/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/31/zVjgcvXiqIiyUDQ2c4PL.jpg)
Stock Market News : आज शेयर बाजार, बिजनेस और इकोनॉमी से जुड़ी हर खबर का अपटेड. (Pixabay)
Share Market Updates Today : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे टेंशन और जंग की आशंका के बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज की ट्रेडिंग में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स (Sensex) में आज 400 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. जबकि निफ्टी (Nifty) आज कमजोर होकर 24,300 के नीचे आकर बंद हुआ है. प्रमुख इंडेक्स की बात करें तो आज निफ्टी पर सिर्फ आईटी इंडेक्स ही हरे निशान में बंद हुआ है. जबकि बैंक, एफएमसीजी, फार्मा, फाइनेंशियल, आटो, मेटल और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.
फिलहाल सेंसेक्स में 412 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 80,335 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 141 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 24,274 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 7 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में AXISBANK, HCLTECH, KOTAKBANK शामिल रहे हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ETERNAL, M&M, BAJFINANCE, MARUTI, TATASTEEL शामिल रहे हैं.
ग्लोबल संकेत बेहतर
घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी रही है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं. बुधवार को Dow Jones Industrial Average में 285 अंकों की तेजी रही और यह 41,113.97 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 49 अंकों की तेजी रही और यह 17,738.16 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 24 अंक मजबूत होकर 5,631.28 के लेवल पर बंद हुआ.
क्रूड 61 डॉलर के ऊपर
ब्रेंट क्रूड में आज तेजी नजर आ रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.29 फीसदी बढ़कर 61.30 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 0.43 फीसदी मजबूत होकर 58.32 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स एक बार फिर 100 के नीचे फिसल गया है. फेड ने ब्याज दरों में लगातार तीसरी बार कोई बदलाव नहीं किया इसलिए अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.27 फीसदी पर फिसल गई है.
- May 08, 2025 09:04 IST
Stock Market Live News : L&T, Titan Company और Asian Paints के नतीजे
आज 8 मई 2025 को L&T, Titan Company और Asian Paints के नतीजे जारी होंगे. इनके अलावा आज ही Britannia Industries, Bharat Forge, Biocon, Escorts Kubota, Union Bank of India, Canara Bank, Aarti Industries, Chambal Fertilisers & Chemicals, Dilip Buildcon, IIFL Finance, Jindal Stainless, Kalyan Jewellers India, Multi Commodity Exchange of India, Pidilite Industries और REC के भी नतीजे जारी होंगे.
- May 08, 2025 09:04 IST
Stock Market Live News : F&O बैन में स्टॉक
आज 8 मई 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्ट में Central Depository Services, Manappuram Finance और RBL Bank शामिल है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- May 08, 2025 09:03 IST
Stock Market Live News : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 7 मई 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे थे और उन्होंने 2,585.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक भी इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 7 मई 2025 को 2,378.49 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.
- May 08, 2025 09:03 IST
Stock Market Live News : क्रूड 61 डॉलर के ऊपर
ब्रेंट क्रूड में आज कछ तेजी नजर आ रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.29 फीसदी बढ़कर 61.30 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 0.43 फीसदी मजबूत होकर 58.32 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स एक बार फिर 100 के नीचे फिसल गया है. फेड ने ब्याज दरों में लगातार तीसरी बार कोई बदलाव नहीं किया इसलिए अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.27 फीसदी पर फिसल गई है.
- May 08, 2025 09:03 IST
Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी नजर आ रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.14 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 0.23 फीसदी बढ़त देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.09 फीसदी कमजोरी दिख रही है तो हैंगसेंग करीब 1.04 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.59 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी भी 0.44 फीसदी मजबूत हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.41 फीसदी की तेजीर नजर आ रही है.
- May 08, 2025 09:02 IST
Stock Market Live News : Dow Jones 258 अंक बढ़कर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं. बुधवार को Dow Jones Industrial Average में 285 अंकों की तेजी रही और यह 41,113.97 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 49 अंकों की तेजी रही और यह 17,738.16 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 24 अंक मजबूत होकर 5,631.28 के लेवल पर बंद हुआ.