scorecardresearch

Stock Market Live : RBI पॉलिसी से बाजार लुढ़का, सेंसेक्स 168 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 24982 पर, ITC टॉप लूजर

Share Market Updates : आरबीआई पॉलिसी के एलान के बाद घरेलू शेयर बाजार में हल्की बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए हैं.

Share Market Updates : आरबीआई पॉलिसी के एलान के बाद घरेलू शेयर बाजार में हल्की बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market Updates Today

Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 168 अंकों की गिरावट रही है और यह 81,467 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : आरबीआई पॉलिसी के एलान के बाद घरेलू शेयर बाजार में हल्की बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) गिरावट के साथ फिर 25000 के नीचे आकर बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में करीब 150 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है. इसके पहले मंगलवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए थे. 

आज निफ्टी पर फाइनेंशियल, आटो, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक और एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 168 अंकों की गिरावट रही है और यह 81,467 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 31 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 24982 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, TECHM, MARUTI, SBI, BAJFINANCE शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ITC, NESTLEIND, RELIANCE, HINDUNILVR, LT शामिल हैं.

Advertisment

ग्‍लोबल संकेत रहे मिले जुले

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार जोरदार बढ़त पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 126 अंको की तेजी रही और यह 42080.37 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 259 अंकों की बढ़त रही और यह 18182.92 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 55 अंक बढ़कर 5751.13 के लेवल पर बंद हुआ. 

  • Oct 09, 2024 13:11 IST

    RBI Policy : चौथी तिमाही में रेट कट की गुंजाइश

    बड़ौदा बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड के सीआईओ - फिक्स्ड इनकम, प्रशांत पिंपले का कहना है कि आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी ने अपनी अक्टूबर 2024 की बैठक में 5:1 के वोटिंग रेश्यो  के साथ रेपो रेट को 6.5% पर बरकरार रखने का फैसला किया. पॉलिसी की सबसे खास बात रुख में बदलाव 'न्यूट्रल' था, जिससे पॉलिसी गाइडेंस और रेट कट की उम्मीदों की ओर बदलाव शुरू हुआ है. ग्रोथ के मामले में, अनुमानों में कोई बदलाव न होने से भारत में मजबूत आर्थिक गतिविधियां जारी रहने की आरबीआई की उम्मीदें कायम रहती हैं. 

    रुख में बदलाव लिक्विडिटी की स्थिति पर हमारे अनुमानों के लिए अच्छा संकेत है, क्योंकि यह उभरती स्थितियों के आधार पर काम करने के लिए अधिक फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करता है और इस प्रकार शॉर्ट टर्म रेट पर हमारे अनुमान का भी समर्थन करता है. आगे की बात करें तो हम उम्मीद करते हैं कि आरबीआई एमपीसी पॉलिसी इनफ्लेशन ट्रैजेक्टरी का अनुसरण करेगी और Q4 FY25 में घरेलू लेवल पर रेट कट की गुंजाइश बन सकती है. हालांकि मौजूदा जियो-पॉलिटिकल स्थितियां हमारे महंगाई और ग्रोथ के अनुमानों के लिए जोखिम बनी हुई हैं.



  • Oct 09, 2024 11:56 IST

    Hyundai Motor India IPO

    हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 1865-1960 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है. आईपीओ का साइज 27,870 करोड़ रुपये है. 18 अक्टूबर को आईपीओ में शेयर अलॉट होंगे, जबकि 22 अक्टूबर को हुंडई का शेयर बीएसई और एनएसई पर  ट्रेड करने लगेगा. एंकर निवेशकों के लिए यह 14 अक्टूबर को खुल जाएगा.



  • Oct 09, 2024 11:55 IST

    PB Fintech News

    भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने 1 जून से 5 जून, 2020 तक पॉलिसीबाजार इंश्योरेंस वेब एग्रीगेटर (अब पॉलिसीबाजार इंश्योरेंस ब्रोकर्स, पीबी फिनटेक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी) का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद, रेगुलेटर ने सहायक कंपनी को कुछ ऑब्‍जर्वेशन को हाईलाइट करते हुए उस पर कारण बताओ नोटिस जारी किया. नोटिस से कंपनी पर कोई महत्वपूर्ण वित्तीय प्रभाव पड़ने की उम्मीद नहीं है.



  • Oct 09, 2024 11:55 IST

    Tata Motors News

    टाटा मोटर्स की चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में थोक बिक्री सालाना आधार पर 11 फीसदी घटकर 3,04,189 यूनिट रही है. इसमें जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के आंकड़े भी शामिल हैं. कंपनी ने बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की वैश्विक थोक बिक्री 1,30,753 यूनिट रही, जो वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही की तुलना में 6 फीसदी कम है. इसी तरह, जगुआर लैंड रोवर की वैश्विक थोक बिक्री 87,303 यूनिट रही, जो पिछले साल की समान अवधि से 10 फीसदी कम है.



