है.
- Mar 07, 2025 08:36 IST
Stock Market Live News : टैरिफ ने बढ़ाई अनिश्चितता
टैरिफ पर ट्रम्प के बार बार बदल रहे बयान बाजारों में अनिश्चितता का माहौल पैदा कर रहे हैं. ट्रंप ने पहले कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ का एलान किया था. अब गुरुवार को ट्रंप ने USMCA का हवाला देते हुए अस्थायी रूप से छूट देने का ऐलान कर दिया है. बाजार और निवेशक ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी को लेकर कन्फ्यूज हो गए हैं.
- Mar 07, 2025 08:36 IST
Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.13 फीसदी कमजोरी दिख रही है तो निक्केई 225 में 1.88 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.03 फीसदी तो हैंगसेंग में 0.41 फीसदी गिरावट नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.60 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी करीब 0.37 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.02 फीसदी गिरावट नजर आ रही है.
- Mar 07, 2025 08:35 IST
Stock Market Live News : Dow Jones 428 अंक टूटकर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही थी. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 428 अंकों की गिरावट रही और यह 42,579.08 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 483 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 18,069.26 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 104 अंक टूटकर 5,738.52 के लेवल पर बंद हुआ. टैरिफ पर ट्रम्प के बार बार बदल रहे बयान बाजारों में अनिश्चितता का माहौल पैदा कर रहे हैं.