/financial-express-hindi/media/post_banners/hLDFVSBkBgBZpnb5YVX7.jpg)
रूस-यूक्रेन संकट के बीच दुनियाभर के बाजारों पर दबाव जारी है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: रूस-यूक्रेन संकट के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. कारोबार में पूरे दिन मजबूती के साथ ट्रेड हुआ, लेकिन अंतिम मिनटों में बाजार ने पूरी बढ़त गंवा दी है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए. सेंसेक्स में 50 अंकों से ज्यादा कमजोरी रही है. जबकि निफ्टी 17050 के करीब बंद हुआ है. ग्लोबल लेवल पर जियोपॉलिटिकल टेंशन बना हुआ है. अमेरिका सहित कई देशों ने रूस पर आर्थिक पाबंदी लगाई है. विशेषज्ञ रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की आशंका से भी इनकार नहीं कर रहे हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 69 अंकों की गिरावट रही है और यह 57,232 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 29 अंकों की कमजोरी के साथ 17063 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर IT, फाइनेंशियल और आटो इंडेक्स में गिरावट रही. जबकि बैंक, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 30 के 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में NTPC, LT, ICICIBANK, HDFCBANK, RIL और TCS शामिल हैं.
- 14:55 (IST) 23 Feb 2022Adani Wilmar में लगा अपर सर्किट
अडानी ग्रुप की ब्रॉन्डेड एडिबल ऑयल और पैकेज्ड फूड बनाने वाली कंपनी Adani Wilmar के शेयरों में आज 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. कंपनी का शेयर 10 फीसदी मजबूत होकर 346 रुपये पर पहुंच गया. जबकि मंगलवार को यह 314 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.
- 14:36 (IST) 23 Feb 2022बैंक शेयरों में खरीदारी
बैंक शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर बैंक इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. KOTAKBANK में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी है. BANDHANBNK, INDUSINDBK और RBLBANK में भी 1 फीसदी से ज्यादा तेजी है.
- 14:36 (IST) 23 Feb 2022बाजार में बढ़त कायम
बाजार में बढ़त कायम है. सेंसेक्स 150 अंक मजबूत दिख रहा है. जबकि निफ्टी भी 17100 के पार बना हुआ है. सेंसेक्स 30 के 20 शेयर हरे निशान में हैं. Kotak Bank और Titan टॉप गेनर्स में शामिल हैं. जबकि NTPC और LT टॉप लूजर्स में शामिल हैं.
- 11:21 (IST) 23 Feb 2022Crude 100 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड 100 डॉलर के करीब पहुंच गया है. आज यह 1.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 99.50 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. क्रूड कल 96.84 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था.
- 11:01 (IST) 23 Feb 2022Infosys पर ब्रोकरेज हाउस
आईटी कंपनी INFOSYS पर ब्रोकरेज हाउस UBS ने न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट 1820 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की डिमांड मजबूत है. हालांकि Q3 के मुकाबले Q4 में नरमी से सरप्राइज संभव है.कम यूटिलाइजेशन, अधिक आर्ट्रिशन के चलते मार्जिन पर असर आ सकता है.
- 11:01 (IST) 23 Feb 2022बंधन बैंक पर ब्रोकरेज
ब्रोकरेज हाउस क्रेडिट सूईस ने बंधन बैंक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 360 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज के अनुसार MFI में रिकवरी जारी है और ग्रोथ का ट्रेंड नजर आ रहा है. FY23 में RoE सुधरकर 25 फीसदी रहने का अनुमान है.
- 09:30 (IST) 23 Feb 2022FSN E-Commerce Ventures (Nykaa) में तेजी
Nykaa के शेयरों में आज जोरदार तेजी है. कंपनी का शेयर 4 फीसदी के करीब मजबूत होकर 1390 के स्तर पर पहुंच गया. कंपनी ने फ्रेंच ब्यूटी कंपनी L'Oreal के साथ लंबे समय से चली आ रही कानूनी लड़ाई को सुलझा लिया है. कंपनी ने L'Oreal S.A. के साथ लंबे समय से चल रहे मुकदमे का निपटारा किया है.
- 09:28 (IST) 23 Feb 2022Dilip Buildcon में तेजी
आज Dilip Buildcon के शेयरों में अच्छी तेजी है. कंपनी का शेयर 4 फीसदी मजबूत होकर 285 रुपये के भाव पर पहुंच गया. कंपनी को 2022 का पहला बड़ा ऑर्डर 1141 करोड़ रुपये का मिला है. कंपनी ने जानकारी दी है कि उसने रायपुर को विशाखापत्तनम से जोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ में एक प्रोजेक्ट हासिल किया है.
- 08:16 (IST) 23 Feb 2022क्रूड 97 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में हल्की गिरावट है, लेकिन यह 97 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. क्रूड का भाव करीब 8 साल में सबसे ज्यादा है. रूस और यूक्रेन के बीच संकट बढ़ने में क्रूड 100 डॉलर के पार जाने की बात कही जा रही है. इसमें 1 साल में 62 फीसदी और इस साल अबतक 20 फीसदी तेजी आई है.
- 08:13 (IST) 23 Feb 2022NSE पर F&O के तहत बैन
NSE पर F&O के तहत आज 3 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेीग. जिन शेयरों में आज ट्रेडिंग नहीं होगी, उनमें Escorts, Indiabulls Housing Finance और Punjab National Bank शामिल हैं. जब किसी शेयर की सिक्योरिटी उसके मार्केट वाइड पोजिशन के 95 फीसदी को क्रॉस कर जाती है तो वह F&O के तहत बैन में आता है.
- 08:11 (IST) 23 Feb 2022FII और DII डाटा
मंगलवार यानी 22 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) बाजार से 3,245.52 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 4,108.58 करोउ़ का निवेश किया.
- 08:09 (IST) 23 Feb 2022एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. Nifty मजबूत नजर आ रहा है, लेकिन स्ट्रेट टाइम्स में बिकवाली है. हैंगसेंग, ताइवान वेटेड, कोस्पी और शंघाई कंपोजिट हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. यूएस ने जहां यूक्रेन के 2 इलाकों को अलग देश की मान्यता दे दी है, वहीं अमेरिका सहित कई देशों ने रूस पर आर्थिक पाबंदी लगाई है. विशेषज्ञ रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की आशंका से भी इनकार नहीं कर रहे हैं.
- 08:08 (IST) 23 Feb 2022अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट
मंगलवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट पर बंद हुए. मंगलवार को Dow Jones में 483 अंकों की गिरावट रही और यह 33,596.61 के स्तर पर बंद हुआ. इंडेक्स में लगातार चौथे दिन कमजोरी आई. S&P 500 इंडेक्स में 1 फीसदी गिरावट रही और यह 4,304.76 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नैस्डेक भी 1.2 फीसदी कमजोर होकर 13,381.52 के स्तर पर बंद हुआ. यूएस प्रेसिडेंट जे बिडेन ने रशियन बैंक VEB और इसके मिलिटरी बैंक पर बैन लगा दिया है. वहीं उन्होंने आगे भी कुछ पाबंदियां लगाने की बात कही है.
- 08:07 (IST) 23 Feb 2022मंगलवार को बाजार की चाल
मंगलवार को शेयर बाजार में बिकवाली रही. सेंसेक्स में 383 अंकों की गिरावट रही और यह 57,300.68 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 114 अंक टूटकर 17092 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ, जबकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में भी गिरावट रही. मेटल इंडेक्स में करीब 1 फीसदी गिरावट रही. रियल्टी इंडेक्स करीब 3 फीसदी कमजोर हुआ. सेंसेक्स 30 के 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए. टॉप लूजर्स में TCS, TATA STEEL, SBI DRREDDY, ITC, HCLTECH और BHARTIARTL शामिल रहे.