/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/29/oVPf7UzRlmgr25xwKZpU.jpg)
Stock Market News : शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी महत्वपूर्ण हर खबर का फुल अपडेट. (Pixabay)
Share Market Updates Today : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे टेंशन और जंग की आशंका के बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज जोरदार बिकवाली देखने को मिली है. आज की ट्रेडिंग में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 900 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. जबकि निफ्टी (Nifty) आज कमजोर होकर 24,000 के करीब आकर बंद हुआ है. प्रमुख इंडेक्स की बात करें तो आज निफ्टी पर बैंक, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, फाइनेंशियल, आटो, मेटल और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.
फिलहाल सेंसेक्स में 880 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 79,454 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 266 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 24,008 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 5 शेयर हरे निशान में तो 25 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TITAN, LT, TATAMOTORS, SBI शामिल रहे. जबकि टॉप लूजर्स में ICICIBANK, POWERGRID, ULTRACEMCO, BAJFINANCE, RELIANCE शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 254 अंकों की तेजी रही और यह 41,368.45 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 190 अंकों की बढ़त रही और यह 17,928.14 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 33 अंक बढ़कर 5,663.94 के लेवल पर बंद हुआ.
- May 09, 2025 13:38 IST
ब्रिटानिया का मुनाफा 559.13 करोड़ रुपये
बिस्कुट, ब्रेड जैसे बेकरी खाद्य पदार्थ बनाने वाली कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में मुनाफा 4.2 फीसदी बढ़कर 559.13 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में मुनाफा 536.61 करोड़ रुपये रहा था. उत्पाद बिक्री से ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू 9 फीसदी बढ़कर 4,375.57.30 करोड़ रुपये हो गया.
- May 09, 2025 13:37 IST
Stock Market Live News : आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की पहल
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने आइकॉनिक सिद्धिविनायक मेट्रो स्टेशन के साथ अपने जुड़ाव की घोषणा की है. यह स्टेशन मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा बनाया गया है. यह स्टेशन यात्रियों को चलते-फिरते स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के हेल्थ बूथ पर लोग अपने बीपी, SPO2, तनाव स्तर और बीएमआई जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जानकारी आईएल टेककेयर ऐप की फेस स्कैन सुविधा का उपयोग कर आसानी से जांच सकते हैं.
- May 09, 2025 11:48 IST
Stock Market Live News : Titan के शेयरों में तेजी
आज टाइटन कंपनी का स्टॉक आज मजबूती के साथ खड़ा है. आज टाइटन के शेयरों में करीब 5 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है और यह इंट्राडे में 3530 रुपये तक पहुंच गया. कंपनी ने 8 मई को अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जो बाजार को पसंद आ गए हैं.
- May 09, 2025 11:46 IST
Stock Market Live News : डिफेंस स्टॉक दिखा रहे हैं दम
निफ्टी इंडिया डिफेंस थीमेटिक इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिख रही है. आज शुक्रवार, 9 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, डिफेंस शेयरों में 5 से 7 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल रही है. भारत डायनामिक्स (BDL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), पैरास डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज, जेन टेक्नोलॉजीज और DCX सिस्टम्स जैसे ज्यादातर डिफेंस शेयर दलाल स्ट्रीट पर दम दिखा रहे हैं.
- May 09, 2025 09:01 IST
Stock Market Live News : F&O बैन में स्टॉक
आज 9 मई 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्ट में Central Depository Services, Manappuram Finance और RBL Bank शामिल है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- May 09, 2025 09:01 IST
Stock Market Live News : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 8 मई 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे थे और उन्होंने 2,007.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 8 मई 2025 को 596.25 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए.
- May 09, 2025 09:01 IST
Stock Market Live News : क्रूड 63 डॉलर के ऊपर
ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.39 फीसदी मजबूत होकर 63.09 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं WTI क्रूड भी 0.40 फीसदी मजबूत होकर 60.15 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100.60 लेवल के करीब है, जबकि अमेरिकी की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.35 फीसदी के आस पास है.
- May 09, 2025 09:00 IST
Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.87 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है तो निक्केई 225 में 1.47 फीसदी की तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.79 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग करीब 0.05 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 1.24 फीसदी बढ़त दिख रही है तो कोस्पी में 0.10 और शंघाई कंपोजिट में 0.43 फीरसदी गिरावट नजर आ रही है.
- May 09, 2025 09:00 IST
Stock Market Live News : Dow Jones 254 अंक बढ़कर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 254 अंकों की तेजी रही और यह 41,368.45 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 190 अंकों की बढ़त रही और यह 17,928.14 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 33 अंक बढ़कर 5,663.94 के लेवल पर बंद हुआ.