scorecardresearch

Stock Market Closing: रूसी हमले से बाजार क्रैश, निवेशकों के 13 लाख करोड़ साफ, सेंसेक्स 2702 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 16250 से नीचे

सेंसेक्स में फिलहाल 2702 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 54,530 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 815 अंक टूटकर 16248 के स्तर पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में फिलहाल 2702 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 54,530 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 815 अंक टूटकर 16248 के स्तर पर बंद हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market Closing: रूसी हमले से बाजार क्रैश, निवेशकों के 13 लाख करोड़ साफ, सेंसेक्स 2702 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 16250 से नीचे

ग्लोबल बिकवाली के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है. (image: reuters)

Stock Market Update Today: रूस द्वारा यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई से दुनियाभर के बाजार दहल गए हैं. ग्लोबल बिकवाली के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स 2700 अंक टूट गया है. जबकि निफ्टी 16250 के नीचे आ गया है. सेंसेक्स में फिलहाल 2702 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 54,530 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 815 अंक टूटकर 16248 के स्तर पर बंद हुआ है. बाजार में चौतरफा बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के सभी 30 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1 दिन में 13.5 लाख करोड़ घट गया है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में करीब 5 फीसदी और 5 फीसदी की गिरावट है. आईटी और आटो इंडेक्स 4.5 फीसदी और 6 फीसदी से ज्यादा टूट गए हैं. मेटल इंडेक्स में 5 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 7 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स में भी गिरावट रही है. INDUSINDBK, M&M, BAJFINANCE, AXISBANK, TECHM और MARUTI आज के टॉप लूजर्स रहे हैं.


  • 14:43 (IST) 24 Feb 2022
    Mahindra CIE में गिरावट

    ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Mahindra CIE Automotive के शेयरों में आज 6 फीसदी से ज्यादा गिरावट है और यह 180 रुपये के भाव पर आ गया है. बुधवार को शेयर 193 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर में अपने 1 साल के हाई से करीब 42 फीसदी सस्ता हो चुका है.


  • 13:31 (IST) 24 Feb 2022
    हैवीवेट शेयरों में जमकर बिकवाली

    आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिल रही है. टॉप लूजर्स में

    INDUSINDBK, M&M, ASIANPAINT, TECHM, BAJFINANCE और MARUTI शामिल हैं.


  • 13:29 (IST) 24 Feb 2022
    बाजार में बढ़ी गिरावट

    शेयर बाजार में गिरावट बढ़ी है. सेंसेक्स कररब 1900 अंक कमजोर हुआ है और 55327 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 580 अंक टूटकर 16483 के स्तर पर है. सेंसेक्स 30 के सभी 30 शेयर लाल निशान में हें. जबकि बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ घट गया है.


  • 11:21 (IST) 24 Feb 2022
    Gold की बढ़ी चमक

    रूस द्वारा यूक्रेन के खिलाफ एलान ए जंग से सोने की चमक बढ़ी है. जियो पॉलिटिकल रिस्क बढ़ने से MCX पर सोना 2.15 फीसदी मजबूत होकर 51750 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया है. आज के कारोबार में सोने में करीब 1300 रुपये की तेजी आई है.


  • 10:40 (IST) 24 Feb 2022
    क्रूड और होगा महंगा

    IIFL सिक्योरिटीज के VP (रिसर्च) अनुज गुप्ता का कहना है कि क्रूड ने 8 साल बाद 100 डॉलर प्रति बैरल का लेवल तोड़ दिया है. यह वार आगे खिंचा तो तेल की सप्लाई पर असर होगा और क्रूड शॉर्ठग्शॉ टर्म में 105 डॉलर प्रति बैरल का लेवल टच कर सकता है. उनका कहना है कि अभी भी सप्लाई में डिस्टर्बेंस है, आगे यह दिक्कत और बढ़ सकती है. mcx पर कच्चा तेल 7500 से 7800 का लेवल टच कर सकता है.


  • 10:39 (IST) 24 Feb 2022
    जियोपॉलिटिकल रिस्क बढ़ने का असर

    Gold +2.15%

    Silver +2.00%

    USDINR +0.59%

    Crude +5.12%

    Natural gas +6.25%

    Nickel +2.01%

    Aluminium +2.00%


  • 09:54 (IST) 24 Feb 2022
    Piramal Enterprises NCD

    Piramal Enterprises ने कहा कि 28 फरवरी को निदेशक मंडल की समिति NCDs के जरिए 100 करोड़ रुपये तक के फंड रेजिंग पर विचार करेगी, जिसमें 400 करोड़ रुपये तक के ओवरसब्सक्रिप्शन का भी विकल्प होगा. इसके साथ, निजी प्लेसमेंट के आधार पर NCD के माध्यम से कुल 500 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे.


  • 09:53 (IST) 24 Feb 2022
    Sanofi India Dividend

    दिसंबर 2021 को खत्म हुए साल के लिए प्रति इक्विटी शेयर 181 रुपये के फाइनल डिविडेंड को बोर्ड आफ डायरेक्टर्स द्वारा अप्रूव किया गया है. इसके अलावा, कंपनी ने साल के लिए प्रति शेयर 309 रुपये का स्पेशल डिविडेंड भी घोषित किया है. दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी का मुनाफा 26.5 फीसदी सालाना बढ़कर 90.4 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि रेवेन्यू में 4.5 फीसदी गिरावट रही.


  • 09:53 (IST) 24 Feb 2022
    Wipro

    Wipro ने कहा कि कंपनी o9 Solutions के ग्लोबल पार्टनरशिप नेटवर्क में शामिल हो गई है. यह साझेदारी कंपनियों को कॉम्पलेक्स सप्लाई चेन को तेजी से बदलने में मदद करेगी. वहीं उनकी इंटीग्रेटेड प्लानिंग और आपरेशन मैनेजमेंट कैपेबिलिटी को डिजिटाइज करके लंबे समय से चली आ रही सप्लाई चेन सॉल्यूशंस की अक्षमताओं को समाप्त करेगी. o9 Solutions ट्रांसफार्मिंग प्लानिंग और निर्णय लेने में परिवर्तन के लिए एक अग्रणी उद्यम AI सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म प्रदान करता है.


  • 09:50 (IST) 24 Feb 2022
    बैंक शेयरों में भारी गिरावट

    आज के कारोबार में बैंक शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी पर इंडेक्स 4 फीसदी के करीब या 1,464.90 अंक टूट गया है. HDFCBANK, AXISBANK, KOTAKBANK, ICICIBANK और SBI में 3.5 से 4.5 फीसदी गिरावट है. इंडेक्स पर सभी बैंक स्टॉक लाल निशान में हैं.


  • 09:45 (IST) 24 Feb 2022
    बाजार में चौतरफा बिकवाली

    निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में करीब 3 फीसदी और 2.5 फीसदी की गिरावट है. आईटी और आटो इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा टूटा है. मेटल इंडेक्स में 3 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 4 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है.


  • 09:40 (IST) 24 Feb 2022
    क्रूड 100 डॉलर के पार

    रूस और यूक्रेन संकट के बीच ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेली जारी है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 100 डॉलर के पार निकल गया है. यह 8 साल का हाई है. एक साल में क्रूड में करीब 65 फीसदी और इस साल 22 फीसदी की तेजी आई है.


  • 09:39 (IST) 24 Feb 2022
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE पर F&O के तहत आज यानी 24 फरवरी को 3 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. आज जिन शेयरों में ट्रेडिंग नहीं होगी, उनमें Indiabulls Housing Finance, Vodafone Idea और Punjab National Bank शामिल हैं.


  • 09:31 (IST) 24 Feb 2022
    FII और DII डाटा

    बुधवार यानी 23 फरवरी को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 3417.16 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 3024.37 करोउ़ का निवेश किया.


  • 08:40 (IST) 24 Feb 2022
    एशियाई बाजारों में कमजोरी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. निक्केई 225 में करीब 1 फीसदी कमजोरी है. वहीं स्ट्रेट टाइम्स और हैंगसेंग 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं. ताइवान वेटेड, कोस्पी और शंघाई कंपोजिट में भी 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट दिख रही है.


  • 08:39 (IST) 24 Feb 2022
    अमेरिकी बाजारों में रही बिकवाली

    बुधवार को अमेरिकी बाजार भी भारी गिरावट पर बंद हुए थे. यूक्रेन ने रूस से बढ़ रहे खतरों को देखते हुए राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है. बुधवार को Dow Jones में 465 अंकों की गिरावट रही और यह 33,131.76 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं S&P 500 इंडेक्स में 1.8 फीसदी गिरावट रही और यह 4,225.50 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 2.6 फीसदी कमजोरी रही और यह 13,037.49 के स्तर पर बंद हुआ. Dow Jones और Nasdaq में लगातार पांचवें दिन गिरावट रही, जबकि S&P 500 लगातार चोथे दिन कमजोर होकर बंद हुआ.


  • 08:39 (IST) 24 Feb 2022
    बुधवार को कैसी रही बाजार की चाल

    बुधवार को शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. कारोबार में पूरे दिन मजबूती के साथ ट्रेड हुआ, लेकिन अंतिम मिनटों में बाजार ने पूरी बढ़त गंवा दी. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए. सेंसेक्स में 69 अंकों की गिरावट रही और यह 57,232 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 29 अंकों की कमजोरी के साथ 17063 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 30 के 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए. लूजर्स में NTPC, LT, ICICIBANK, HDFCBANK, RIL और TCS शामिल रहे.


Advertisment
Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Stock Market Investment