scorecardresearch

Stock Market : बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग, सेंसेक्स 391 अंक मजबूत, निफ्टी 24433 पर बंद, MARUTI-RIL में रही हलचल

Share Market Today : आज घरेलू शेयर बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स नए हाई पर पहुंच गए, वहीं रिकॉर्ड क्लोजिंग भी रही.

Share Market Today : आज घरेलू शेयर बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स नए हाई पर पहुंच गए, वहीं रिकॉर्ड क्लोजिंग भी रही.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market Updates Today

Stock Market News : सेंसेक्स में 391 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 80352 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स नए हाई पर पहुंच गए, वहीं रिकॉर्ड क्लोजिंग भी रही. निफ्टी (Nifty) आज इंट्राडे में 24444 के लेवल तक पहुंचा. जबकि सेंसेक्स (Sensex) ने आज 80,397 का आलटाइम हाई बनाया. आज ट्रेडिंग में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सिर्फ आईटी इंडेक्स ही निफ्टी पर लाल निशान में बंद हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स में 391 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 80352 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 113 अंक मजबूत होकर 24,433 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में MARUTI, M&M, TITAN, SUNPHARMA, ITC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में RELIANCE, KOTAKBANK, BAJFINANCE, JSWSTEEL, INFY शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत मिले जुले

आज घरेलू बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. जबकि इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार मिक्‍स्‍ड बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 31 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 39344.79 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 51 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 18403.74 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स 6 अंक बढ़कर 5572.85 के लेवल पर बंद हुआ. बाजार की नजरें इस हफ्ते आने वाले महंगाई के आंकड़े पर है. इसके अलावा इस हफ्ते अमेरिका में अर्निंग सीजन की शुरुआत हो जाएगी.

Advertisment
  • Jul 09, 2024 13:13 IST

    आइनॉक्स विंड को गुजरात, राजस्थान में ठेका

    आइनॉक्स विंड को एक अक्षय ऊर्जा उत्पादक कंपनी से 200 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है. कंपनी के एक बयान में कहा कि यह परियोजना गुजरात और राजस्थान में क्रियान्वित की जाएगी. बयान में कहा गया, यह ठेका आइनॉक्स विंड लिमिटेड (आईडब्ल्यूएल) के नवीनतम तीन मेगावाट (प्रत्येक) विंड टर्बाइन जेनरेटर (डब्ल्यूटीजी) के लिए है. आइनॉक्स विंड परियोजना पूरी होने के बाद बहुवर्षीय परिचालन एवं रखरखाव (ओ एंड एम) सेवाएं भी प्रदान करेगी.



  • Jul 09, 2024 11:55 IST

    बड़ौदा बीएनपी पारिबा मैन्युफैक्चरिंग फंड 

    बड़ौदा बीएनपी पारिबा मैन्युफैक्चरिंग फंड ने देशभर में निवेशकों से 1370 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह भारत की ग्रोथ स्टोरी में भाग लेने के लिए निवेशकों के मजबूत आकर्षण का संकेत देता है. यह न्यू फंड ऑफर 10 जून, 2024 को खुला था और 24 जून, 2024 को बंद हुआ. जबकि 3 जुलाई, 2024 से फ्रेश सब्सक्रिप्शन के लिए फिर से खुल गया है. बड़ौदा बीएनपी पारिबा मैन्युफैक्चरिंग फंड निवेशकों को भारत के बढ़ते मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर की ग्रोथ क्षमता को भुनाने का अवसर प्रदान करना चाहता है. इस फंड का उद्देश्य उन मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनियों में निवेशकों को एक्‍सपोजर प्रदान करना है, जो भारत सरकार की पहल से लाभ उठाने के लिए तैयार हैं.



  • Jul 09, 2024 10:16 IST

    Jio Financial News

    चरणजीत अत्रा ने ग्रुप चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया और 9 जुलाई से जियो लीजिंग सर्विसेज के MD और CEO का पद संभालेंगे.



