/financial-express-hindi/media/post_banners/78bdFD1iDJSOyZxNpObr.jpg)
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जमकर बिकवाली रही है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जमकर बिकवाली रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा गिरावट है. जबकि निफ्टी 17200 के लेवल के करीब बंद हुआ है. निफ्टी पर आटो, बैंक, फाइनेंशियल और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. आटो इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा टूटा है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 2 फीसदी और 2.5 फीसदी के करीब गिरावट रही है. एफएमसीजी इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा और आईटी व फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा कमजोरी रही है. रियल्टी इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा टूटा है. निफ्टी पर सिर्फ मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है.
लार्जकैप शेयरों पर दबाव देखने को मिला है. सेंसेक्स 30 के 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स 1024 अंक टूटकर 57,621 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 303 अंक टूटकर 17214 के स्तर पर बंद हुआ है. इस बीच बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 3 लाख करोड़ रुपये घट गया. आज के टॉप गेनर्स में SBI और TATASTEEL शामिल हैं. HDFC Bank और LT टॉप लूजर हैं.
- 14:35 (IST) 07 Feb 2022बैंक और फाइनेंशियल स्टॉक टूटे
निफ्टी पर आटो, बैंक, फाइनेंशियल और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है. आटो इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा टूटा है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 2 फीसदी और 2.5 फीसदी के करीब गिरावट है. एफएमसीजी इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा और आईटी व फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा कमजोरी नजर आ रही है. रियल्टी इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा टूटा है.
- 14:24 (IST) 07 Feb 2022Tata Steel पर ब्रोकरेज
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटी ने Tata Steel के शेयर को पोर्टफोलियो से रिड्यूस करने यानी घटाने की सलाह दी है. शेयर के लिए टारगेट 1000 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Tata Steel के शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट 1235 रुपये रखा है. जेपी मॉर्गन ने शेयर पर ओवरवेट रेटिंग दी है और टारगेट 1850 रुपये का तय किया है. CLSA ने भी निवेश की सलाह देते हुए टारगेट 1820 रुपये का दिया है.
- 14:23 (IST) 07 Feb 2022Tata Steel में तेजी
Tata Steel के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में यह शेयर एनएसई पर जोरदार तेजी के साथ 1215 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 1176 रुपये पर बंद हुआ था. असल में वीकेंड पर कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए थे. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 159 फीसदी बढ़कर 9573 करोड़ रुपये रहा है.
- 10:37 (IST) 07 Feb 2022SBI पर ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और 725 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने शेयर में ओवरवेट रेटिंग देते हुए टारगेट 650 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज हाउस CLSA ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट 750 रुपये का दिया है. जेफरीज ने भी शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट 650 रुपये का दिया है.
- 10:35 (IST) 07 Feb 2022SBI में शानदार तेजी
दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद सरकारी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक SBI के शेयरों में शानदार तेजी है. आज के कारोबार में शेयर सेंसेक्स 30 के टॉप गेनर्स में हैं. SBI में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी है और यह 545 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. जबकि शुक्रवार को शेयर 530 रुपये पर बंद हुआ था.
- 10:35 (IST) 07 Feb 2022आटो, बैंक शेयरों पर दबाव
निफ्टी पर आज आटो, बैंक, फाइनेंशियल और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है. आटो इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा टूटा है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा गिरावट है. एफएमसीजी, आईटी और मेटल इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं. लार्जकैप शेयरों पर दबाव है.
- 08:21 (IST) 07 Feb 2022बैंक निफ्टी
बैंक निफ्टी के लिए 38500-38200 का लेवल मजबूत डिमांड जोन है, जिसे मैनेज कर पाने पर इंडेक्स 39500 और फिर 40200 के लेवल तक मजबूत हो सकता है. वहीं नीचे की ओर 37700 का लेवल सपोर्ट जोन है, यह ब्रेक होने पर बड़ी गिरावट आ सकती है.
- 08:20 (IST) 07 Feb 2022निफ्टी के लिए टेक्निकल व्यू
Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड, संतोष मीना का कहना है कि निफ्टी के लिए अभी 17438 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है . अगर निफ्टी इसके पार बने रहने में कामयाब रहता है तो इसमें तेजी आएगी. निफ्टी 17800 का लेवल छू सकता है. वहीं इसके बाद निफ्टभ् 18300/18600 के लेवल की ओर मूव कर सकता है. वहीं निफ्टी सपोर्ट लेवल के नीचे जाता है तो यह पहले 17244 और बाद में 17000-16800 के लेवल तक कमजोर हो सकता है.
- 08:16 (IST) 07 Feb 2022आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
आज यानी 7 फरवरी को कुछ छोटी और बड़ी कंपनियां अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है. इनमें यूनियन बैंक आफ इंडिया, TVS मोटर्स, NALCO, Camlin Fine Sciences, Castrol India, केमकॉन स्पेशिएलिटी, क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, Gabriel India, Indo Count Industries, इंडियन बैंक, JM Financial, जिंदल स्टेनलेस, लिखिता इंफ्रा, Phoenix Mills, PB Fintech, पंजाब एंड सिंड बैंक, Tarsons Products और Texmaco Infrastructure प्रमुख हैं.
- 08:13 (IST) 07 Feb 2022FII और DII डाटा
बीते शुक्रवार यानी 4 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से करीब 2267.86 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 621.98 करोड़ रुपये की खरीदारी की.
- 08:10 (IST) 07 Feb 2022एशियाई बाजारों पर दबाव
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में कमजोरी है. निक्केई 225 में भी गिरावट देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में बढ़त है तो हैंगसेंग कमजोर दिख रहा है. ताइवान वेटेड और शंघाई कंपोजिट हरे निशान में हैं तो कोस्पी लाल निशान में ट्रेड कर रहा है.
- 08:10 (IST) 07 Feb 2022अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भी मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला था. शुक्रवार को Dow Jones में 21 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 35,089.74 के स्तर पर बंद हुआ था. नैस्डेक में 219 अंकों की जोरदार तेजी रही और यह 14,098 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 में 23 अंकों की तेजी देखने को मिली और यह 4500.53 के स्तर पर बंद हुआ. पूरे हफ्ते आईटी शेयरों में दबाव देखने को मिला, हालांकि शुक्रवार को कुछ कंपनियों के बेहतर नतीजों और मेगाकैप शेयरों में तेजी के चलते बाजार में नैस्डेक और एस एंड पी बढ़त पर बंद हुए हैं.
- 08:09 (IST) 07 Feb 2022शुक्रवार को बाजार का हाल
शुक्रवार को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 143 अंक टूटकर 58,645 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 44 अंक कमजोर होकर 17516 के स्तर पर बंद हुआ. पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली रही. बैंक, फाइनेंशियल और फार्मा इंडेक्स भी कमजोर होकर बंद हुए. सेंसेक्स 30 के 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए. टॉप लूजर्स में SBI और M&M, जबकि टॉप गेनर्स में SUNPHARMA और TATASTEEL शामिल रहे.