/financial-express-hindi/media/media_files/TnpT6iz6IqWuGj4YyMk5.jpg)
Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुए. (File Photo : Reuters)
Sensex Today | Stock Market LIVE Updates: शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार (Share market) पर बिकवाली का दबाव दिखाई दिया और बाजार के दोनों प्रमुख बेंचमार्क सेंसेक्स (Bse Sensex) और निफ्टी (Nse Nifty) भारी गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 793.25 अंक यानी 1.06% की गिरावट के साथ 74,244.90 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 1.03% या 234.40 अंकों की गिरावट के साथ 22,519.40 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में 27 और निफ्टी के 50 में 45 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी पर सिर्फ DIVISLAB, BAJAJ-AUTO, TATAMOTORS, TCS और NESTLEIND में बढ़त रही. सेंसेक्स में भी सिर्फ TATAMOTORS, TCS और NESTLEIND बढ़कर बंद हुए.
इस बीच, भारती हेक्साकॉम के शेयर ने आज अपने आईपीओ प्राइस के मुकाबले 32 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग करने के बाद तेजी का सिलसिला जारी रखा है. वहीं, वोडाफोन आइडिया ने 18 हजार करोड़ रुपये का एफपीओ लाने का एलान किया है, जिसके लिए फ्लोर प्राइस भी तय कर दी गई है. बाजार के इस रुझान में वैश्विक बाजार के कमजोर संकेतों का सर भी दिखाई दे रहा है. चौथी तिमाही के अर्निंग्स सीजन के शुरुआती दौर में आज टीसीएस के मार्च तिमाही के नतीजे भी आज ही आने वाले हैं. इससे पहले टीसीएस के शेयरों में शुक्रवार को मामूली बढ़त देखने को मिली.
- Apr 12, 2024 15:54 IST
Sensex Update: शुक्रवार को 1.06% नीचे बंद हुआ सेंसेक्स
बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स भी शुक्रवार को गिरावट के साथ ही बंद हुआ. सुबह कारोबार शुरू होने पर यह 74,889.64 पर खुला और दिन के कारोबार में अधिकतम 74,951.88 और न्यूनतम 74,189.31 तक गया. आखिरकार सेंसेक्स कारोबारी दिवस की समाप्ति तक 793.25 अंक यानी 1.06% की गिरावट के साथ 74,244.90 पर बंद हुआ. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 75,038.15 पर बंद हुआ था.
- Apr 12, 2024 15:49 IST
Nifty 50 Update: दिन भर गिरावट के बाद 1.03% नीचे बंद हुआ निफ्टी
एनएसई निफ्टी 50 आज दिन भर दबाव में कारोबार करने के बाद 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ. शुक्रवार की सुबह 22,677.40 पर खुलने के बाद निफ्टी ने दिन के कारोबार में अधिकतम 22,726.45 अंक और न्यूनतम 22,503.75 अंक का स्तर भी देखा. दिन खत्म होने पर यह आखिरकार 234.40 अंक यानी 1.03% गिरकर 22,519.40 बंद हुआ.
- Apr 12, 2024 14:52 IST
Sensex, Nfty LIVE Update: चौतरफा बिकवाली के दबाव में टूटे सेंसेक्स और निफ्टी
भारतीय शेयर बाजार में नजर आ रही चौतरफा बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स और निफ्टी में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. मौजूदा स्थिति ये है कि सेंसेक्स (S&P BSE SENSEX) करीब 790 अंक यानी 1.05 % गिरकर 74,248 पर आ गया है. वहीं, एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty 50) 218 अंक यानी 0.96% गिरकर 22,534.95 पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी के 50 में से 42 शेयर लाल निशान में हैं, जबकि सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
- Apr 12, 2024 14:03 IST
Stock Market LIVE Updates: Sensex के सबसे ज्यादा गिरने वाले 5 शेयर
BSE Sensex Top Losers: बीएसई सेंसेक्स की 30 कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट वाले 5 शेयर हैं:
SUNPHARMA (1541.50, -3.90 %)
MARUTI (12389.35, -2.27 %)
TITAN (3638.00, -1.91 %)
POWERGRID (277.05, -1.91 %)
JSWSTEEL (870.00, -1.56 %)
ITC (431.55 -1.22 %)
- Apr 12, 2024 13:59 IST
Stock Market LIVE Updates: सेंसेक्स की सिर्फ इन 3 कंपनियों में दिख रही है बढ़त
बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से सिर्फ इन 3 के शेयरों में फिलहाल तेजी दिख रही है:
TATAMOTORS (1021.10, +0.78 %)
NESTLEIND (2540.50, +0.55 %)
INDUSINDBK (1554.90, +0.14 %)
- Apr 12, 2024 13:56 IST
Stock Market LIVE Updates: सेंसेक्स के 30 में 26 शेयरों में गिरावट
बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 26 के शेयरों में फिलहाल गिरावट का रुझान दिखाई दे रहा है. सिर्फ 4 शेयर ही हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.
- Apr 12, 2024 13:54 IST
Stock Market LIVE Updates: निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में गिरावट
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का आलम ये है कि अभी निफ्टी 50 में शामिल 50 में से 41 कंपनियों के शेयर लाल निशान में चल रहे हैं. वहीं, सिर्फ 9 शेयर ऐसे हैं, जो बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
- Apr 12, 2024 13:51 IST
Stock Market LIVE Updates: बाजार में बिकवाली का दवाब, सेंसेक्स और निफ्टी में तेज गिरावट
Stock Market LIVE Updates: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का भारी दवाब दिखाई दे रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेज गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स जहां करीब 649 अंकों की गिरावट के साथ 74,389 पर ट्रेड कर रहा है, वहीं एनएसई का निफ्टी 178 अंक गिरकर 22,576 पर आ गया है.
- Apr 12, 2024 11:57 IST
Stock Market LIVE Updates: तेजी के साथ बंद हुआ टोक्यो शेयर बाजार
अमेरिकी टेक शेयरों में तेजी के चलते टोक्यो के शेयर शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि येन डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ. बेंचमार्क Nikkei 225 इंडेक्स 0.21 फीसदी यानी 80.92 अंकों की तेजी के साथ 39,523.55 पर पहुंच गया, जबकि ब्रॉडर मार्केट का रुझान बताने वाला Topix इंडेक्स 0.46 फीसदी यानी 12.68 अंकों की तेजी के साथ 2,759.64 पर पहुंच गया.
- Apr 12, 2024 11:08 IST
Stock Market LIVE Updates : वोडाफोन आइडिया लाएगी 18,000 करोड़ का FPO
कैश के संकट से जूझ रही टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने 18,000 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लाने का एलान किया है. कंपनी के बोर्ड ने शुक्रवार को इस पब्लिक ऑफर के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. कंपनी ने बताया है कि यह फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर गुरुवार 18 अप्रैल को खुलकर सोमवार 22 अप्रैल को बंद होगा. एंकर इन्वेस्टर्स के लिए बिडिंग 16 अप्रैल को खुलेगी.
- Apr 12, 2024 11:01 IST
Stock Market LIVE Updates : भारती हेक्साकॉम के शेयर इश्यू प्राइस से 32% प्रीमियम पर लिस्ट
भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom) के शेयर शुक्रवार को 32.45% के प्रीमियम पर लिस्ट हुए. कंपनी के शेयर ने बीएसई पर 755.2 रुपये और एनएसई पर 755 रुपये पर कारोबार शुरू किया, जबकि इश्यू में ऑफर प्राइस 570 रुपये था.
- Apr 12, 2024 10:55 IST
Stock Market LIVE Updates : मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर में करीब 8% की तेजी
मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर के शेयरों में करीब 8% की तेजी देखने को मिल रही है. दरअसल कंपनी ने कहा है कि उसे मार्च तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 10 फीसदी की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज करने की उम्मीद है. इसी के बाद से कंपनी के नतीजों में यह तेजी नजर आ रही है.
- Apr 12, 2024 10:52 IST
Stock Market LIVE Updates : बेहतर नतीजों की उम्मीद में TCS के शेयरों में खरीदारी
आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) शुक्रवार को मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के लिए अपने नतीजे जारी करेगी. पिछली तीन तिमाहियों में तुलनात्मक रूप से मुश्किल दौर के बाद अंतिम तिमाही में कंपनी के परिणाम थोड़ा बेहतर होने की उम्मीद की जा रही है. यही वजह है कि शुक्रवार को टीसीएस के शेयरों में तेजी का रुझान है.
- Apr 12, 2024 10:49 IST
Stock Market LIVE Updates : शुरुआती कारोबार में CAMS के शेयरों में 5% की छलांग
कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS) के शेयरों ने शुरुआती कारोबार में 5% से अधिक की छलांग लगाई. कंपनी के शेयरों में यह तेजी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम करने के लिए अधिकृत किए जाने के बाद देखने को मिल रही है.