  • Oct 09, 2024 10:17 IST

    Signature Global News

    रियल एस्टेट डेवलपर ने प्री-सेल्स में सालाना आधार पर 184 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की, जो कि 2780 करोड़ रुपये थी. हालांकि, Q2FY25 में प्री-सेल्स में तिमाही बेसिस पर 11 फीसदी की गिरावट आई. कंपनी ने दूसरी तिमाही में 2.38 मिलियन वर्ग फुट की बिक्री की, जो सालाना आधार पर 143 फीसदी और तिमाही आधार पर 27 फीसदी अधिक है. सितंबर 2024 तिमाही के दौरान कलेक्‍शन सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 920 करोड़ रुपये हो गया.



  • Oct 09, 2024 10:17 IST

    Sobha News

    रियल एस्टेट कंपनी शोभा लिमिटेड की मजबूत आवास मांग के बावजूद जुलाई-सितंबर तिमाही में बिक्री बुकिंग 32 फीसदी की गिरावट के साथ 1178.5 करोड़ रुपये रही है. मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में उसकी सेल्‍स बुकिंग 1178.5 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1723.8 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में हमने 9.3 लाख वर्ग फुट का नया क्षेत्र 11.79 अरब रुपये के विक्रय मूल्य पर 12,674 रुपये प्रति वर्ग फुट की औसत कीमत पर बेचा.



  • Oct 09, 2024 10:16 IST

    Infosys News

    डिजिटल सर्विसेज और कंसल्टिंग कंपनी ने रणनीतिक विस्तार के लिए नैस्डैक-लिस्‍टेड ओल्ड नेशनल बैंक के साथ सहयोग की घोषणा की है. ओल्ड नेशनल ऑटोमेशन और जेनरेटिव एआई (जेनएआई) द्वारा संचालित संचालन परिवर्तन और प्रॉसेस डिजिटाइजेशन के लिए इंफोसिस की सर्विसेज, सॉल्‍यूशंस और प्लेटफॉर्म का लाभ उठाएगा.



  • Oct 09, 2024 10:16 IST

    Torrent Power News

    टॉरेंट पावर को महाराष्ट्र सरकार से 2000 मेगावाट एनर्जी स्‍टोरेज कैपेसिटी की आपूर्ति का कांट्रैक्‍ट मिला है. टॉरेंट पावर ने कहा कि 2000 मेगावाट की क्षमता में पिछले महीने मिला 1500 मेगावाट का ऑर्डर शामिल है. इसके लिए एमएसईडीसीएल ने 17 सितंबर को आशय पत्र जारी किया था. इसके अलावा, कंपनी को निविदा के तहत 500 मेगावाट क्षमता की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है. इससे कुल आपूर्ति ऑर्डर 2000 मेगावाट क्षमता तक पहुंच गया है.



  • Oct 09, 2024 09:02 IST

    F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 9 अक्‍टूबर 2024 को F&O बैन के तहत स्‍टॉक लिस्‍टमें Bandhan Bank, Birlasoft, Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals (GNFC), Granules India, Hindustan Copper, IDFC First Bank, Manappuram Finance, Punjab National Bank (PNB), RBL Bank और Steel Authority of India (SAIL) शामिल हैं.



  • Oct 09, 2024 09:02 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 8 अक्‍टूबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलसर्ग्‍ रहे और उन्‍होंने 5729.60 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. जबकि इस दौरान घरेलू संस्‍थागत निवेशक यानी DII नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 7000.68 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Oct 09, 2024 09:02 IST

    क्रूड 77 डॉलर के करीब 

    जियोपॉलिटकल टेंशन बरकरार रहने के बीच ब्रेंट क्रूड में कुछ नरमी आई है. बीते 24 घंटों में इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड करीब 4 फीसदी टूटकर 77 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 73.50 डॉलर प्रति बैरल के आस पास है. डॉलर इंडेक्स 102.49 के स्तर पर टिका हुआ है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4% के पार बनी हुई है.



  • Oct 09, 2024 09:01 IST

    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.03 फीसदी तेजी है तो निक्‍केई 225 में करीब 0.62 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.13 फीसदी बढ़त दिख रही है तो हैंगसेंग में 1.76 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 0.80 फीसदी तेजी है तो शंघाई कंपोजिट में 5.1 फीसदी गिरावट नजर आ रही है.



  • Oct 09, 2024 09:01 IST

    Dow Jones 126 अंक बढ़कर बंद

    मंगलवार को अमेरिकी बाजार जोरदार बढ़त पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 126 अंको की तेजी रही और यह 42080.37 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 259 अंकों की बढ़त रही और यह 18182.92 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 55 अंक बढ़कर 5751.13 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex