scorecardresearch

Stock Market Closing: PSU बैंक शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्स 149 अंक टूटा, निफ्टी 17207 पर बंद, TCS 2% कमजोर

सेंसेक्स में 149 अंकों की कमजोरी रही है और यह 57,683.59 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 70 अंक टूटकर 17207 के स्तर पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं.

सेंसेक्स में 149 अंकों की कमजोरी रही है और यह 57,683.59 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 70 अंक टूटकर 17207 के स्तर पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market Closing: PSU बैंक शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्स 149 अंक टूटा, निफ्टी 17207 पर बंद, TCS 2% कमजोर

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. कारोबार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई, बीच में अच्छी रिकवरी आई, लेकिन अंत में फिर बाजार लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट रही है. सेंसेक्स 150 अंकों के करीब टूटा है, जबकि निफ्टी 17200 के करीब बंद हुआ. आज के कारोबार में निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 2 फीसदी टूट गया है. पीएसयू बैंक, फार्मा और रियल्टी शेयरों में भी बिकवाली रही. निफ्टी पर तीनों इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए. आटो इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा गिरावट रही. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स निफ्टी पर हरे निशान में बंद हुए. आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 149 अंकों की कमजोरी रही है और यह 57,683.59 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 70 अंक टूटकर 17207 के स्तर पर बंद हुआ है. लार्जकैप शेयरों में कमजोरी रही है. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में SUNPHARMA, TCS, ITC, LT, TECHM, TITAN और RELIANCE जैसे स्टॉक शामिल हैं.


  • 14:05 (IST) 21 Feb 2022
    बैंक शेयरों में लौटी खरीदारी

    आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में रिकवरी आ गई है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स आधे फीसदी के करीब मजबूत दिख रहे हैं. आईटी शेयरों में भी खरीदारी है. हालांकि मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में बिकवाली है.


  • 13:45 (IST) 21 Feb 2022
    बाजार में तेज रिकवरी

    घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव बना हुआ है. कारोबार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई, लेकिन बाद में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. सेंसेक्स निचले स्तरों से 800 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है. इंट्राडे में सेंसेक्स 57167 के स्तर तक कमजोर हुआ था. जबकि निफ्टी 17300 के पार निकल गया है.


  • 13:30 (IST) 21 Feb 2022
    Paytm पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने शेयर को पहली बार कवर करते हुए इसमें खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में खरीदारी के साथ 1352 रुपये का टारगेट दिया है, जो रिकॉर्ड लो 816 रुपये से करीब 66 फीसदी ज्यादा है.


  • 13:30 (IST) 21 Feb 2022
    रिकॉर्ड लो पर Paytm का स्टॉक

    Paytm (One 97 Communications) के शेयर में गिरावट का सिलसिला नहीं थम रहा है. आज कंपनी का शेयर अपने नए रिकॉर्ड लो 816 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. शुक्रवार को शेयर 833 रुपये पर बंद हुआ था. यह शेयर इश्यू प्राइस से 62 फीसदी और लिस्टिंग प्राइस से भी 47 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.


  • 08:51 (IST) 21 Feb 2022
    InterGlobe Aviation

    राकेश गंगवाल ने 5 साल में हिस्सेदारी घटाने के लिए इंडिगो बोर्ड छोड़ दिया है. इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल ने कंपनी के गैर-कार्यकारी, गैर-स्वतंत्र निदेशक के रूप में तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है और कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 5 साल में कम कर देंगे.


  • 08:51 (IST) 21 Feb 2022
    Power Finance Corporation

    भारतीय जीवन बीमा निगम ने ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन में 2.02 फीसदी हिस्सेदारी बेची ​है. इसके बाद भारतीय जीवन बीमा निगम में कंपनी की हिस्सेदारी 7.09 फीसदी से घटकर 5.06 फीसदी रह गई है.


  • 08:14 (IST) 21 Feb 2022
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE पर F&O के तहत आज 3 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. जिन शेयरों में आज ट्रेडिंग नहीं होगी, उनमें Escorts, Indiabulls Housing Finance और Punjab National Bank शामिल हैं.


  • 08:13 (IST) 21 Feb 2022
    FII और DII डाटा

    शुक्रवार यानी 18 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 2529.96 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 1929.08 करोड़ रुपये बाजार में निवेश किए.


  • 08:11 (IST) 21 Feb 2022
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज यानी 21 फरवरी के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.65 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. निक्केई 225 भी आधे फीसदी से ज्यादा टूटा है. स्ट्रेट टाइम्स और हैंगसेंग में भी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड, कोस्पी और शंघाई कंपोजिट भी लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. रूस और यूक्रेन के बीच तनाव और इसमें अमेरिका की एंट्री के चलते दुनियाभर के बाजार सेंटीमेंट कमजोर नजर आ रहे हैं.


  • 08:10 (IST) 21 Feb 2022
    अमेरिकी बाजारों से कमजोर संकेत

    शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए थे. शु​क्रवार को Dow Jones में 233 अंकों की गिरावट रही और यह 34,079 के स्तर पर बंद हुआ. NASDAQ में 169 अंकों की कमजोरी रही और यह 13,548.07 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 में 31 अंकों की कमजोरी रही. अमेरिका द्वारा बार बार यह कहा जा रहा है कि रूस अभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है. इससे जियोपॉलिटिकल टेंशन बरकरार है. वहीं बॉन्ड यील्ड 2 फीसदी के आस पास बनी हुई है.


  • 08:09 (IST) 21 Feb 2022
    शुक्रवार को कैसी रही बाजार की चाल

    शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला. बाजार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई थी, बीच में बाजार ने बढ़त दिखाई लेकिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 59 अंक कमजोर होकर 57,832.97 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 28 अंक टूटकर 17276 के स्तर पर बंद हुआ. लार्जकैप शेयरों में कमजोरी रही और सेंसेक्स 30 के 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए. टॉप लूजर्स में ULTRACEMCO, M&M, INFY, BAJFINANCE, RELIANCE और NESTLEIND शामिल रहे.


Advertisment
Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Dow Jones Industrial