  • Jul 09, 2024 10:15 IST

    Bajaj Finserv News

    बजाज फिनसर्व की सब्सिडियरीज बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने जून के लिए अपने प्रोविजनल आंकड़ों की घोषणा की. कंपनी द्वारा अपने बिजनेस अपडेट में जारी प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने जून के लिए 1234 करोड़ रुपये का ग्रॉस डायरेक्‍ट प्रीमियम दर्ज किया है. जून में बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस का कुल नया बिजनेस प्रीमियम 1082 करोड़ रुपये रहा.



  • Jul 09, 2024 10:15 IST

    Nestle India News

    नेस्ले इंडिया लिमिटेड के शेयरधारकों ने सोमवार को हुई कंपनी की सालाना आम बैठक में अपने स्विस पैरेंट को रॉयल्टी भुगतान के रूप में 4.5 फीसदी की मौजूदा दर को जारी रखने को मंजूरी दे दी है.



  • Jul 09, 2024 10:15 IST

    Godrej Industries News

    गोदरेज ग्रुप की कंपनी आरकेएन एंटरप्राइजेज ने गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 3803 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप के सदस्यों को बेच दिए. यह बिक्री अप्रैल में घोषित गोदरेज परिवार के निपटान समझौते के तहत हुई है. बीएसई पर थोक सौदों के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, आरकेएन एंटरप्राइजेज ने कुल 4,25,83,272 शेयर बेचे, जो गोदरेज इंडस्ट्रीज में 12.65 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. इन शेयरों को 893.05 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचा गया.



  • Jul 09, 2024 10:14 IST

    Tata Motors News

    टाटा मोटर्स की मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कुल ग्‍लोबल सेल्‍स 2 फीसदी बढ़कर 3,29,847 यूनिट हो गई. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 3,22,159 वाहन बेचे थे. टाटा मोटर्स ने कहा कि पहली तिमाही में यात्री वाहनों की ग्‍लोबल थोक बिक्री एक साल पहले की तुलना में एक फीसदी घटकर 1,38,682 यूनिट रह गई. अप्रैल-जून तिमाही में जगुआर लैंड रोवर की बिक्री 97,755 यूनिट रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना 5 फीसदी अधिक है.



  • Jul 09, 2024 08:41 IST

    FII और DII डाटा

    विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII सामवार 8 जुलाई 2024 को नेट बायर्स बने रहे. उन्‍होंने सोमवार को 61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. दूसरी ओर लगातार तीन दिन से बिकवाली कर रहे घरेलू निवेशक यानी DII भी सोमवार को नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 2866.8 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Jul 09, 2024 08:41 IST

    क्रूड 86 डॉलर के नीचे

    ब्रेंट क्रूड में नरमी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 86 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसलकर ट्रेड कर रहा है. हालांकि यह 85.70 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास बना हुआ है. जबकि WTI क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है.



  • Jul 09, 2024 08:40 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में तकरीबन फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है तो निक्‍केई 225 में 1.46 फीसदी बढ़त है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.44 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग करीब 0.44 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.05 फीसदी तेजी है तो कोस्‍पी भी करीब 0.12 फीसदी मजबूत दिख रहा है.शंघाई कंपोजिट में 0.47 फीदी कमजोरी है.



  • Jul 09, 2024 08:40 IST

    मिले जुले बंद हुए अमेरिकी बाजार 

    सोमवार को अमेरिकी बाजार मिक्‍स्‍ड बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 31 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 39344.79 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 51 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 18403.74 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स 6 अंक बढ़कर 5572.85 के लेवल पर बंद हुआ. बाजार की नजरें इस हफ्ते आने वाले महंगाई के आंकड़े पर है. इसके अलावा इस हफ्ते अमेरिका में अर्निंग सीजन की शुरुआत हो जाएगी.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex