/financial-express-hindi/media/post_banners/O8r6xET2yjRo3VlxKFSu.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में खुलने के बाद कारोबार के अंत में जोरदार तेजी पर बंद हुए. सेंसेक्स करीब 250 अंकों की तेजी रही है. जबकि निफ्टी 20050 के पार निकल गया है. आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. निफ्टी पर ऑटो और आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 246 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 67467 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 77 अंक बढ़कर 20070 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में भी मिला जुला रुख है. सेंसेक्स 30 के 20 शेयर हरे निशान में तो 10 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में BHARTIARTL, TITAN, INDUSINDBK, AXISBANK, SBI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में M&M, LT, JSWSTEEL, INFY, TCS शामिल हैं.
- 14:29 (IST) 13 Sep 2023कॉफी डे ग्लोबल का इंडसइंड बैंक से समझौता
कॉफी डे ग्लोबल लिमिटेड (सीडीजीएल) और उसके वित्तीय ऋणदाता इंडसइंड बैंक के बीच समझौता हो गया है. इस समझौता के बाद राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने कंपनी के खिलाफ दिवाला आदेश को रद्द कर दिया है. यह कंपनी कॉफी श्रृंखला कैफे कॉफी डे का परिचालन करती है.
- 12:39 (IST) 13 Sep 2023पुतिन ने मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ को सराहा
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल की सराहना करते हुए कहा है कि घरेलू उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए हमारा देश भारत जैसे अपने भागीदारों की सफलता का अनुकरण कर सकता है. पुतिन ने कहा कि भारत-पश्चिम एशिया-यूरोपीय आर्थिक गलियारा (आईएमईसी) किसी भी तरीके से रूस को प्रभावित नहीं करेगा. इससे रूस को लाभ ही होगा.
- 12:37 (IST) 13 Sep 2023RR Kabel IPO Open
केबल बनाने वाली कंपनी आरआर काबेल लिमिटेड का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए आज 13 सितंबर को खुल गया है और यह 15 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. आरआर केबल लिमिटेड ने आईपीओ के तहत प्राइस बैंड 983-1035 रुपये तय किया है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 14 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं. कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 1964.01 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी 180 करोड़ रुपये के 1739,130 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी, जबकि 1784.01 करोड़ रुपये के 17,236,808 शेयर कंपनी के प्रमोटर ऑफर फॉर सेल ओएफएस के जरिए बेचेंगे.
- 11:06 (IST) 13 Sep 2023IRCTC News
IRCTC ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, दिल्ली में अपने आगामी कार्यालय स्थान के लिए आंतरिक कार्यों की योजना, डिजाइन और निष्पादन के लिए एनबीसीसी सर्विसेज (एनबीसीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. ऑर्डर की अस्थायी लागत 31.40 करोड़ रुपये है.
- 11:06 (IST) 13 Sep 2023Wipro News
विप्रो होल्डिंग्स (यूके) ने विप्रो 4सी एनवी में 100 फीसदी शेयरधारिता 12 सितंबर से विप्रो आईटी सर्विसेज यूके सोसाइटीज को हस्तांतरित कर दी है. विप्रो होल्डिंग्स (यूके) और विप्रो आईटी सर्विसेज यूके सोसाइटीज कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां हैं, जबकि विप्रो 4सी एनवी स्टेप-डाउन सहायक कंपनी है. समग्र समूह संरचना का युक्तिकरण और सरलीकरण हिस्सेदारी हस्तांतरण के पीछे का उद्देश्य है.
- 11:06 (IST) 13 Sep 2023M&M, Tata Motors News
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा था कि वह वायु प्रदूषण कम करने के लिए डीजल वाहनों और जेनसेट पर ‘प्रदूषण कर’ के रूप में 10 फीसदी अतिरिक्त जीएसटी लगाने का अनुरोध करेंगे. जिसके बाद ऑटो शेयरों में भारी गिरावट रही. डीजल इंजन वाली गाडि़यां बनाने में सबसे अधिक भागीदारी जिन कंपनियों की है, उनमें M&M, Tata Motors शामिल हैं. आज भी इन शरेयरों पर नजरें रहेंगी. गडकरी ने कहा था कि मैं आज शाम वित्त मंत्री को एक पत्र सौंपने जा रहा हूं जिसमें डीजल से चलने वाले वाहनों पर 10 फीसदी अतिरिक्त जीएसटी लगाए जाने की बात कही गई है.
- 11:05 (IST) 13 Sep 2023Coal India News
सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने पर्यावरण-अनुकूल कोयला परिवहन को बढ़ावा देने के लिए अगले कुछ साल में 61 संपर्क परियोजनाओं (एफएमसी) पर 24,750 करोड़ रुपये पूंजी निवेश की प्रतिबद्धता जताई है. दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया ने बयान में कहा कि खदानों से निकलने वाले कोयले को नजदीकी परिवहन केंद्र तक पहुंचाने से संबंधित ये परियोजनाएं 3 चरणों में स्थापित की जाएंगी. एफएमसी परियोजनाएं पूरी होने पर इनकी कुल वहन क्षमता 76.35 करोड़ टन की होगी.
- 11:05 (IST) 13 Sep 2023NTPC News
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 2908.99 करोड़ रुपये के इंटरिम डिविडेंड के भुगतान की घोषणा की है. कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह 2908.99 करोड़ रुपये का डिविडेंड पेमेंट एनटीपीसी लिमिटेड की पेड इक्विटी शेयर कैपिटल का 30 फीसदी है. बयान के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वितरित कुल डिविडेंड 7030.08 करोड़ रुपये है, जो शुद्ध लाभ का 41 फीसदी है. इसमें कहा गया है कि यह लगातार 30वां साल है जब कंपनी ने डिविडेंड दिया है.
- 09:13 (IST) 13 Sep 2023NSE पर F&O के तहत बैन
NSE ने 13 सितंबर को F&O के तहत अपने बैन लिस्ट में IEX और NALCO को जोड़ा है, जबकि BHEL, Chambal Fertilisers and Chemicals, Delta Corp, Hindustan Copper, Indiabulls Housing Finance, India Cements, Manappuram Finance और SAIL को लिस्ट में बरकरार रखा है. वहीं Punjab National Bank को बाहर किया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल हैं जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर गए हैं.
- 09:11 (IST) 13 Sep 2023FIIs और DIIs डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डाटा के अनुसार 12 सितंबर को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. FII ने 12 सितंबर को 1047.19 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने मंगलवार को 259.48 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:09 (IST) 13 Sep 2023क्रूड ऑयल 92 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड में तेजी बनी हुई है. सऊदी अरब और रूस की ओर से प्रोडक्शन कट जारी रहने से बाजार में सप्लाई को लेकर कंसर्न बना हुआ है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड करीब 1.8 फीसदी बढ़कर 92.28 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. वहीं अमेरिकी क्रूड यानी WTI भी 2.2 फीसदी बढ़कर 89.20 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है.
- 09:08 (IST) 13 Sep 2023एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. GIFT NIFTY में 0.09 फीसदी और निक्केई 225 में 0.31 फीसदी कमजोरी दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.17 फीसदी और हैंगसेंग में 0.13 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 0.05 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी में 0.15 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.60 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.
- 09:08 (IST) 13 Sep 2023अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. मंगलवार को Dow Jones में 44 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 34,601.92 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 26 अंकों की कमजोरी दिखी और यह 4,461.90 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 144 अंकों की गिरावट रही और यह 13,773.62 के लेवल पर बंद हुआ.