/financial-express-hindi/media/media_files/g08FGuAWqE8WwBrT2aLL.jpg)
Stock Market News : शेयर बाजार, इकोनॉमी और इंडस्ट्री से जुड़ी हर जरूरी खबर का अपडेट (Pixabay)
Share Maket Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों और आरबीआई पॉलिसी के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स में गिरावट रही है और ये लाल निशान में बंद हुए हैं. आज की ट्रेडिंग में सेंसेक्स (Sensex) में 350 अंकों से ज्यादा कमजोरी रही है. जबकि निफ्टी (Nifty) भी 22,400 के नीचे पहुंचकर बंद हुआ है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
फिलहाल सेंसेक्स में 380 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 73,847 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 137 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 22,399 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में NESTLEIND, HUL, POWERGRID, TITAN, ULTRACEMCO शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SBI, TECHM, LT, TATASTEEL, SUNPHARMA शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे खराब
घरेलू शेयर बाजारों (Stock Market) के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहद खराब रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी ट्रेड पार्टनर्स पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जिमें चीन पर 104 फीसदी टैरिफ भी शामिल है. इसके बाद दुनियाभर के बाजारों का मूड खराब हुआ है. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 320 अंकों की गिरावट रही और यह 37,645.59 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 335 अंकों की गिरावट रही और यह 15,267.91 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 79 अंक टूटकर 4,982.77 के लेवल पर बंद हुआ है.
क्रूड में भारी गिरावट
ब्रेंट क्रूड में फिर टैरिफ टेरर के चलते बड़ी गिरावट रही है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में करीब 3 फीसदी टूटकर 61 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया. जबकि WTI क्रूड भी 3.30 फीसदी टूटकर 57.61 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स फिसलकर एक बार फिर 103 के नीचे आ गया, जबकि अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.35 फीसदी के आस पास है.
- Apr 09, 2025 10:21 IST
Stock Market Live News : जियो फाइनेंस लिमिटेड की डिजिटल लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की एनबीएफसी आर्म, जियो फाइनेंस लिमिटेड (जेएफएल) ने अपने ग्राहकों के लिए डिजिटल लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज की पेशकश की है. जेएफएल की ओर से पेश डिजिटल लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज एक सिक्योर्ड लेंडिंग प्रोडक्ट है, जो ग्राहकों को शेयर या म्यूचुअल फंड में किए गए अपने निवेश से लाभ उठाने की सुविधा देता है. ग्राहक अपने निवेश पर किफायती ब्याज दरों पर लोन हासिल कर सकते हैं.
- Apr 09, 2025 10:19 IST
Stock Market Live News : बैंक शेयरों में बिकवाली
/financial-express-hindi/media/post_attachments/99726288-df3.jpg)
- Apr 09, 2025 10:17 IST
Stock Market Live News : आईटी शेयरों में बिकवाली
/financial-express-hindi/media/post_attachments/764f7e19-126.jpg)
- Apr 09, 2025 08:32 IST
Stock Market Live News : F&O बैन में स्टॉक
आज 9 अप्रैल 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्ट में कोई भी स्टॉक शामिल नहीं है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Apr 09, 2025 08:31 IST
Stock Market Live News : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 8 अप्रैल 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 4,994.24 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 8 अप्रैल 2025 को 3,097.24 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.
- Apr 09, 2025 08:29 IST
Stock Market Live News : चीन पर 104% टैरिफ
यूएस प्रेसिडेंट ट्रंप ने एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए, जिसमें चीन पर रेसिप्रोकल टैरिफ को 34 फीसदी से बढ़ाकर 84 फीसदी कर दिया गया. इससे चीन पर कुल टैरिफ 104 फीसदी हो गया है, जिसमें 20 फीसदी पहले से ही लागू है. अब चीन भी इसके जवाब में कुछ बड़ा एलान कर सकता है. जिसके चलते निवेशकों की चिंता बढ़ गई है.
- Apr 09, 2025 08:27 IST
Stock Market Live News : क्रूड में भारी गिरावट
ब्रेंट क्रूड में फिर टैरिफ टेरर के चलते बड़ी गिरावट दिख रही है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में करीब 3 फीसदी टूटकर 61 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है. जबकि WTI क्रूड भी 3.30 फीसदी टूटकर 57.61 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स फिसलकर एक बार फिर 103 के नीचे आ गया है, जबकि अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.35 फीसदी के आस पास है.
- Apr 09, 2025 08:26 IST
Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.58 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 2.69 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.15 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग भी 1.31 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 1.83 फीसदी तो कोस्पी में 0.51 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.12 फीसदी गिरावट दिख रही है.
- Apr 09, 2025 08:26 IST
Stock Market Live News : Dow Jones 320 अंक टूटकर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 320 अंकों की गिरावट रही और यह 37,645.59 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 335 अंकों की गिरावट रही और यह 15,267.91 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 79 अंक टूटकर 4,982.77 के लेवल पर बंद हुआ है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी ट्रेड पार्टनर्स पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जिमें चीन पर 104 फीसदी टैरिफ भी शामिल है. इसके बाद दुनियाभर के बाजारों का मूड खराब हुआ है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us