scorecardresearch

Stock Market Closing: बाजार में जोरदार रिकवरी, सेंसेक्स 187 अंक मजबूत, निफ्टी 17267 पर बंद, Tata Steel-RIL टॉप गेनर्स

सेंसेक्स 187 अंक बढ़कर 57,809 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 53 अंक गिरकर 17267 के स्तर पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 30 के 17 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं.

सेंसेक्स 187 अंक बढ़कर 57,809 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 53 अंक गिरकर 17267 के स्तर पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 30 के 17 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market Closing: बाजार में जोरदार रिकवरी, सेंसेक्स 187 अंक मजबूत, निफ्टी 17267 पर बंद, Tata Steel-RIL टॉप गेनर्स

घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मजबूत नजर आ रहे हैं. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव बना हुआ है. बाजार की शुरूआत मजबूत हुई थी लेकिन बाद में बिकवाली आ गई. हालांकि कारोबार के अंत में जोरदार रिकवरी देखने को मिली. आज के कारोबार में सेंसेक्स करीब 200 अंक मजबूत हुआ है. वहीं निफ्टी भी 17250 के पार निकल गया. कारोबार में हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के 17 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी पर आईटी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. वहीं बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. आटो, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा इंडेक्स भी मजबूत बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स 187 अंक बढ़कर 57,809 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 53 अंक गिरकर 17267 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में बजाज फाइनेंस, TATASTEEL और RELIANCE शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HDFC, HDFC बैंक, TCS और एसबीआई जैसे स्टॉक शामिल हैं. घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट मिले जुले रहे हैं.


  • 14:14 (IST) 08 Feb 2022
    बैंक शेयरों में गिरावट

    आज के कारोबार में बैंक शेयरों में गिरावट है. निफ्टी पर इंडेक्स 0.83 फीसदी कमजोर हुआ है. RBLBANK में 2 फीसदी गिरावट है. KOTAKBANK और HDFCBANK में 1 फीसदी गिरावट है. SBI और ICICIBANK भी कमजोर दिख रहे हैं.


  • 13:20 (IST) 08 Feb 2022
    टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

    आज टॉप गेनर्स में बजाज फाइनेंस, TATASTEEL और RELIANCE शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HDFC, HDFC बैंक, TCS और एसबीआई जैसे स्टॉक शामिल हैं.


  • 13:19 (IST) 08 Feb 2022
    बैंक, फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट

    निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं. रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. आटो और मेटल इंडेक्स में भी कमजोरी है. सिर्फ फार्मा इंडेक्स हरे निशान में है. एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स में लाल निशान में हैं. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली है. सेंसेक्स 30 के 18 शेयर लाल निशान में हैं.


  • 13:18 (IST) 08 Feb 2022
    बाजार में बढ़ी बिकवाली

    शेयर बाजार में उतार चढ़ाव बना हुआ है. बाजार की शुरूआत मजबूत हुई थी लेकिन बाद में बिकवाली आ गई. सेंसेक्स 213 अंक गिरकर 57,408.26 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 47 अंक गिरकर 17167 के स्तर पर है. बाजार आज लगातार चौथे दिन कमजेार दिख रहा है.


  • 10:07 (IST) 08 Feb 2022
    Adani Wilmar की कमजोर लिस्टिंग

    ब्रॉन्डेड एडिबल ऑयल और पैकेज्ड फूड बनाने वाली कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के IPO की कमजोर लिस्टिंग हुई है. Adani Wilmar ने इश्यू के लिए स्टॉक प्राइस 230 रुपये तय किया था, जबकि BSE पर स्टॉक 221 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है. इस लिहाज से जिन्होंने IPO में पैसे लगाए थे, उनको हर शेयर पर 9 रुपये का घाटा हुआ है. यह बाजार में लिस्ट होने वाली अडानी ग्रुप की 7वीं कंपनी है.


  • 09:15 (IST) 08 Feb 2022
    Bharti Airtel

    आज टेलिकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी Airtel अपने नतीजे पेश करने जा रही है. कंपनी का मुनाफा और ओवरआल प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है. टैरिफ हाइक का फायदा कंपनी को मिलता हुआ दिख सकता है. कंपनी फंड जुटाने के लिए बैठक भी करने जा रही है.


  • 09:15 (IST) 08 Feb 2022
    Adani Wilmar IPO

    आज यानी 8 फरवरी को शेयर बाजार में Adani Wilmar लिस्ट होगी. कंपनी ने IPO के लिए इश्यू प्राइस 230 रुपवये तय किया है. Adani Wilmar ब्रॉन्डेड एडिबल आयल और फूड सेग्मेंट में लीडिंग कंपनियों में शामिल है. एफएमसीजी सेक्टर में पहले से कंपनी की प्रेजेंस मजबूत है.


  • 08:18 (IST) 08 Feb 2022
    आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

    आज यानी 8 फरवरी को कुछ बड़ी और छोटी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश करने जा रही हैं. इनमें Bharti Airtel, IRCTC, Bata, Jindal Steel & Power, Bajaj Electricals, Ajmera Realty, Aster DM Healthcare, Data Patterns (India), Escorts, Godrej Consumer Products, Granules India, Gujarat Gas, Indraprastha Gas, Jammu & Kashmir Bank, JK Paper, Mahanagar Gas, NCC, NMDC, RITES, और Tata Teleservices (Maharashtra) प्रमुख हैं.


  • 08:16 (IST) 08 Feb 2022
    FII और DII डाटा

    सोमवार यानी 7 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार में 1157.23 करोड़ रुपये की बिकवाली की. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने भी बाजार से 1,376.49 करोड़ रुपये निकाल लिए.


  • 08:14 (IST) 08 Feb 2022
    एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड

    एशियाई बाजारों की बात करें तो मिक्स्ड ट्रेडिंग देखने को मिल रहा है. SGX NIFTY में तेजी है तो निक्केई 225 और स्ट्रेट टाइम्स भी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं. वहीं हैंगसेंग में गिरावट है. शंघाई कंपोजिट भी लाल निशान में है. ताइवान वेटेड और कोस्पपी में भी तेजी देखने को मिल रही है.


  • 08:13 (IST) 08 Feb 2022
    अमेरिकी बाजारों में रहा दबाव

    सोमवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला. सोमवार को नैस्डेक 82 अंक टूटकर 14,015.67 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं S&P 500 इंडेक्स में 17 अंकों की तेजी रही और यह 4483.87 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Dow Jones 1 अंक बढ़कर 35,091.13 के स्तर पर बंद हुआ. निवेशकों को US इनफ्लेशन डाटा का इंतजार है, जिसके पहले बाजार में सतर्क टेडिंग देखने को मिली है. वहीं अर्निंग रिपोर्ट के बाद भी कुछ शेयर बाजार में वोलेटिलिटी रही.


  • 08:11 (IST) 08 Feb 2022
    सोमवार को क्या रहा बाजार का हाल

    सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में जमकर बिकवाली रही. सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 1024 अंक टूटकर 57,621 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 303 अंक टूटकर 17214 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी पर आटो, बैंक, फाइनेंशियल और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. निफ्टी पर सिर्फ मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ. सेंसेक्स 30 के 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए. टॉप गेनर्स में SBI और TATASTEEL शामिल रहे, जबकि HDFC Bank और LT टॉप लूजर रहे.


Airtel Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Tvs Motors Dow Jones Industrial